आज हम आपको बताएंगे बच्चों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें उन्होंने:-
1. क्या आपने कभी सोचा है की पूरी दुनिया में हर 1 मिनट में कितने जन्म होते हैं इसका उत्तर है 255.
2. बच्चा जब पैदा होता है तब उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नहीं होता.
3. नवजात शिशु अपने जन्म के 1 हफ्ते तक ब्लैक एंड वाइट ही देख सकता है कुछ हफ्तों बाद उनको सबसे पहला रंग जो दिखता है वह लाल रंग.
4. मनोविज्ञान मानते हैं कि बच्चे अपने जन्म के कुछ सालों तक सपना नहीं देखते हैं.
5. एक बच्चे में एक आदमी के मुकाबले साथ हड्डियां ज्यादा होती है.
6. अमेरिका में हर साल 100000 बच्चे जन्म से ही कोकीन के आदि पैदा होते हैं क्योंकि उनकी मां ने प्रेगनेंसी के दौरान ड्रग्स लिया था.
7. एक आदमी के मुकाबले 32 गुना ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते हैं.
8. कई शोध बताते हैं समय से पहले होने वाले जाकर बच्चे लेफ्ट हैंडेड होते हैं.
9. चीन में हर 30 सेकंड में एक अपंग बच्चा पैदा होता है.
10. जो महिलाएं अपने प्रेगनेंसी के दौरान खर्राटे लेती है उनके बच्चे औरों की तुलना में छोटे होते हैं.
11. अगर किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान उनकी किसी अंग को हानि पहुंचती है तो गर्भावस्था में पल रहा बच्चा उस अंग को ठीक करने के लिए स्टेम सेल्स भेजता है.
12. 1838 से 1960 के बीच खींचे गए आधे से ज्यादा फोटो बच्चों के थे.
13. 50000 में एक बच्चा ऐसा पैदा होता है जिनके जन्म से ही गुर्दे नहीं होते.
14. 1 बच्चों की डॉक्टर की दी हुई डेट पर पैदा होने की संभावना केवल 4% होती है.
15. जर्मनी डेनमार्क आइसलैंड या और कुछ देशों में बच्चों के नाम रखने के लिए कुछ नियम फॉलो करने पड़ते हैं.
16. एक बच्चे का दिमाग बच्चे को दिए गए ग्लूकोस में से 50% ग्लूकोस का यूज़ कर लेता है इसलिए बच्चे ज्यादा सोते रहते हैं.
17. छोटे लड़की और लड़कियों में से 5 प्रतिशत दूध दे सकते हैं इसका कारण होता है कि गर्भावस्था के दौरान मां कि हारमोंस के ज्यादा रिच जाना.
18. एक नवजात शिशु में केवल एक कप खून होता है.
19. बच्चे अपने जन्म के 5 महीने बाद ही अपने वजन के दुगने हो जाते हैं.
20. जब आप पैदा हुए थे तो आपकी चखने की इंद्रियां आपके जीभ के साथ साथ आपके मुंह के ऊपर पीछे के दोनों तरफ भी थी.
21. 3 साल के बच्चे की आवाज 200 लोगों से भरे एक रेस्टोरेंट में सबसे तेज होती है.
22. टेलीविजन देखना बच्चे के लिए एक दर्द की एक प्राकृतिक दवा हो सकती है पिता उनके हाइट और माता उनके वजन पर ज्यादा ध्यान देती हैं.
[…] बच्चों के बारे मे 22 रोचक जानकारी […]