Home BRANDS SUCCESS STORIES जानिए Youtube के बारे में 20 रोचक तथ्य|Amazing Facts in Hindi About...

जानिए Youtube के बारे में 20 रोचक तथ्य|Amazing Facts in Hindi About Youtube

औसत YouTube उपयोगकर्ता साइट पर एक दिन में 15 से 25 मिनट के बीच खर्च करता है, लेकिन हम दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट के बारे में कितना जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा देखी जाने वाली YouTube क्लिप क्या है? क्या आप तीनों संस्थापकों का नाम बता सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे Amazing Facts in Hindi About Youtube.

Amazing Facts in Hindi About Youtube
Amazing Facts in Hindi About Youtube

Amazing Facts in Hindi About Youtube

1. क्या आप जानते हैं कि YouTube लिंक प्रति मिनट कितनी बार ट्वीट किया जाता है? यूट्यूब को PAYPAL के 3 एंपलॉयर ने 14 फरवरी 2005 को लांच किया था. और जिनके नाम हैं Jawed Karim , Steve Chen Chad Hurley.

यूट्यूब के आने के बाद लगभग डेढ़ साल के अंदर ही गूगल ने लगभग 165 करोड डॉलर में खरीद लिया था. क्योंकि गूगल को इसमें काफी क्षमता नजर आई थी.

2. यूट्यूब ने खुद को बेचा जरूर था, लेकिन उनके फाउंडर ने कुछ शर्ते भी रखी थी जैसे यूट्यूब के हेड क्वार्टर सैन ब्रोनो कैलिफ़ोर्निया में ही रहेंगे और उसका नाम चेंज नहीं किया जाएगा, और साथ ही साथ उनके जो पुराने कर्मचारी हैं उन्हें भी नौकरी पर रखा जाएगा.


3. यूट्यूब पर सबसे पहली वीडियो यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम ने पोस्ट की थी जिसमें कि वह San Diego Zoo मैं थे. यह वीडियो 23 अप्रैल 2005 को पोस्ट की गई थी.


4. यूट्यूब को इतनी ज्यादा लोग देखते हैं, कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला हर तीसरा इंसान यूट्यूब पर होता है.


5. यूट्यूब पर हर मिनट लगभग 300 घंटे की वीडियो अपलोड होती है. यूट्यूब पर हर दिन करीब 500 करोड़ वीडियो देखी जाती है.

6. GANGNAM स्टाइल की वीडियो के बारे में जिसने सबसे ज्यादा व्यूज पाने का खिताब हासिल किया था .

उस पर इतने ज्यादा व्यूज आ गए थे की यूट्यूब को अपना व्यू काउंटर अपग्रेड करना पड़ा था. यह सबसे देखी जाने वाली वीडियो में तीसरे नंबर पर आ चुकी है.


7. यूट्यूब पूरी दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में से लगभग 75 भाषाओं में हैं.

8. यूट्यूब पर जितने लोग आते हैं उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यदि यूट्यूब को एक सर्च इंजन के श्रेणी में रखा जाए तो गूगल के बाद यूट्यूब से नंबर पर आएगा.


9. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक जस्टिन बाइबर के सॉन्ग बेबी पर है. इस वीडियो पर लगभग 8 मिलियन डिसलाइक हैं और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक वाली वीडियो सी यू अगेन है, जिस पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा लाइक है.

10. यूट्यूब जब शुरुआत में आया था तो यह वीडियो शेयरिंग वेबसाइट नहीं बल्कि एक डेटिंग वेबसाइट के तौर पर आया था.

ऐमेज़ॉन के बारे में 13 रोचक तथ्य


11. यूट्यूब के आने से एक कंपनी जिसका नाम है, यूनिवर्सल ट्यूब एंड रोलफॉर्म इक्विपमेंट कॉर्पोरेशन पर बुरा असर पड़ा था.

