Home majedar paheliyan बच्चों के लिए गणित की 50 पहेलियाँ | 50 Maths Paheli in...

बच्चों के लिए गणित की 50 पहेलियाँ | 50 Maths Paheli in Hindi with Answer

Maths Paheli in Hindi with Answer (0-10)

Maths paheliyan1.

एक केला 1 रूपये का है ।ऑफर यह है कि 3 छिलके पर 1 केला फ्री। आपके पास 21 रूपये है ।आप कितने केले ले पायेंगे ?

Maths paheliyan Answer :-

28 अकेला
₹21 में 21 अकेला
21 किलो के 21 छिलके
3 छिलके पर एक अकेला फ्री
21/3= 7 केला फ्री
21 +7 = 28

Maths paheliyan2.

आपने एक रेस में भाग लिया और आपने दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए?


Maths paheliyan Answer :-

दूसरे
आप दूसरे नंबर वाले रेसर को पीछे छोड़ कर उसके स्थान पर आ गए हैं|

Maths paheliyan3.

आपने एक रेस में भाग लिया और आपने सबसे पीछे वाले रेसर को पीछे छोड़ दिया बताओ आप किस नंबर पर पहुँच गए?

Maths paheliyan Answer :- जो सबसे पीछे है उसे आप पीछे कैसे छोड़ सकते हो| आप उससे आगे हो तभी तो वह सबसे पीछे है|

Maths paheliyan4.

एक आदमी घर से कुछ रूपये ले कर चला वह 4 मंदिरों में जाता है।पहले मंदिर में प्रवेश करते ही उसका धन दोगुना हो जाता है तो वह 100/-रूपए मंदिर में चढ़ा देता है।दुसरे मंदिर में प्रवेश करते ही उसका शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए दुसरे मंदिर में चढ़ा देता है।तीसरे मंदिर में प्रवेश करते ही उसका शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए तीसरे मंदिर में चढ़ा देता है।चौथे मंदिर में प्रवेश करते ही उसका शेष धन फिर दोगुना हो जाता है तो वह 100/- रूपए चौथे मंदिर में चढ़ा देता है।और खाली हाथ हो जाता है।तो अब आप यह बताये वह घर से कितना रूपये ले कर चला था।

Maths paheliyan Answer :- 93.75

100-(100/2^4)

100-(100/16)

100-6.25

93.75

Maths paheliyan5.

एक व्यक्ति के पास 3 थेली है।तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता है।तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता है। (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह है।)एसे कर के वो 90 नारियल लेता है।घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते है।इन टोल नाके के नियम कुछ एसे हैं की आप के पास जितनी थेलिया हैं उतने नारियल वहाँ देने पड़ते हैं।तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता है?

Maths paheliyan Answer :- व्यक्ति पहले 10 टोल नाका ऊपर 3-3 कर के कुल 30 नारियल देगा| उसके बाद उसके पास केवल साथ नारियल बचेंगे जिसे वह दो थैलियों में डाल लेगा और इस प्रकार आगे के 15 टोल नाका ओ में दो-दो कर कुल पांच नारियल देगा|

अब उसके पास सिर्फ 30 नारियल बचे हैं जिन्हें वह फिर से एक थैली में डाल लेगा| आगे के 5 टोला में एक-एक करके कुल पांच नारियल देगा और इस प्रकार उसके पास 30 टोल नाका ओं को पार करने के बाद भी 25 नारियल बचेंगे|

Maths paheliyan6.

राकेश 27 चॉकलेट एक घंटे में खा सकता है।विक्की 10 मिनट में 2 चॉकलेट खा सकता है।गीता 20 मिनट में 7 चॉकलेट खा सकती है।यदि ये तीनों एक साथ टीवी पर कार्टून देख रहे हो तो 120 चॉकलेट का बॉक्स कितने देर में खत्म हो जाएगा।

Maths paheliyan Answer :-

2 घंटे में
राकेश 27 चॉकलेट, विक्की 12 चॉकलेट और गीता 21 चॉकलेट खा सकती है,
27+12+21=60
चॉकलेट 1 घंटे में 120/60=2

Maths paheliyan7.

3 मुर्गियां 3 दिन में,3 अंडे देती हैंतो 300 मुर्गियां 300 दिन में,कितने अंडे देगी?

