Home FACTS बच्चों के बारे मे 22 रोचक जानकारी - Amazing Facts About Baby...

बच्चों के बारे मे 22 रोचक जानकारी – Amazing Facts About Baby In Hindi

आज हम आपको बताएंगे बच्चों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें उन्होंने:-

बच्चों के बारे मे 22 रोचक जानकारी - Amazing Facts About Baby In Hindi

1. क्या आपने कभी सोचा है की पूरी दुनिया में हर 1 मिनट में कितने जन्म होते हैं इसका उत्तर है 255.

2. बच्चा जब पैदा होता है तब उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नहीं होता.

3. नवजात शिशु अपने जन्म के 1 हफ्ते तक ब्लैक एंड वाइट ही देख सकता है कुछ हफ्तों बाद उनको सबसे पहला रंग जो दिखता है वह लाल रंग.

4. मनोविज्ञान मानते हैं कि बच्चे अपने जन्म के कुछ सालों तक सपना नहीं देखते हैं.

5. एक बच्चे में एक आदमी के मुकाबले साथ हड्डियां ज्यादा होती है.

6. अमेरिका में हर साल 100000 बच्चे जन्म से ही कोकीन के आदि पैदा होते हैं क्योंकि उनकी मां ने प्रेगनेंसी के दौरान ड्रग्स लिया था.

7. एक आदमी के मुकाबले 32 गुना ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते हैं.

8. कई शोध बताते हैं समय से पहले होने वाले जाकर बच्चे लेफ्ट हैंडेड होते हैं.

9. चीन में हर 30 सेकंड में एक अपंग बच्चा पैदा होता है.

10. जो महिलाएं अपने प्रेगनेंसी के दौरान खर्राटे लेती है उनके बच्चे औरों की तुलना में छोटे होते हैं.

11. अगर किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान उनकी किसी अंग को हानि पहुंचती है तो गर्भावस्था में पल रहा बच्चा उस अंग को ठीक करने के लिए स्टेम सेल्स भेजता है.

12. 1838 से 1960 के बीच खींचे गए आधे से ज्यादा फोटो बच्चों के थे.

13. 50000 में एक बच्चा ऐसा पैदा होता है जिनके जन्म से ही गुर्दे नहीं होते.

14. 1 बच्चों की डॉक्टर की दी हुई डेट पर पैदा होने की संभावना केवल 4% होती है.

15. जर्मनी डेनमार्क आइसलैंड या और कुछ देशों में बच्चों के नाम रखने के लिए कुछ नियम फॉलो करने पड़ते हैं.

16. एक बच्चे का दिमाग बच्चे को दिए गए ग्लूकोस में से 50% ग्लूकोस का यूज़ कर लेता है इसलिए बच्चे ज्यादा सोते रहते हैं.

17. छोटे लड़की और लड़कियों में से 5 प्रतिशत दूध दे सकते हैं इसका कारण होता है कि गर्भावस्था के दौरान मां कि हारमोंस के ज्यादा रिच जाना.

18. एक नवजात शिशु में केवल एक कप खून होता है.

19. बच्चे अपने जन्म के 5 महीने बाद ही अपने वजन के दुगने हो जाते हैं.

20. जब आप पैदा हुए थे तो आपकी चखने की इंद्रियां आपके जीभ के साथ साथ आपके मुंह के ऊपर पीछे के दोनों तरफ भी थी.

21. 3 साल के बच्चे की आवाज 200 लोगों से भरे एक रेस्टोरेंट में सबसे तेज होती है.

22. टेलीविजन देखना बच्चे के लिए एक दर्द की एक प्राकृतिक दवा हो सकती है पिता उनके हाइट और माता उनके वजन पर ज्यादा ध्यान देती हैं.

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Top-20 Blood Relation Questions with answer

Q.1 Pointing to the lady on the platform. Manju said “She is the sister of the father of my mother’s son”. How is...

मुकेश अम्बानी कैसे कमाते हैं हज़ारों करोड़ रूपये | Story of Richest Person in Asia

दोस्तों रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी का नाम लगभग हर इंसान जानता है.

नव वर्ष के बारे में रोचक तथ्य – Anokhefact

1. भारत के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है। प्रायः ये तिथि मार्च और अप्रैल के महीने में पड़ती...

Emoji के बारे में रोचक तथ्य – anokhefact

हम इमोजीस के बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि यदि सही तरीके से उपयोग किया जाता है, तो इमोजीस हमारे उम्मीदवारों और ग्राहकों को भेजे जाने...

Top 100+ Amazing fact in hindi – anokhefact

1. जोंबी मूवी में दिखाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके माइंड पर किसी डेडली वायरस ने कब्जा कर लिया होता है और उन...

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...