भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में स्थित आधुनिक शहर कोलकाता, हर बार अपने पर्यटकों को लुभाता है। इसके आधुनिक स्वरूप का विकास अंग्रेजो एवं फ्रांस के उपनिवेशवाद के इतिहास से जुड़ा है। शहर को जहाँ भारत के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों के प्रारम्भिक केन्द्र बिन्दु के रूप में पहचान मिली है, वहीं दूसरी ओर इसे भारत में साम्यवाद आंदोलन के गढ़ के रूप में भी मान्यता प्राप्त है.
Amazing West Bengal Facts in Hindi
#1. 13वि शताब्दी में West Bengal पर इस्लामी शासक राज्य करते थे.
#2. 16वि सताब्दी में मुग़ल शासन काल के दौरान बंगाल एक समृद्ध व्यापर केंद्र के तौर पर विकसित हुआ.
#3. आने वाले दौर में वहां यूरोपीय व्यापारिओं का आगमन हुआ.
#4. 18वि सदी में “ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी” नें इस जगह पर अपना सम्पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था.
.
#5. देश जब अंग्रेजों से आज़ाद हुआ तब पूर्व बंगाल (मुस्लिम प्रधान) और पश्चिम बंगाल (हिन्दू प्रधान) विभाजन हुआ.
#6. आने वाले समय में पूर्व बंगाल (मुस्लिम प्रधान) बांग्लादेश Country बना और West Bengal भारत का अटूट अंग बना.
#7. राज्य की आय का एक बड़ा हिस्सा कृषि उत्पादन से आता है.
#8. राज्य के 65 % हिस्से में धान की खेती होती है.
#9. क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटा राज्य होने के बावजूद देश की कुल खपत का 14 % चावल इसी राज्य से आता है.
#10. राज्य की दूसरी प्रमुख फ़सल जुट है राज्य के दक्षिणी विस्तार में गेंहू और आलू की खेती अधिक होती है.
#11. दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी उत्तम चाय के लिए प्रसिद्ध है.
#12. राज्य में सेब, संतरा, अनानास, अदरक और इलाइची भी खूब उगते हैं.
#13. पश्चिम बंगाल मध्य भाग और और दक्षिणी विभाग में केले, आम और तरबूज बढ़िया उगते हैं.
#14. राज्य में मैगेनिज़, लोहा, पेट्रोल, कोयला और अभ्रक जैस कीमती खनिज तत्व मिल आते हैं.
#15. राज्य भारत का मुख्य आर्थिक केंद्र होने के बावजूद तहां शिक्षा और रोज़गार एक बड़ी समस्या है.
#16. इस राज्य में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है.
#17. इसके अलावा यहाँ के लोग फूटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल-कूद में भी ख़ास रूचि रखते हैं.
#18. नक्सलवाद शब्द का जन्म यही से हुआ है बंगाली भाषा मीठी भाषा मानी जाती है.
#19. इस राज्य के निवासी मुख्यतः मछली और भात का आहार लेते हैं इसके अलावा पश्चिम बंगाल अपनी मिठाईओं के लिए भी जग प्रसिद्ध है.
#20.रसगुल्ला मिठाई की खोज यहीं से हुई है.
यह भी पढ़ें :-
मुंबई के बारे में 20 रोचक तथ्य
kolkata in hindi : कोलकाता के बारे में 25 रोचक तथ्य
delhi in hindi : दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य और जानकारी