Maths paheliyan Answer :- 30,000 अंडे

Maths paheliyan8.

10 रुपये में एक बिल्ली,3 रुपये में एक मछली,50 पैसे में एक चिड़िया तो बताओ 100 रूपए में 100 खिलौने कैसे आएगा।

Maths paheliyan Answer :-

5 बिल्ली, 1 मछली, 94 चिड़िया
5 बिल्ली बराबर ₹50
एक मछली बराबर ₹3
94 चिड़िया बराबर ₹47


Maths paheliyan9.

एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही उसकी मौत हो गयी।जब वो मरी तो उसकी उम्र 70 साल थी।बताइये ये कैसे मुमकिन है?

Maths paheliyan Answer :- वह औरत जिस हॉस्पिटल के रूप में पैदा हुई थी उसका रूम नंबर 1935 था|

Maths paheliyan10.

एक महिला कुछ खरीदने दुकान जाती है।वह 5 रु का सामान खरीदती और दुकानदार को 100 रु का नोट देती है।दुकानदार के पास छुट्टे नही थे तो वह पडोसी से 100 कि छुट्टे लाता हैं और महिला को वह 95 रु देता औरखुद 5 रु रखता है।थोडी देर बाद वह पडोसी आके कहता है।आपने मुझे 100 का नकली नोट दिया है। और वह नोट देके उसी से 100 रु ले जाता है।तो दुकानदार को कितना रुपये का नुकसान हुआ।

Maths paheliyan Answer :-

₹100
इस तरह के पहेलियों में नुकसान नकली नोट के बराबर होगा|


Maths Paheli in Hindi with Answer (10-20)

Maths paheliyan11.

दो मुर्गी दो दिन में दो अंडा देती है,तो दस मुर्गी दस दिन में कितना अंडा देगी?

Maths paheliyan Answer :- 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती है मतलब 1 मुर्गी 2 दिन में 1 अंडे देगी| इस तरह से देखे तो 1 मुर्गी 10 दिन में 5 अंडे देगी पर यहां 10 मुर्गियां है इसलिए 50 अंडे होंगे|

Maths paheliyan12.

एक 10 लीटर का गैलन मे कुछ जीवाणु डाले गये जिनका गुण है की वो प्रतिदिन अपनी संख्या का दूना हो जाते हैं।यदि गैलन 10 दिन मे जीवाणु से पूरा 10 लीटर भर गया तो बताइये कि गैलन 5 लीटर कितने दिन मे भरा था?

Maths paheliyan Answer :- 9 दिन में

Maths paheliyan13.

6 आदमी 6 आम 6 मिनट में खाते है तो बताइये 60 आदमी 60 आम कितने मिनट में खायेगें?

Maths paheliyan Answer :- 6 मिनट

Maths paheliyan14.

एक मुर्गा एक दिन में एक अंडा देता है तो साल में कितने अंडे देगा?

Maths paheliyan Answer :- जीरो क्योंकि अंडे देने का काम मुर्गी करती है मुर्गा नहीं?

Maths paheliyan15.

3 राक्षस और 3 देवता जा रहे थे। रास्ते मे एक नदी पड़ी उसमे केवल एक नाव थी नाविक नहीं था। नाव पर 2 लोगो से ज्यादा कोई सवार नही हो सकता था ।अब राक्षस और देवता को उस पार जाना था परंतु समस्या यह थी की किसी भी तरफ राक्षस की संख्या देवताओ की संख्या से अधिक होने पर राक्षस देवता को खा जाते।अब कैसे सारे राक्षस और देवता उस पार पहुचेंगे।

Maths paheliyan Answer :- पहले एक देवता और एक राक्षस गया दो देवता और दो राक्षस खड़े रह गए| फिर दो राक्षस गए तीन देवता वही खड़े रह गए|

एक राक्षस और एक देवता खड़े रह गए| उस पार अब दो देवता और दो राक्षस है और नाम भी उस पार है| अब एक देवता और एक राक्षस वापस आए और दोनों देवता चले गए|

अब उस पार तीन देवता और एक राक्षस है राक्षस नाव लेकर आया और दो राक्षस गए| राक्षस फिर नाव लेकर आया और बचे हुए राक्षस को ले गया|

Maths paheliyan16.

