IPL ने अपने पहले ही मैच से लोकप्रियता हासिल करनी शुरू कर दी थी. IPL के टूर्नामेंट में अलग अलग देशों से खिलाडी आकर, भारत के शहरों के नाम से प्रतिनिधित्व करते हुए खेलते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग को ही IPL के नाम से जाना जाता है आज हम आपको किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य. ( Amazing facts in hindi about KXIP ) के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.
#1.किंग्स इलेवन पंजाब जोकि पॉपुलर टीमों में से एक है क्या आप जानते हैं कि इसकी पापुलैरिटी की वजह सिर्फ और सिर्फ इस टीम के प्लेयर नहीं बल्कि टीम के ऑनर प्रीति जिंटा की वजह से भी यह टीम काफी पॉपुलर है.
साल 2008 में प्रीति जिंटा ने यह टीम खरीदी थी तो वह सबसे यंगेस्ट ऑनर थी किसी आईपीएल टीम को ऑन करने वाली है.
#2.साल 2008 में आगाज हुआ और आईपीएल के पहले सीजन का और इसी के साथ पहले ऑडिशन में पंजाब के साथ बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई कॉन्ट्रोवर्सी थी थप्पड़ कांड.
दरअसल अप्रैल 2008 में मोहाली में हुए एक मुकाबले में हरभजन सिंह जो कि मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने आकर थप्पड़ जड़ दिया श्रीसंत को जोकि किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे थे .
#3.हालांकि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि हरभजन जी ने आखिर उन्हें थप्पड़ क्यों मारा. हरभजन का बाद में कहना था उन्होंने थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि श्रीसंत उन्हें मैदान पर नौटंकी करके दिखा रहे थे उन्हें चिड़ा रहे थे.
जिसकी वजह से उन्हें इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने श्रीसंत थप्पड़ जड़ दिया हालांकि इसके बाद हरभजन पर 11 मैचों में बैन लग गया था.
#4.किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल में कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ ही जाती है लेकिन एक कॉन्ट्रोवर्सी ऐसी भी थी. जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल में बेन भी हो सकती थी.
कॉन्ट्रोवर्सी टीम की ओर में से एक नेसवाडिया का जापान के एयरपोर्ट पर drug के साथ पकड़े जाना जिसकी वजह से नेसवाडिया को 2 साल की सजा भी हुई थी हालांकि यह सजा 5 साल के लिए सस्पेंड कर दीजिए लेकिन यह टीम बाल बाल बची थी बेन होने से.
#5.अब बताते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के एक खिलाड़ी के किससे के बारे में जो कि काफी सुर्खियों में रहा था. यह किस्सा केएल राहुल से जुड़ा हुआ था. केएल राहुल पहुंचे हुए थे इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ कॉफी विद करण के सेट पर और वहां जाकर घिर गए थे सुर्खियों में अपनी सेक्स स्टोरी मार्क की वजह से लेकिन बावजूद इसके टीम के ओनर प्रीति जिंटा सामने आई थी. राहुल के बचाओ में और अब राहुल नजर आ रहे हैं किंग इलेवन पंजाब में कप्तान के रूप में.
#6.अब आपको बताते हैं किंग इलेवन पंजाब के एक और खासियत के बारे में यह टीम हर सालअपना कप्तान बदल देती है, चाहे बात पहले ऑडिशन की हो या फिर आने वाले 2020 की हर बार इस टीम का कप्तान बदला हुआ नजर आएगा.
#7.दोस्तों हम आपको बता दें की सबसे फास्ट हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड पंजाब के प्लेयर केएल राहुल के नाम है जिन्होंने 11 बॉल में हाफ सेंचुरी बना ली थी.
#8.टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा था जिसमें आईपीएल में फाइनल में पहुंची तथा चैंपियंस लीग 20 20 में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
#9.टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है। 2010 के बाद अपने कुछ मैच किंग्स इलेवन पंजाब धर्मशाला स्टेडियम में भी खेला.
और पढ़ें :
मुंबई इंडियंस के बारे में 11 रोचक तथ्य
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 10 रोचक तथ्य
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बारे में 10 रोचक तथ्य
[…] King XI Punjab के बारे में 9 रोचक तथ्य […]