Home Uncategorized जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य|amazing facts in hindi about life

जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य|amazing facts in hindi about life

आज हम बात करेंगे amazing facts in hindi about life . जन्म से मृत्यु तक के समय को जिंदगी कहते हैं इसके समय में हम जो करते हैं अगर उसको जोड़ दिया जाए तो बहुत कुछ हैरान कर देने वाला जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य हमारे सामने आता है.

आपने बेशक अपने जिंदगी के 20-30 साल जि लिए होंगे लेकिन हम आपको ऐसी बातें बताएंगे जो आपने कभी नहीं सुनी होगी.

amazing facts in hindi about life

17 amazing facts in hindi about life

#1. हम अपनी पूरी जिंदगी में इतना लार पैदा कर देते हैं इसमें की दो स्विमिंग पूल भर जाएंगे.

#2. जो लोग अपने दोस्तों से अलग रहते हैं वह 4 साल ज्यादा जीवित रहते हैं.

#3.केवल एक सिगरेट पीने से इन्सान की जिंदगी(life) लगभग 11 मिनट कम हो जाती है. यानी कि 11 मिनट घट जाती है.

#4. अगर सभी लोग खाना खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ साफ करते हैं. तो आप लाखों लोगों की जिंदगी को हर साल बचा सकते हैं.

#5. इंसान अपने जीवन के करीब 6 साल सिर्फ सपने देखने में गुजार देता है.

#6. औसतन व्यक्ति अपने पूरे जीवन के तकरीबन तीन महीने केवल शौचालय में बैठकर ही गुजारता है.

#7. 80 प्रतिशत से भी ज़्यादा दुनिया के लोग प्रतिदिन 600 रुपए से भी कम मैं अपना गुजारा बसेरा करता है.

#8. औरतें मर्दों से ज़्यादा लंबी उम्र तक जीवित रहती हैं क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली धीमी होती है.

#9. ज़्यादातर लोग 2 महीनों से ज़्यादा खाना खाए बिना जीवित रह सकता है. लेकिन अगर वह 11 दिनों से नींद ना लें तो वह जीवित नहीं रह पाएगा.

#10. पूरी दुनिया में जो लोग पिछले 65 सालों से भी ज़्यादा समय से रह चुके हैं.उनकी कुल आबादी का दो तिहाई हिस्सा आज भी जीवित है.

Psychological Facts About Life in hindi

#11. एक आदमी अपने लाइफ में इतना पैदल चलता है कि धरती के 5 चक्कर के बराबर होता है.

#12. आदमी अपने औसतन 1 साल तो सिर्फ महिलाओं को घूरने में ही निकाल देता है.

#13. इंग्लैंड की महिलाएं 160000 डॉलर मेकअप में खर्च कर देती हैं.

#14. हर पांच अमेरिकन में से एक यह मानता है कि उसके जीवन के दौरान ही पृथ्वी खत्म हो जाएगी.

#15. 82% अमेरिकन आफ्टर लाइफ में विश्वास रखते हैं.

#16. लगातार मीट खाने वाले आदमी अपने लाइफ में 7000 जानवरों को खा जाते हैं.

#17. 7000000 आदमियों में से एक आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीवित रहता है.

तो दोस्तों यह थे 17 amazing facts in hindi about life . अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप या फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिए .

इसके अलावा और भी रोचक तथ्य पढ़ने के अलावा उनकी वीडियोस देखना चाहते हैं तो अब हमारा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.

और पढ़ें :

चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में 10 रोचक तथ्य

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य

अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

What should I do after 12th to Become a Psychologist in India?

How To Become Psychologistआजकल के समय में लोगों के लाइफ में समस्या बढ़ती जा रही हैं अब यह...

15 relationship riddles with answers Solve It As Fast As Possible!||family relationship puzzles with answers

1.Pointing to a boy in the photograph Heena said, "He is the only son of the only child of my grandfather." How...

Indian Navy Day 2022: 4 दिसंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है नौसेना दिवस?

जब भी भारतीय नौसेना का नाम लिया जाता है तो दुश्मन मैं सिहरन उत्पन्न हो जाया करती है अपने इतिहास के उदाहरणों से स्त्री...

Top 50+ IAS Interview Questions With Answers (2022) In Hindi – Anokhe Facts

Top 50+ IAS Interview Questions With Answers61.शरीर का कौन सा अंग सबसे ज्यादा चमकता है ?

Top 100+ Amazing fact in hindi – anokhefact

1. जोंबी मूवी में दिखाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके माइंड पर किसी डेडली वायरस ने कब्जा कर लिया होता है और उन...

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...