Amazing fact about nepal | नेपाल देश के बारे में रोचक तथ्य|Nepal facts
|
1.नेपाल में कभी कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता इसका सीधा सा मतलब यह है कि नेपाल कभी भी किसी का गुलाम हुआ ही नहीं है
2.दुनिया की 10 सबसे ऊंची पर्वत और चोटियों में से आठ सिर्फ नेपाल में है जो इस देश को और भी ज्यादा मशहूर बनाती है
3.दुनिया का सबसे ऊंचा माउंट एवरेस्ट पर्वत भी नेपाल में ही है जिसकी ऊंचाई 8848 मीटर है
4.किसी दौर में नेपाल चरस और तंबाकू के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध था लेकिन अभी यहां चरस और तंबाकू खरीदना या बेचना या इस्तेमाल करना गैरकानूनी है
5.नेपाल का सबसे प्रसिद्ध फास्ट फूड मोमोस है जो आजकल भारत में भी काफी ज्यादा प्रचलित है
6.नेपाल महात्मा बुध का जन्म स्थान है महात्मा बुध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था यहां भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में बहुत ही जबरदस्त श्रद्धा का भावना देखा जा सकता है
7.नेपाल की राजधानी काठमांडू दुनिया के प्राचीन नगरों में से एक है इसका पुराना नाम कांतिपुर था नेपाल में सबसे ज्यादा आबादी काठमांडू में ही रहती है
8.नेपाल में कुल आबादी के 21.3% लोग हिंदू धर्म से संबंधित रखते हैं नेपाल के लोग काफी धार्मिक होने के बावजूद भी दूसरे धर्मों का काफी सम्मान करते हैं
9.नेपाल एक हिंदू राष्ट्रीय था लेकिन 20 सितंबर सन 2015 से नए संविधान लागू हुए जिसके तहत यह हिंदू राष्ट्र सही से एक धर्मनिरपेक्ष संघ के रूप में परिवर्तित हुआ
10.इस देश में कभी भी जाती और धार्मिक दंगों का अनुभव नहीं किया है इस देश में धर्म के नाम पर खून कभी नहीं हुआ है बल्कि यह देश आशीष जातीय समूह का घर है और यहां के लोग तकरीबन 123 अलग-अलग तरह के भाषा का प्रयोग करते हैं
नॉर्थ कोरिया देश के बारे में 19 रोचक तथ्य
11.विनोद चौधरी सबसे पहले नेपाली है जो सन 2013 के अमीर लोगों में से एक माने जाते हैं
12.नेपाल के बारे में रोचक तथ्य में से आपको मैं यह बता दूं कि नेपालियों का भारत आने पर कोई पासपोर्ट नहीं लगता इसलिए बहुत सारे नेपाली लोग इंडिया में काम करने आते हैं
13.नेपाल की आधी से ज्यादा आबादी ऐसी है जिसने कभी शराब का सेवन नहीं किया
14.नेपाल के लोग जब किसी को अभिवादन करते हैं तो हाथ मिलाकर या गले लगाकर नहीं बल्कि दोनों हाथों को जोड़कर नमस्ते कर अभिवादन करते हैं
15.25 अप्रैल सन 2015 को नेपाल में भूकंप के बाद काठमांडू शहर के कुछ इससे लगभग 3 फीट तक उठ गया था जिससे शहर में इमारतों को गंभीर नुकसान हुए थे इस भूकंप में 8800 लोगों से ज्यादा मारे गए और 21000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे
16.नेपाल में 90 फ़ीसदी अरेंज मैरिज किए जाते हैं और दूल्हा दुल्हन आमतौर पर शादी के दिन से पहले एक दूसरे को नहीं मिलते या नहीं देखते
17.भारतीयों को नेपाल जाने में किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती उन्हें वहां जाने के लिए एक आधार कार्ड की फोटो बस जरूरत होती है
18.नेपाल की कई जनजातियां ऐसी है जिसमें एक ही महिला की एक से अधिक पति होते हैं और वह सभी के साथ रहती है
19.नेपाल को विश्व की छत भी कहा जाता है क्योंकि यहीं पर दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट पर स्थित है
20.अपनी प्राचीन संस्कृति और आधुनिकता को साथ में लेकर चलते हुए नेपाल विकास के प्रगति पर अग्रसर है
नेपाल देश के बारे में 30 रोचक तथ्य
21.नेपाल का झंडा दो त्रिभुज के जुड़ने से बनता है
22.54 पॉइंट 6 सेंटीमीटर की हाइट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर नेपाल का ही है
23.जहां ज्यादातर देशों में हफ्ते में संडे को छुट्टी होती है वही नेपाल में शनिवार को छुट्टी होती है
24.नेपाल के गोरखा जाति को बहुत बहादुर माना जाता है और वहां का मोटो है कायर बनने से अच्छा मर जाना है |
25.नेपाल का प्राचीन इतिहास काठमांडू के घाटी से शुरू होता है काठमांडू के घाटी में मिले नवपाषाण युग के आधुनिक हथियार को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमालय घाटी में इंसान का अस्तित्व 11000 साल पुराना है
26.सन 2008 में नेपाल में राज्य शासन को खत्म कर कर महापर्व गणतंत्र शासन शुरू हुआ और रामबरन यादव नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बने
27.नेपाल में कृषि और टूरिस्ट उनके आय का एक बहुत बड़ा स्रोत है नेपाल की आधी से ज्यादा आबादी लगभग ₹70 प्रतिदिन कम आती है इसके कारण नेपाल के को विश्व के सबसे गरीब देशों में गिना जाता है
28.नेपाल से एशिया के बाहर बहुत ही कम फ्लाइट जाती है क्योंकि नेपाल से फ्लाइट से यात्रा करना बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ता है नेपाल ने एडवेंचर और एक्सट्रीम टूर में अपने आप को काफी उन्नत किया है जिसमें पैराग्लाइडिंग बंजी जंपिंग हाई एटीट्यूड हाई एल्टीट्यूड मैराथन माउंट बाय किंग वॉटर राफ्टिंग हाइकिंग और पर्वतारोहण शामिल है
29.नेपाल में शुद्ध पानी की नदियां और 6000 से ज्यादा झीलें हैं जिससे हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर बनाई जाती है लेकिन वहां पर बिजली की उत्पादन उतनी मात्रा में नहीं है जितनी होनी चाहिए इसलिए वहां के लोगों को दिन में कई घंटे बिना बिजली के रहना पड़ता है.
30.नेपाली कैलेंडर के हिसाब से वहां पर वर्ष 2072 चल रहा है नेपाल में हर साल 13 अप्रैल को नववर्ष मनाया जाता है
[…] […]
[…] नेपाल देश के बारे में रोचक तथ्य|NEPAL FACTS […]
[…] […]
Good information