आज हम आपको बताने वाले हैं एक बहुत ही अजीब देश क्यूबा के बारे में दोस्तों क्यूबा कैरेबियाई सागर मैं स्थित एक देश है और यह देश क्यूबा द्वीप और उसके आसपास के कुछ द्वीप को मिला करके बना हुआ है.
यह देश स्पेन का गुलाम रहा था जिसके कारण स्पेन की संस्कृति और भाषा का गहरा प्रभाव यहां पर देखा जा सकता है.
दोस्तों 1949 में फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्रांति हुई थी और तानाशाही का अंत करके लोग स्वतंत्रता की नींव रखी गई थी.
क्यूबा में से 15 वर्ष की आयु बच्चे को स्कूल में दाखिला करना जरूरी है और स्कूल के क्लास के लिए अलग-अलग रंग की वर्दी होती है.
कैरीबियन देशों में क्यूबा की आबादी सबसे ज्यादा है और यहां अवादी एक करोड़ 15 लाख है. क्यूबा का कुल क्षेत्रफल 114440 वर्ग किलोमीटर है.
यह भारत के 1 राज्य तेलंगाना से भी छोटा है. साक्षरता दर 99.8 फीसदी है इसका मतलब यह हुआ लगभग यहां के सभी लोग पढ़े लिखे होते हैं.
क्यूबा में 1997 तक क्रिसमस की छुट्टी नहीं होती थी लेकिन जब 1998 में पोप जॉन पॉल द्वितीय ने क्यूबा का दौरा किया तो उनके सम्मान में क्रिसमस को नेशनल हॉलिडे में घोषित किया गया और तब से ही क्रिसमस पर सरकारी छुट्टी रहती है.
क्यूबा मैं आप किसी सैनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी या फिर हवाई अड्डा की कर्मचारियों की तस्वीर नहीं ले सकते ऐसा करना यहां गैरकानूनी है.
साल 2008 तक क्यूबा में मोबाइल फोन खरीदना और अपना कंप्यूटर भी रखना बेन था.
क्यूबा में इंटरनेट की पूरी आजादी नहीं है और यहां पर बहुत ही कम लोग के पास इंटरनेट की पहुंच है और केवल 5 पर्सेंट क्यूबा लोगों के वास्तव में बिना सेंसर यानी कि फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है.
यहां 17 से 28 साल की महिला और पुरुष सभी को 2 साल के लिए क्यूबा की सेना में भर्ती होना होता है दोस्तों क्यूबा में चुनाव के समय हर नागरिक को वोट देना जरूरी है.
क्यूबा के जॉन लेने पार्क में जॉन लेनन की एक मूर्ति है जिसका चश्मा कई बार चुरा लिया गया है और मूर्ति के चश्मा के लिए एक गार्ड को तैनात किया गया है है ना कमाल की बात.
क्यूबा ही एक ऐसा देश है जो अमेरिकी जैसे देशों से टक्कर लेने की हिम्मत रखता है अमेरिका और क्यूबा एक दूसरे का बहुत बड़ा दुश्मन माना जाता है और यदि कोई अमेरिकी नागरिक क्यूबा जाना चाहता है तो इसके लिए अमेरिकी सरकार से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ती है.
अगर इसका कारण देखा जाए तो 1899 में अमेरिकी सैनिक ने क्यूबा पर कब्जा कर लिया था लेकिन सिर्फ ढाई साल के अंदर ही क्यूबा ने अमेरिकी सैनिक को खदेड़ दिया.
इस देश में आदमी पर व्यक्ति डॉक्टर की मात्रा दुनिया में सबसे ज्यादा है और इसीलिए यहां के बहुत सारे डॉक्टर को दूसरे देशों में मदद के लिए भेजा जाता है.
दोस्तों स्मोकिंग के लिए क्यूबा देश भर में जाना जाता है और यहां का सिगार दुनिया भर में फेमस है दोस्तों की हुआ में दो तरीके करंसी चलती है.
एक क्यूबा पैसों है और एक pesos लगभग ₹65 के बराबर है और वही दूसरा कन्वर्टिबल pesos चलता है और यह सिर्फ और सिर्फ टूरिस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसका भारतीय मूल्य लगभग $1 के बराबर है.
क्यूबा को सेक्स टूरिस्ट के लिए भी जाना जाता है और यहां लोग घूमने के बहाने अय्याशी करने आते हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा फ्रेंड्स और कनाडियन लोग आते हैं और इसका कारण यह है कि यहां पर थाईलैंड जैसे देशों से सस्ते में व्यवस्था हो जाती है.
पूरे रात भर के लिए यहां केवल $30 चार्ज किए जाते हैं दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार प्रॉस्टिट्यूशन के बिजनेस में बहुत ही कम उम्र की लड़कियां होती है और यही चीज यहां के टूरिस्ट काफी ज्यादा अट्रैक्टिव कर देती है तो दोस्तों यह थे क्यूबा के बारे में कुछ रोचक तथ्य.
श्रीलंका देश के बारे में 15 रोचक तथ्य
रसिया देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
मलेशिया देश के बारे में 30 रोचक तथ्य
पाकिस्तान के बारे में 30 रोचक तथ्य
सिंगापुर देश के बारे में जानकारी और 25 रोचक तथ्य
सऊदी अरब के बारे में 25 रोचक तथ्य
हांगकांग देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
दुबई देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
बांग्लादेश के बारे में 25 रोचक तथ्य
अफगानिस्तान देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
चीन देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
कोलंबिया देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
मेक्सिको देश से जुड़े 20 रोचक तथ्य
कनाडा देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
ब्राजील देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
50 अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य
indonesia देश के बारे में 18 रोचक तथ्य
Isrial देश के बारे में 22 रोचक तथ्य
जापान देश के बारे में 32 रोचक तथ्य
नॉर्थ कोरिया देश के बारे में 19 रोचक तथ्य
नेपाल देश के बारे में 30 रोचक तथ्य