जब आप 30 से 1/2 विभाजित करते हैं और 10 जोड़ते हैं तो क्या आयेगा?

Maths paheliyan Answer :- 70

Maths paheliyan17.

कुछ महीनों में 31 दिन होते हैं। कितने महीनों में 28 दिन होते हैं?

Maths paheliyan Answer :- सभी महीनों में”|

Maths paheliyan18.

आप के पास कुछ फूल है, सामने तीन मंदिर है। मंदिर के सामने तीन तालाब है नियम यह है आपको हर मंदिर में फूल चढाने हैं। मंदिर में फूल चढाने से पहले तालाब में डालने हैं, तालाब में डालने से फूल गिनती में दुगने हो जायेंगे। अब शर्त यह है सभी मंदिरों में बराबर फूल चढाने हैं, और अंत में आपके पास कोई फूल नहीं बचना चाहिए।

Maths paheliyan Answer :- वह साथ फूल घर से लेकर चलता है| पहली बार तालाब में जाने से दुगने अर्थात 14 हो गए और मंदिर में 8 फूल चढ़ाता है|

दूसरी बार उसके पास 6 फूल रह गए थे मंदिर में 8 फूल चढ़ाता है, बाकी रह गए 4 फूल, तीसरी बार 4 फूलों को तालाब में ले जाने से दुगने हो गए अर्थात 8, और वह आठों को चढ़ाने के बाद उसके पास देश कोई भी फूल नहीं रहता|

Maths paheliyan19.

एक बार एक मारवाड़ी सेठ ने अपने घर पर भोज रखा ।उसने अपने गाँव के 100 चुनिन्दा ब्यक्तियों को आमंत्रित किया । जिसमें ब्राह्मण ,ठाकुर,बैश्य को बुलाया गया । सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी ।ब्राम्हणों ने देखा शेठ जी चालाक है इन्होने तो 100 पत्तल ही मंगाई हैं ।तो उन्होंने कहा की हम तो 1 पत्तल पर बैठेंगे और 1 पर खायेंगे । यानि हमें 2 पत्तल चाहिए ।ये बात ठाकुर साब ने सुनी तो उन्होंने कहा हम कमजोर नहीं हैं हम 2 पत्तल पर बठेंगे और 2 पर खायेंगे ।हमें कुल 4 पत्तलें चाहिए ।उसके बाद वैश्यों ने सेठ की व्यबस्था चोपट होते हुए देखकर कहा की सेठ जी आप चिंतित न हों ,हम एक पत्तल में 4 लोग खा लेंगे ।फिर 100 मेहमान 100 पत्तल पर खाना खाते हैं कोई भी पत्तल बाकि नहीं बचती और न ही कोई मेहमान।अब आपको बताना ये है की सेठ की पार्टी में कितने ब्राम्हण ,कितने ठाकुर,कितने वैश्य आये थे ।

Maths paheliyan Answer :-

ब्राह्मण = 30, ठाकुर = 6, वैश्या = 64
ब्राह्मण = 15, ठाकुर= 13, वैश्या = 72


Maths paheliyan20.

एक लड़की एक लड़के से उसका नाम पूछती है।लड़का कहता है WI7VS बताओ लड़के का नाम क्या है?

Maths paheliyan Answer :- उसका नाम सलीम होगा| आपको नाम को उल्टा करके पढ़ना होगा तो वह सलीम लिखा हुआ है

Maths Paheli in Hindi with Answer (20-30)

Maths paheliyan21.

एक बार एक बुजुर्ग आदमी बस में चढा, एक छोटी बच्ची ने उनको अपनी सीट दे दी ।
बुजुर्ग – धन्यवाद बेटी, बेटी क्या नाम है तुम्हारा।
बच्ची – हिंदी अन्ग्रेजी या मैथ्स मैं बताऊ।
बुजुर्ग – (थोड़ा हैरान होते हुये) मैथ्स मैं बताओ ।
बच्ची – तीन माइनस ग्यारह दो ग्यारह।
अब बताओ उस बच्ची का हिंदी और इंग्लिश मे क्या नाम है ?

Maths paheliyan Answer :-

आशा
3-11211. इसे एक हिंदी अक्षर बनाओ, आशा (asha)


Maths paheliyan22.

