हमारा ब्रह्मांड अनोखी चीजों से भरा हुआ है जहां हमें अलग-अलग चीजें देखने को मिलती है तो दोस्तों आज हम ऐसे ही ब्रह्मांड से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बात करेंगे (Amazing fact about universe in Hindi ) जो शायद आपने कभी ना सुना हो.
10 Amazing fact about universe in Hindi
1. क्या आपको पता है कि हमारे गैलेक्सी में 50 करोड़ से भी ज्यादा ऐसे गैलेक्सी हैं जिन पर जीवन की होने की पूरी संभावना है. लेकिन दिक्कत की बात यह है यह सारे प्लेनेट हमसे इतनी दूरी पर है कि हम वहां तक पहुंची नहीं सकते. सोच कर देखो यदि इतने सारे ग्रहों में से अगर चार या पांच भी हमारे निकट होते तो हम इंसान क्या क्या हासिल कर चुके होते.
2. क्या आपको पता है कि हमारा सोलर सिस्टम मिल्की वह गैलेक्सी के अराउंड चक्कर लगाता है जैसे हमारी पृथ्वी सूर्य के आसपास चक्कर लगाती है .और हमारे सोलर सिस्टम को मिल्की वे गैलेक्सी के आसपास एक चक्कर लगाने में लगभग 25000000 साल लगते हैं. पिछली बार जब हमारा सोलर सिस्टम अपनी करंट पोजीशन पर था तब हमारे पृथ्वी पर डायनासोर का राज शुरू हुआ था.
3. क्या आपको पता है इस ब्रह्मांड में जितनी भी गैलेक्सी प्लेनेट और स्टार हैं वह इस ब्रह्मांड का केवल 4% है बाकी का जो 96 प्रतिशत है वह किस चीज से बना है. वह हमें पता ही नहीं कुछ साइंटिस्ट इसे डार्क मैटर या डार्क एनर्जी कहते हैं पर साइंटिस्ट को पक्के तौर पर यह नहीं पता कि हमारे यूनिवर्स का 96% क्या है.
4. क्या आपको पता है कि जो सूरज की रोशनी आप देखते हो वह 30,000 साल पुरानी है वैसे तो प्रकाश को सूर्य की सतह से हमारी पृथ्वी तक पहुंचने में सिर्फ 8 मिनट का समय लगता है. लेकिन उस प्रकाश को सूरज के कोर से सूरज की सतह तक पहुंचने में लगभग 30,000 साल लगते हैं तो आप जब भी सूरज की रोशनी को देखना तो यह बात याद रखना कि वह रोशनी 30000 साल पुरानी है.
5. क्या आप जानते हो कि इस ब्रह्मांड में हर सेकंड लगभग 48 सो से भी ज्यादा नए तारे पैदा होते हैं जी हां इस पूरे ब्रह्मांड में हर सेकेंड 48 सौ से भी ज्यादा नए तारे पैदा होते हैं.
6. क्या आपको पता है जो आप रात में तारो को देखते हो वह आप अतीत को देख रहे हो मतलब पास्ट को देख रहे हो नहीं समझे ना चलिए समझाता हूं देखो जब आप किसी तारीख को देखते हो तो जो रोशनी आप उस तारे को देखते हो वह रोशनी बहुत लंबी दूरी तय करके बहुत लंबे समय तक ट्रेवल करके आपकी आंखों तक पहुंचती है.
मतलब आप जब भी किसी स्टार को देखते हो तो आप वह स्टार अतीत में कैसे दिखता था उसे देख रहे हो मतलब उस स्टार को पास्ट में देख रहे हो एग्जांपल के तौर पर कोई स्टार हमसे लगभग 320 लाइट ईयर दूर है जब आप उसे स्टार को देखोगे तो आप यह देख रहे हो की वह स्टार 320 साल पहले कैसा दिखता था
7. यह रोचक तथ्य आपको ज्यादा पसंद आएगा तथ्य यह है कि इंसान तारों से बने हैं शॉक लगा ना कुछ लोग बोलेंगे कि क्या यार कुछ भी बता रहे हो तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा.
स्टार मैंनेली बने होते हैं कुछ एलिमेंट से जैसे नाइट्रोजन हाइड्रोजन के रसिया आयरन इत्यादि और हम इंसानों का डीएनए नाइट्रोजन से बना होता है दांत कैल्शियम से बने होते हैं और हमारे खून में आयरन भी पाया जाता है और यह सारे एलिमेंट फटे हुए तारे से इस पृथ्वी पर आए हैं मतलब कि यह है कि स्टार अगर फोड़ते नहीं तो इस पृथ्वी पर जीवन ही नहीं होता और हम और आप भी नहीं होते.
8. क्या आपको पता है यदि आप एक ब्लैक होल में खड़े होकर देखने की कोशिश करोगे तो आपको अपने सर पिछला भाग दिखाई देने को मिलेगा ऐसा इसीलिए होगा क्योंकि एक ब्लैक होल में लाइट फंस जाती है और वह लाइट आपके सिर से टकराकर आपकी आंखों में आ जाएगी जिसके कारण आप अपने सिर का भी देख पाओगे.
9. न्यूट्रॉन स्टार इस ब्रह्मांड के सबसे डांस ऑब्जेक्ट होते हैं इतने डांस होते हैं यदि आप इस के कोर से एक चम्मच मैटर निकालोगे तो उस मेटल का वजन लगभग 91 अरब किलोग्राम होगा जी हां सिर्फ एक चम्मच मंडल का वजन 91 अरब किलो.
10. साल 2029 में एक एस्ट्रोनॉयड के पृथ्वी से टकराने का खतरा बहुत ज्यादा है सन 2029 में अपोफिस नाम के एस्ट्रॉयड के पृथ्वी से टकराने का चांस लगभग 3% है उम्मीद करते हैं कि यह एस्ट्रॉयड हमारे पृथ्वी को छोड़ दें और हम इंसानों को जिंदा रहने दे.
तो दोस्तों यह थी हमारे यूनिवर्स जुड़ी कुछ अजीब और डरावने रोचक तथ्य आशा है आपको इससे नॉलेज जरूर मिली होगी!
और पढ़ें :
सूरज(SUN) के बारे में 20 रोचक तथ्य
चंद्रमा(moon) के बारे में रोचक तथ्य
बुध ग्रह (Mercury) के बारे में 35 अनोखे तथ्य
शुक्र ग्रह(VINUS) के बारे में 35 रोचक तथ्य
पृथ्वी (EARTH)के बारे में 25 अनोखे फैक्ट
मंगल (MARS)ग्रह के बारे में ये रोचक तथ्य
बृहस्पति ग्रह(jupiter) के बारे में 50 रोचक तथ्य
शनि ग्रह(Saturn) के बारे में 45 रोचक तथ्य
अरुण ग्रह (Uranus) के बारे में 40 रोचक तथ्य
वरुण ग्रह (Neptune) के बारे में 35 रोचक तथ्य
यह मुझे बहुत अच्छा लगा:-
क्या आप जानते हो कि इस ब्रह्मांड में हर सेकंड लगभग 48 सो से भी ज्यादा नए तारे पैदा होते हैं जी हां इस पूरे ब्रह्मांड में हर सेकेंड 48 सौ से भी ज्यादा नए तारे पैदा होते हैं.