Home 100 FACTS जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य | 100 Amazing Facts About...

जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य | 100 Amazing Facts About Animals in Hindi

जिस तरह हर गुजरते साल के साथ जानवरों की प्रजातियां भी खत्म होती जा रही है उसी हिसाब से तो 1 दिन जानवरों पर आधे से ज्यादा फैक्ट भी खत्म हो जाने है. जानवर केवल नेशनल जियोग्राफी या यूट्यूब चैनल पर ही ना रह जाए इसलिए कोशिश कीजिए कि कम से कम प्रदूषण करने की और ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने की आज हम जानेंगे जानवर के फटाफट मजेदार 100 तथ्य तो चलिए शुरू करते हैं.

"100

जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य Animals Facts in Hindi

Animals Facts in Hindi (1-50 )

1.चीटियों की आबादी मनुष्य से कई कई गुना ज्यादा है यदि आपको लगता है कि मनुष्य की आवाज ही दुनिया में बढ़ती जा रही है तो आप गलत हैं चींटी के बाद ही मनुष्य से एक, दो, हजार नहीं बल्कि 1000000 गुना ज्यादा है हर मनुष्य के पीछे दुनिया में 1000000 चीटियां हैं.

2.गाय खड़े-खड़े सो सकती है लेकिन सपने उन्हें लेटने पर ही आते हैं.

3.कुछ गाने वाले पक्षी दिन में 2000 बार गा का सकते हैं.

4.चमगादर एकमात्र ऐसा प्राणी है जो उड़ सकता है बचपन में आपको भी पढ़ाया गया होगा कि चमगादड़ पक्षियों में पक्षियों की तरह रहता है और जानवरों में जानवर की तरह चमगादड़ उड़ भी सकता है और पेड़ पर उल्टा भी लटक सकता है.

5.शेर साल में 20 से ज्यादा शिकार नहीं करता और शेरनी 90% शिकार करती हैं.

6.दुनिया के आधे से ज्यादा सूअर चाइना के किसानों के पास है.

7.हिरणों में खासकर सफेद पूंछ वाले हिरणों में गॉलब्लैडर नहीं होता.

8.कुत्तों की देखने की शक्ति मनुष्य से ज्यादा बेहतर होती है कुत्तों की सूंघने की शक्ति भी आदमी से ज्यादा होती है भागने की शक्ति भी ज्यादा होती है.

9.हाथी का एक दांत सवा 4 किलो तक का हो सकता है.

1O.चीटियां कभी सोती नहीं है, चीटियां होती तो नहीं है चुपचाप बैठती भी नहीं है वह दिन रात काम में लगी रहती है.

11.नॉर्थ अमेरिका में टर्की पक्षी सबसे मशहूर पक्षी है.

12.बिच्छू पर शराब की एक बूंद उसे पागल बना देती है.

13.फ्लेमिंगो केवल सिर नीचे करके ही खाना खा सकते हैं.

14.उल्लू के ग्रुप को पार्लियामेंट कहते हैं.

15.एक टिड्डा यानी Grasshopper शरीर की लंबाई से 20 गुना लंबी छलांग मार सकता है.

16.मधुमक्खी इस संसार में 3 करोड़ साल से हैं और इस संसार को जीवित रखने में मधुमक्खी का एक बहुत बड़ा हाथ भी है क्योंकि वह पौधे को पॉलिनेट करने में मदद करती हैं जिसकी वजह से उस पर फूल और फल लगते हैं लेकिन कुछ दशकों से मधुमक्खियों की संख्या लगातार गिरती जा रही है जो खतरे की निशानी है.

17.बिल्ली के कान में 32 वर्ष होते हैं.

18.हिप्पोपोटामस मनुष्य से तेज भाग सकते हैं.

19.घोड़े के बच्चे पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही चलने और दौड़ने लगते हैं.

20.कठफोड़वा 1 सेकंड में 20 बार सोच मार सकता है.

21.ज्यादातर हाथियों का वजन ब्लू व्हेल की जीभ से भी कम होता है हाथी धरती पर तो सबसे विशाल है पर वह समुद्र में बोना साबित हो जाता है.

22.मौथ का पेट नहीं होता जी हां क्योंकि उसके शरीर में कैटरपिलर बनने के बाद इतने न्यूट्रेन होते हैं जिससे वह कुछ दिन जिंदा रह सके इसी दौरान उसे संभोग करना और रीप्रोड्यूस करना होता है.