क्लास में एक नई लड़की आई तब सभी ने उसका नाम पूछा।लड़की ने ब्लैक बोर्ड पर लिखा 12/01/2001 और नाम गेस करने को कहा।लड़की का नाम क्या होगा?

Maths paheliyan Answer :-

लड़की का नाम लता होगा|
यहां पर हर दो नंबर 1 इंग्लिश लेटर को रिप्रेजेंट करता है| जैसे 01A 02B को|
12=L
01=A
20=T
01=A


Maths paheliyan23.

एक लडकी कार से जा रही थी। एक लडके ने लिफ़्ट माँगी, आगे जाकर लडका उतरने लगा तो उसने लडकी का नाम पूछा ? लडकी ने कहा ‘जो मेरे कार का नम्बर है उसी मे मेरा नाम है। कार के नम्बर मे ये थे WV733N तो उस लड़की का क्या नाम था?

Maths paheliyan Answer :- लड़की का नाम नीलम होगा,नाम को आप उल्टा करके पढ़िए आपको नीलम लिखा हुआ दिखाई देगा

Maths paheliyan24.

तीतर के आगे दो तीतर। तीतर के पीछे दो तीतर। बोलो कितने तीतर?

Maths paheliyan Answer :- तीन तीतर

Maths paheliyan25.

एक लड़की कॉलेज जा रही थी। तभी एक लड़के ने उसका नाम और उम्र पूछा। लड़की ने कहा “20year6month”,तो बताइए लड़की का नाम और उम्र क्या है?

Maths paheliyan Answer :-

उम्र= 20 साल 6 महीने
नाम= सलमा हिंदी में YEAR को साल कहते हैं|
और MONTH को माह कहते हैं| अर्थात साल + महावर= सलमा


Hindi Paheliyan for children with answer
Paheliyan in Hindi with Answers 2022

Maths paheliyan26.

एक कमरे में चार सो आदमी थे।उसमे से दो सो गये। तो बताओ अब कितने बचे?

Maths paheliyan Answer :-

एक कमरे में 400 आदमी थे उसमें से दो सो गए ( नींद में सो जाना) तो कमरे में 400 आदमी ही बचेंगे क्योंकि जो 2 लोग सो रहे हैं वह कमरे के अंदर ही है|
इसलिए उत्तर होगा 400|
या फिर कमरे में 400 लोग हैं उनमें से 200 गए, मतलब कमरे से चले गए तो कमरे में सिर्फ 200 लोग बचे| इसलिए उत्तर होगा 200

Maths paheliyan27.

आप एक बस में चढें।जिसमें आपने 7 लड़कियाँ देखीं। प्रत्येक लड़की के पास 7 बैग हैं। प्रत्येक बैग में 7 बड़ी बिल्लियाँ हैं।प्रत्येक बड़ी बिल्ली के पास 7 छोटी बिल्लियाँ है। प्रत्येक बिल्ली के 4 पैर हैं,तो बस में कुल कितने पैर हैं।

Maths paheliyan Answer :-

10992 पैर
7 लड़कियां, प्रत्येक लड़की के पास 7 बैग= 49 बैग
प्रत्येक बैग में 7 बड़ी बिल्लियां=7X49=343 बड़ी बिल्लियां
प्रत्येक बड़ी बिल्ली के पास 7 छोटी बिल्लियां
छोटी बिल्लियां= 343X7=2401 छोटी बिल्लियां
बस में कुल पैर
आपके पैर= 2 पैर
लड़कियों के पैर=2X7=14 पैर
बड़ी बिल्लियों के पैर=343X4=1372 पैर
छोटी बिल्लियों के पैर=2401X4=9604 पैर
(बस चालक सहित बस में कुल पैर)
2+2+14+1372+9604=10994 पैर
लेकिन प्रसन्न में बस चालक के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया इसलिए उसके पैर की गिनती नहीं होगी


Maths paheliyan28.

