आज हम बात करेंगे amazing facts in hindi about life . जन्म से मृत्यु तक के समय को जिंदगी कहते हैं इसके समय में हम जो करते हैं अगर उसको जोड़ दिया जाए तो बहुत कुछ हैरान कर देने वाला जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य हमारे सामने आता है.
आपने बेशक अपने जिंदगी के 20-30 साल जि लिए होंगे लेकिन हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जो आपने कभी नहीं सुनी होगी.
17 amazing facts in hindi about life
#1. हम अपनी पूरी जिंदगी में इतना लार पैदा कर देते हैं इसमें की दो स्विमिंग पूल भर जाएंगे.
#2. जो लोग अपने दोस्तों से अलग रहते हैं वह 4 साल ज्यादा जीवित रहते हैं.
#3.केवल एक सिगरेट पीने से इन्सान की जिंदगी(life) लगभग 11 मिनट कम हो जाती है. यानी कि 11 मिनट घट जाती है.
#4. अगर सभी लोग खाना खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ साफ करते हैं. तो आप लाखों लोगों की जिंदगी को हर साल बचा सकते हैं.
#5. इंसान अपने जीवन के करीब 6 साल सिर्फ सपने देखने में गुजार देता है.
#6. औसतन व्यक्ति अपने पूरे जीवन के तकरीबन तीन महीने केवल शौचालय में बैठकर ही गुजारता है.
#7. 80 प्रतिशत से भी ज़्यादा दुनिया के लोग प्रतिदिन 600 रुपए से भी कम मैं अपना गुजारा बसेरा करता है.
#8. औरतें मर्दों से ज़्यादा लंबी उम्र तक जीवित रहती हैं क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली धीमी होती है.
#9. ज़्यादातर लोग 2 महीनों से ज़्यादा खाना खाए बिना जीवित रह सकता है. लेकिन अगर वह 11 दिनों से नींद ना लें तो वह जीवित नहीं रह पाएगा.
#10. पूरी दुनिया में जो लोग पिछले 65 सालों से भी ज़्यादा समय से रह चुके हैं.उनकी कुल आबादी का दो तिहाई हिस्सा आज भी जीवित है.
Psychological Facts About Life in hindi
#11. एक आदमी अपने लाइफ में इतना पैदल चलता है कि धरती के 5 चक्कर के बराबर होता है.
#12. आदमी अपने औसतन 1 साल तो सिर्फ महिलाओं को घूरने में ही निकाल देता है.
#13. इंग्लैंड की महिलाएं 160000 डॉलर मेकअप में खर्च कर देती हैं.
#14. हर पांच अमेरिकन में से एक यह मानता है कि उसके जीवन के दौरान ही पृथ्वी खत्म हो जाएगी.
#15. 82% अमेरिकन आफ्टर लाइफ में विश्वास रखते हैं.
#16. लगातार मीट खाने वाले आदमी अपने लाइफ में 7000 जानवरों को खा जाते हैं.
#17. 7000000 आदमियों में से एक आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीवित रहता है.
तो दोस्तों यह थे 17 amazing facts in hindi about life . अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप या फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिए .
इसके अलावा और भी रोचक तथ्य पढ़ने के अलावा उनकी वीडियोस देखना चाहते हैं तो अब हमारा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.
और पढ़ें :
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 10 रोचक तथ्य
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य
अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य