23.यदि आप घोंघा की एक आंख काट दे दो तो वह दोबारा उग आती है.

24.गाय औसतन 1 दिन में 16 बार तक गोबर कर सकती है.

25.दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोन फिश है.

26.कुत्तों के पसीने की ग्रंथियां उनके तलवों में होती है.

27.मनुष्य का 98% डीएनए चिंपू एनजीओ से मिलता है.

28.किसी भी दो भागों के शरीर की धारियां सामान नहीं होती.

29.वेल का दिल 1 मिनट में केवल 9 बार धड़कता है और कछुए का 1 मिनट में 6 बार.

30.गधे की आंख की पोजीशन ऐसी जगह होती है कि वह अपनी चारों टांगो एक साथ देख सकता है.

31.जन्म के समय एक पांडा चूहे से भी छोटा सकता है और जन्म के 2 साल के भीतर वेतन बड़ा हो जाता है किस सो चूहे भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते.

32.डॉल्फिन के दिमाग का सिर्फ एक हिस्सा एक समय होता है ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे हिस्सा डॉल्फिन को हवा लेने और डूबने से बचाए रखने के लिए जगा रहता है.

33.कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड होते हैं.

34.हमिंग बर्ड एक सेकंड में 70 80 बार पंख फड़फड़ा सकती है हमिंग बर्ड को पंखों का फड़फड़ाना तेज होता है उसे देखने के लिए आपको अल्ट्रा स्लो मोशन की जरूरत पड़ेगी उनकी पंखों इतनी तेजी से फड़फड़ाने से आगे तो उड़ी सकती है पीछे भी उड़ सकती है और हवा में खड़ी भी रह सकती है.

35.कतरने वाले जीवो के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं चूहे और गिलहरी जैसे जानवर जो हमें करतते रहते हैं उनके दांत भी हमेशा बढ़ते रहते हैं अगर वह नहीं पड़े तो उनके दांत कतर कतर के ही खत्म हो जाने.

36.गिलहरियों को लाल रंग नहीं दिखाई देता.

37.हिप्पोपोटामस का पसीना लाल रंग का होता है.

38.छछूंदर एक रात में 300 फीट लंबी सुरंग खोद सकता है दरअसल छछूंदर के पंजे फावड़े की तरह होते हैं जिससे वह मिट्टी जल्दी-जल्दी पीछे फेंकते जाते हैं.

39.स्टार फिश की 8 आंखें होती हैं और उसकी 8 आंखें उसके 8 भुजा मैं लगी होती है.

40.शार्क धरती पर डायनासोर से भी पहले से हैं.

41.टर्की की सूंघने की शक्ति कम होती है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है.

42.कुत्ते को अंधेरे में मनुष्य से ज्यादा अधिक अच्छा दिखाई देता है.

43.मेंढको के समूह को आर्मी कहते हैं.

44.एक भालू एक घोड़े के बराबर तेज दौड़ सकता है.

45.ब्राजील में एक स्पाइडर है जिसके काटने से मर्दों का लिंग 4 घंटे तक खड़ा रह सकते हैं.

46.अंटार्कटिका में चीटियां नहीं है.

47.कुछ से दिन में 50 बार तक संभोग करते हैं.

48.समुंद्र में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.

49.दुनिया के लाखों पेड़ों को उगाने में गिलहरियों का भी बड़ा योगदान है. अब बेचारे पेड़ गिलहरियों को सारा जीवन रहने के लिए पनहा देते हैं तो बदले में उन्हें उगने में भी उनका फर्ज बनता है ना.

पर ऐसा गिलहरियां जानबूझकर नहीं करती बल्कि उनसे एक्सीडेंट मैं हो जाता है. दरअसल बहुत बार गिलहरियां बीज को जमीन में गाड़ देती है ताकि उन्हें बाद में खा सके लेकिन बहुत वार वह भूल जाती है कि उसने बीज कहां गाढ़ा था और वह बीच पौधा बनकर जमीन से फूट पड़ता है.

50.एंट इटर की लंबाई 6 फीट तक होती है जबकि उसका मुंह से 1 इंची चौड़ा होता है एक एंट इटर दिन में 30,000 चींटी तक खा सकता है.

Animals Facts in Hindi (50-100)

51.शुतुरर्मुर्ग शेर की तरह इधर उधर घूम सकता है और एक घोड़े से तेज भाग सकता है.

52.शुतुरमुर्ग गधे के जैसे किसी को भी किक मार सकते है.