एक बार एक दामाद अपने ससुराल फोन करता है कि, मैं अगले महीने ससुराल आऊंगा।पर मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम सोना चाहिए।ससुर तुरंत अपने पहचान के सुनार के पास गया और बोला क़ि वो 1 से 31 ग्राम तक की अंगूठी तैयार करके रखे, जिस तारीख को दामाद आये उतने ग्राम वाली अंगूठी मैं ले जाऊंगा।पर उस सुनार ने सिर्फ 5 अंगूठियां बनायीं जिनसे किसी भी तारिख की जरूरत पूरी हो जायेगी।सुनार ने कितने कितने ग्राम की अंगूठियां बनायीं और कुल कितना सोना इसमें लगा?

Maths paheliyan Answer :- 1 ग्राम, 2 ग्राम, 4 ग्राम, 8 ग्राम और 16 ग्राम की 5 अंगूठियां बनाई. और कुल 31 ग्राम सोना इसमें लगा|

Maths paheliyan29.

नदी की ओर जाते हुए एक खरगोश ने 6 हाथियो को देखा।हर एक हाथी ने भी 2 बंदरों को नदी की ओर जाते हुए देखा।हर एक बन्दर हाथ में एक एक तोता रखे हुये थे।तो अब बताइये नदी की तरफ कूल कितने जानवर जा रहे थे?

Maths paheliyan Answer :-

पांच जानवर
एक खरगोश + दो बंदर+ दो तोते
नदी की ओर जाते हुए एक खरगोश ने 6 हाथी देखा इसलिए एक जानवर(खरगोश) नदी की तरफ जा रहा है| हर हाथी ने नदी की ओर जाते हुए दो बंदरों को देखा|

यह वाक्य का सबसे मुश्किल भाग है| हालांकि, यह वाक्य स्पष्ट रूप से इसका उल्लेख नहीं करता है कि हर हाथी ने दो अलग-अलग को दिखा| यहां इस वाक्य का मतलब है, प्रत्येक के हाथियों ने उन्हीं दो बंदरों को नदी की तरफ जाते हुए देखा|

अंत में हर बंदर के हाथों में एक तोता है| तो कुल मिलाकर एक खरगोश, दो बंदरों और दो तोते यानी कि 5 जानवर नदी की ओर जा रहे हैं|

Maths paheliyan30.

अगर एक क्रिकेट मैच में 10 गेंद पर लगातार 10 खिलाडी आउट हो गए तो कौन से नंबर का खिलाड़ी नाबाद रहेगा?

Maths paheliyan Answer :- नंबर 8 का खिलाड़ी क्योंकि 6 गेंद के बाद बल्लेबाज बदल जाएंगे

Maths Paheli in Hindi with Answer (30-40)

Maths paheliyan31.

एक दुकान है जहाँ हर किसी को इंग्लिश में बोलना होता है। एक रोज वहाँ एक देहाती आता है जिसे थोड़ी बहुत टूटी फूटी अंग्रेज़ी आती है ।उसने वेटर से कहा Half Circle, Full Circle, Half Circle, A. Half Circle, Full Circle, Rightangle A.मुझे लाके दो , तो बताओ उसने क्या मांगा।

Maths paheliyan Answer :- कोका कोला,COCOCOLA, क्योंकि C आधा सरकल की तरह है और O एक पूर्ण सरकल की तरह है और L 90 डिग्री के समान है और अंतिम एक A है तो वह यह कोका कोला है|

Maths paheliyan32.

एक किसान के पास 17 भेड़ें हैं लेकिन 9 के अलावा सभी मर जाते हैं।किसान के पास कितने भेड़ें बचे हैं?

Maths paheliyan Answer :- 9 भेड़े

Maths paheliyan33.

यदि कोई चिकित्सक आपको तीन गोलियां देता है, और हर आधे घंटे में 1 गोली खाने के लिए कहता है,तो बताओं कि,वो तीनों गोलियाँ खाने में आपको कितना समय लेगागा ?

Maths paheliyan Answer :- एक घंटा(60 मिनट ) लगेगा| एक गोली अभी, दूसरी आधे घंटे बाद, तीसरी आधे घंटे बाद|

Maths paheliyan34.

अगर वहाँ 3 सेब है और आप 2 ले लेते हैं, तो आपके पास कितने सेब हैं?

Maths paheliyan Answer :- दो सेब

Maths paheliyan35.