12.यूनिवर्सल ट्यूब ने जो डोमिन लिया हुआ था. उसका एड्रेस था UTUBE.COM पर youtube.com के आने से भारी तादाद में लोग UTUBE.COM पर आने लगे.

पर उन्हें वीडियो शेयरिंग की वेबसाइट ना मिलने के कारण UTUBE.COM नेगेटिव कमेंट करने लगे इसके चलते यूनिवर्सल ट्यूब ने यूट्यूब पर उनका बिजनेस नुकसान पहुंचाने का केस किया. पर इस केस का निर्णय यूट्यूब के पक्ष में गया था.

13.अब UTUBE.COM ने UTUBEONLINE.COM के नाम से रख लिया है. हालांकि यूट्यूब अमेरिकन वेबसाइट है पर यूट्यूब पर 80% ट्रैफिक अमेरिका नहीं बल्कि दूसरे देश से है.


14. इंटरनेट यूजर प्रतिदिन 15 से 20 मिनट यूट्यूब का इस्तेमाल करता है.


15. यूट्यूब पर लांच होने के पहले महीने ही 3 मिलियन विजिटर्स आ गए थे. और तीसरे महीने तक जाते जाते हैं यह लोग 3 गुना के रफ्तार से बढ़ गए थे.


16. अगर यूट्यूब के व्यूज को पुरुष और महिलाओं के रेशों में देखा जाए तो यूट्यूब पर 56% पुरुषों के व्यूज हैं. और 44% महिलाओं के.


17. 2007 में अकेला यूट्यूब इतनी बैंडविथ इस्तेमाल करती थी, जितना कि सन 2000 में पूरे इंटरनेट की वेबसाइट इस्तेमाल किया करती थी.

18. हालांकि अब यूट्यूब पूरी दुनिया की सबसे सफल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन चुकी है, पर वीडियो शेयरिंग का आईडिया यूट्यूब से पहले 1997 में CHASE NORLIN ने सोच लिया था. और उसे शुरू भी कर दिया था.

19.उनकी वेबसाइट का नाम था shareyourworld.com पर उस समय टेक्नोलॉजी के अभाव के कारण और लोगों के पास कंप्यूटर की कमी के कारण बहुत सारे दिक्कतें आई थी. जिसके कारण वर्ष उनका आइडिया फ्लॉप हो गया था.


2.जर्मनी में यूट्यूब के ज्यादातर टॉप वीडियो बेन है, क्योंकि इसी वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा होता है. तो वह वीडियो जर्मनी में बेन कर दी जाती है.

तो यह थे Amazing Facts in Hindi About Youtube.

इन रोचक तथ्य को भी पढ़िए

दिल्ली के बारे में 25 रोचक तथ्य 

रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य

मलेशिया देश के बारे में 30 रोचक तथ्य

इन मजेदार पहेलियां को भी पढ़िए

paheliyan with answer in hindi | 5 मजेदार पहेलियाँ

2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan |बुझो तो जानें

25 majedar paheliyan with answer|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध| international yoga day essay in hindi

International Yoga Day : पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को दुनिया भर में मनाया गया था। भारत में इस दिवस को मनाने की...

सिर्फ ऐयासी के लिए लोग क्यूबा देश में जाते है| Amazing Facts About Cuba In Hindi

आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही अजीब देश क्यूबा के बारे में दोस्तों क्यूबा कैरेबियाई सागर मैं स्थित एक...

रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी | RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI

जिंदगी में उतार चढ़ाव का रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ECG मैं लिखी सीधी लाइन का मतलब डेथ होता है ऐसा कहना...

Henry Ford Success Story in Hindi from Autobiography My Life and Work

हेलो दोस्तों कैसे हो आप क्या आप जानते हैं कि फोर्ड कंपनी है जिसके ऑनर हेनरी फोर्ड...

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है? History of Fathers Day in Hindi

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल 21 जून को फादर्स डे है। इसे सबसे पहली...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...