53.बहुत से कछुए अपने चूतड़ों के जरिए श्वास लेते है.

54.अगर आप शुतुरमुर्ग के अंडे को ऊबालने की कोशिश कर रहे है तो आप अपने चार घंटे खराब कर रहे है.

55.उल्लू अपनी आँख अगल बगल नहीं घुमा सकता.

56.शेर बिना वजह हाथी और गेंडे से टक्कर नहीं लेताशेर ज्यादातर घास वाले छेत्र में रहता है।

57.ताकतवर शेर 35 से 40 फिट लंबी छंलाग लगा सकता है।

58.बंदर के 36 दांत होते है और इंसान के 32 दांत होते है।

59.बंदर केले का छिलका हटाकर केला खाते है बिलकुल इंसान के जैसे!

60.दुनिया का सबसे बंदर का नाम male mandrill है और उस बंदर का वजन 35 kg है।

100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह! Collection of Hindi Paheliyan with Answers!

61.चमगादड़ कभी चला नहीं सकता, ये सिर्फ चिपक सकता है और उड़ सकता है क्युकी इसके पैर नहीं है।

62.ऊबले चावल खाने से बकरी मर सकती है.

63.साँप पलक नहीं झपकाता.

64.गोरिल्ला एक दिन में 40 पौंड खाना पचा जाता है.

65.घोड़ा ऐसा जानवर है जो खड़े खड़े सोता है.

66.किसी जमाने में कंगारू को पूरी दुनिया में देखा जा सकता था परंतु इनकी अब चार प्रजाति ही ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है.

67.सभी जीवो का कान बाहरी भाग में होता है परंतु सांप का नहीं इनका कान इनके दिमाग के अंदर होता है.

68.कुछ ऐसे सांप भी पाए जाते हैं जो 2 साल तक बिना खाए पिए जिंदा रह सकते हैं.

69.हाथी सभी जानवरों में सबसे भारी भरकम माना जाता है पर क्या आपको पता है यह मधुमक्खी से बहुत डरते हैं.

70.हाथी दिन में दो से 3 घंटे सोते हैं परंतु यह इतनी गहरी नींद में होते हैं कि यह तेज आवाज से भी नहीं उठते.

71.एक घोंगा एक बार में 3 साल तक सो सकता है.

72.हाथी ही ऐसे जीव है जो कभी खुद नहीं सकते.

73.एक अफ्रीकन हाथी के मुंह में केवल 4 दांत ही होते हैं.

74.सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीता है नर मच्छर तो मीठा नरम पदार्थ पीता है एक मादा मच्छर अपने से 3 गुना खून पी सकता है.

75.व्हेल मछली उलटी दिशा में कभी नहीं तैर सकती.

76.एक जिराफ अपनी 21 इंच लंबी जीभ से अपने कानों को साफ कर सकता है.

77.समुद्र में गहरा गोता लगाने के लिए मगरमच्छ कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है.

78.यदि कोई दुश्मन छिपकली की पूंछ पकड़ ले तो वो अपनी पूँछ अलग कर भाग जाती है.

79.तितली को सुनने की क्षमता नहीं होती परंतु वह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है.

80.भालू के 42 दांत होते हैं.

81.घोड़े के बच्चे पैदा होने के कुछ घंटे बाद ही दौड़ने और चलने लगते हैं.

82.चीटियां कभी नहीं सोती और उनके फेफड़े भी नहीं होते.

83.चूहा बिना पानी के ऊंट से भी ज्यादा दिन तक जीवित रह सकता है.

84.झींगा मछली का खून पानी जैसा होता है लेकिन जब उसका खून बाहर निकलता है तो ऑक्सीजन के साथ मिलकर नीले रंग का होता है.

85.बकरी की आंखें 360 डिग्री तक देख सकती हैं.

86.टिड्डे के रक्त का रंग सफेद होता है.

87.बिच्छू अत्यंत 6 दिन तक अपनी सांसो को रोक सकता है.

88.एक रिसर्च से साबित हुआ है कि मच्छरों को o ग्रुप वाले खून पसंद है.

89.एक तितली के 12000 आंखें होती हैं.

90.नर समुद्री घोड़ा प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे को जन्म भी दे सकता है.

91.कुत्ते और बिल्ली अभी इंसान की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड होते हैं.

92.एक शेर की दहाड़ इतनी तेज होती है कि 5 मिनट दूर तक सुनाई दे सकता है.

93.सामान एक हाथी का दांत करीब 18 किलो का होता है.