एक औरत एक दूकान पर सामान लेने आती है और 200 रु का सामान लेती है ।वो एक 1000 रु का नोट देती है। दुकानदार के पास 1000 का खुल्ला नहीं रहता इस लिए वो बगल के दुकान से छुट्टे ले कर आता है और 800 रु उस औरत को दे देता है और 200 खुद रख लेता है। वो औरत वहां से चली जाती है। , तभी बगल का दुकानदार आता है और कहता है की ये 1000 का नोट तो नकली है। पहले दुकानदार को 1000 रु लौटाने होते हैं । अब अगर दुकानदार बिना किसी मुनाफा के सामान बेंच रहा हो तो उसको कितने रु का नुकसान हुवा ?

Maths paheliyan Answer :-

₹100 का नुकसान
ट्रिक:- जितना रुपए का नकली नोट रहेगा उतना रुपए का नुकसान होगा|


Maths paheliyan36.

15 रॉड है,15 रॉड में से 6 वापस ले लो और 10 छोड़ दो ।यह कैसे संभव है।

Maths paheliyan Answer :- पहेली ने यह नहीं कहा कि वे रोड पूरी है या टूटी हुई है| एक रोड ले और उसे दो टुकड़ों में तोड़ दे| तो कुल 16 छड़े हो जाएंगी| इस तरह कुल 16 छड़े मै से 6 छड़े लेने के बाद 10 छड़े बज जाएंगे|

Maths paheliyan37.

एक रईस किसान के पांच बेटे थे। उसने सब कुछ पांच-पांच करके जमा किया था,ताकि मरने के बाद बेटों को बंटवारे में कोई परेशानी न हो।लेकिन धीरे-धीरे उसके पास 25 दुधारू गाय भी जमा हो गईं,जिनमें से प्रत्येक पर पहचान के लिए एक नंबर डला हुआ था।विशेष बात यह थी कि प्रत्येक गाय अपने नंबर के हिसाब से ही दूध देती थी।यानि, एक नंबर की गाय दिन भर में एक लिटर दूध देती थी,11 नंबर की 11 लिटर, 21 नंबर की 21 लिटर,और इसी तरह 25 नंबर की गाय रोज़ाना 25 लिटर दूध देती थी।अब अपनी वसीयत में वह गायों का बंटवारा इस तरह करना चाहता था,ताकि प्रत्येक बेटे को गाय तो पांच मिलें ही, दूध भी बराबर मिले।तो किसान के बेटे को किस- किस नंबर के गायें मिलेगा?

Maths paheliyan Answer :-

पहला बेटा: एक नंबर + 7 नंबर + 11 नंबर + 21 नंबर +25 नंबर = 65 लीटर
दूसरा बेटा: दो नंबर+ 10 नंबर +12 नंबर + 19 नंबर + 22 नंबर = 65 लीटर
तीसरा बेटा: 3 नंबर+ 8 नंबर+ 13 नंबर + 23 नंबर = 65 लीटर
चौथा बेटा: 4 नंबर + 6 नंबर + 14 नंबर + 17 नंबर + 24 नंबर = 65 लीटर
पांचवा बेटा: 5 नंबर + 9 नंबर + 15 नंबर + 16 नंबर + 20 नंबर = 65 लीटर


Maths paheliyan38.

एक व्यक्ती अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।तो अब सवाल ये है कि,तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ?

Maths paheliyan Answer :-

2375 रुपए
मान ले कि भाई ने घर से एक ₹X लेकर निकला था|
तो पहली बहन ने ₹X और डालें उसके बाद भाई ने उसमें से ₹2000 बहन को दिए| मतलब भाई के पास कुल 2X-2000 रुपए बचे|
इसी प्रकार दूसरी बहन से मिलने के निकलने के बाद भाई के पास 4X-6000 रुपए बचे|
तो फिर तीसरी बहन से मिल के निकलने के बाद 8X-14000 रुपए बचेंगे|
अब जैसा कि बताया गया है यह पैसे 5000 के बराबर है, इसलिए
8X-14000=5000
X=2375


Maths paheliyan39.

3 चींटियाँ एक साथ जा रही थी। आगे वाली चींटी बोली,’मेरे पीछे 2 चींटी’, पीछे वाली चींटी बोली,’ मेरे आगे 2 चींटी’ पर बीच वाली चींटी बोली,’मेरे आगे भी 2 चींटी और मेरे पीछे भी 2 चींटी’।बताओ कैसे?