94.जेलीफिश का 98% शरीर पानी का बना होता है इसलिये यह धूप में भाप बनने लग जाती है.

95.डॉल्फिन को अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है वह सम्मान में समूह में रहना पसंद करती है उनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं.

96.ऊंटनी के दूध का दही नहीं जमाया जा सकता.

97.यदि हम कंगारू के मुझको उठा ले तो वह खुद नहीं सकता.

98.सांडे का तेल सांडा नाम के जीव से निकाला जाता है यह छिपकली जैसा होता है.

99.दुनिया भर में, अधिक लोग किसी अन्य जानवर की तुलना में बकरियों का दूध पीते हैं।

100.गाय के दूध की तुलना में बकरी का दूध कैल्शियम, विटामिन ए और नियासिन में अधिक होता है.

101.शायद आपको मालूम ना हो हाथी अपनी सूंड में 5 किलो पानी स्टोर कर सकता है.

102.मधुमक्‍खी एक बार में 20 लाख फूलों का रस पी सकती है और उसके बाद भी मात्र 45 किलो ही शहद बनाती है।

103.हाथी की सूंड में 40000 मांसपेशियां होते हैं परंतु हड्डी एक भी नहीं होती.

104.एक नवजात चाईनीज़ ‘पानी का हिरण’ इतना छोटा होता है कि आप उसे अपनी एक हथेली में रख सकते हैं.

105.उल्लू केवल नीला रंग ही देख पाता है और उसकी आखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है और यह कभी हिलती भी नहीं है, यानि यह फिक्स रहती हैं.

106.रेंट्यूला मकड़ी, दो साल से ज्यादा खाने के बिना जीवित रह सकती है.

107.भले ही शेर जंगल का राजा है लेकिन वह कभी सांड और हाथी से नहीं लड़ना चाहता.

108.जिराफ घोड़े से ज्यादा तेज भाग सकते हैं और उनसे आज दिन तक बिना पानी पिए रह सकते हैं.

109.एक कॉकरोच अपने सिर कटने पर भी 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी.

110.तितलियां किसी भी चीज का स्वाद अपने पैरों से चखती है.

111.एक बिल्ली का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है.

112.एक गिलहरी की उम्र 9 साल होती है.

113.फिलीपींस मैं एक मुर्गा की लड़ाई का बहुत बड़ा बाजार है जिसमें एक समय पर 500000 मुर्गो को लगाया जाता है.

114.1386 ईस्वी में फ्रांस के लोगों द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के कत्ल के दोष में फांसी पर लटका दिया गया था.

उम्मीद करता हु आपको जानवरों (animals) के बारे में ये रोचक तथ्य और मजेदार बातें अच्छी लगेंगी, अगर लगी है या आपको जानवरों से जुडी ऐसी और मजेदार बातें पता है जिनसे सभी को जानवरों के बारे में कुछ अच्छा सिखने को मिले तो उनके बारे में comment में लिखें ताकि आपकी वजह से किसी को जानवरों के बारे में रोचक तथ्य और मजेदार बातें पढनें को मिल सके।

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

दुनिया के 100+ बेहद हैरान करने वाले रोचक तथ्य  | Amazing Facts Of World In Hindi

1. मोटरोला कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन इजराइल देश में बनाया था.2. दुनिया में किसी स्थान का नाम सबसे लंबा 81 अक्षर का Taumatawhakatangihangakoauauotamateaturipukakapikimaungahoronukupokaiwhenuakitanatahu...

Top 100+ Amazing fact in hindi – anokhefact

1. जोंबी मूवी में दिखाए जाने वाले ऐसे जीव हैं जिनके माइंड पर किसी डेडली वायरस ने कब्जा कर लिया होता है और उन...

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

बिच्छू के बारे में 20 रोचक तथ्य । amazing facts in Hindi About Scorpiones Facts in Hindi

दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छू यह आपकी जान भी ले सकते हैं बिच्छू यानी स्कॉर्पियन जिसके बारे में आप जरूर जानते होंगे क्योंकि एक...

World Earth Day 2021 : विश्व पृथ्वी दिवस पर निबंध, जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व

World Earth Day 2021 : जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व हमारे सौरमंडल के भीतर केवल पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन है, जहां...

20 Amazing Facts about COCA COLA in Hindi | Coca Cola Facts that will blow your mind

किसे पता था कि एक फार्मेसी की दुकान पर दवाई बता कर बेचे जाने वाली चीज 1 दिन दुनिया की पांचवीं सबसे...

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...