Maths paheliyan Answer :- चींटी गोल गोल घूम रही थी|

Maths paheliyan40.

1 मंदिर के 9 दरवाजे, 1 दरवाजे में 9 पंडित, 1 पंडित के 9 बीवी, 1 बीवी के 9 बच्चे, 1 बच्चे के पास 9 टोकरी, 1 टोकरी मे 9 फूल, बताओ कितने फूल?

Maths paheliyan Answer :- 6561 फूल

Maths Paheli in Hindi with Answer (40-50)

Maths paheliyan41.

तीन दोस्त सुरेश (वजन 50 किलोग्राम),रमेश (वजन 50 किलोग्राम)और सोनू (वजन 100 किलोग्राम)को नदि पार क्रिकेट मैच खेलने जाना है।जबकि सुरेश और रमेश के पास 250 ग्राम का एक-एक गेंद भी है।अब बिना नाविक के वे नाव से नदी पार कैसे जाएँगे ? जबकि नाव केवल 100 किलो 250ग्राम का वजन ही सह सकती है इससे अधिक वजन होते ही नाव डूब जाएगी, और हाँ जब वे नदी पार कर गये और क्रिकेट खेल लिये तो सोनू (वजन 100 किलोग्राम) वहीं रूक गया और नदि के इस पार सुरेश और रमेश आना चाहते हैं तो वे वापस कैसे आयेगें जबकी उनके पास 250 ग्राम की दो गेंद यानी कुल 500 ग्राम का वजन भी है और नाव तो वही है बिना नाविक की और शर्त ये भी है कि गेंद को अकेले भी नहीं छोड़ना है?

Maths paheliyan Answer :- पहले सुरेश और रमेश एक गेंद के साथ दूसरे किनारे पर जाएंगे, दूसरी गेंद सोनू के पास रहेगी| फिर सुरेश वापस आकर उतरेगा और सोनू को गेंद समेत दूसरे किनारे भेजेगा, सोनू गेंद समेत वही रुकेगा, फिर रमेश गेंद समेत वापस जाकर सुरेश को लेकर आएगा|

सुरेश और रमेश एक गेंद के साथ इस बार आएंगे और एक गेंद वहां सोनू के पास छोड़कर आएंगे. फिर सुरेश यहां गेंद के साथ उतर जाएगा और रमेश नाम लेकर सोनू के पास वापस जाएगा और फिर रमेश सोनू से गेंद लेकर वापस आ जाएगा.

वापस आते समय गेंदों के साथ कलाबाजी करते हुए आएंगे मतलब जब 1 गेंद हाथ में होगी तो दूसरी हवा में और जब दूसरी हाथ में होगी तो पहली हवा में. इसमें सुरेश पतवार चलाएंगे और रमेश गेंद को जग्लिंग करते रहेंगे और दोनों इस बार 100 किलो 500 ग्राम का भार लेकर आ जाएंगे|

Maths paheliyan42.

मिठाई खाने के लिए, प्रत्येक तीन दोस्तों के पास 10 रुपया है।उन्होंने एक साथ 30 रुपया में 30 किलोग्राम मिठाई खरीदी।तो मुख्य दुकानदार दुकान पर आता है और अपने वेटर से पूछता है कि दुकान में कौन आया? हालांकि उसे पता चला कि तीन छात्रों में से एक उसका रिश्तेदार था इसलिए मुख्य दुकानदार ने उन्हें कुछ पैसे वापस देने का फैसला किया। उसने अपने वेटर को 5 रुपये के साथ भेजा।वेटर ने सोचा कि 5 रुपये को तीन दोस्तों के बिच कैसे बाटेगें?फिर वेटर ने उनमें से प्रत्येक को 1 रुपये दिया और 2 रुपये अपनी जेब में रख लिया।इस तरह तीनों दोस्त(प्रत्येक ने) ने केवल 9 रुपये खर्च किये।और वेटर्स को 9 X3 = 27 + 2 = 29 रुपया मिला। तो अब सवाल ये है कि उनके पास 30 रुपया था और 29 रुपया खर्च किया। तो 1 रुपया कहाँ खो गया।

Maths paheliyan Answer :-

₹1 कहीं भी नहीं गया. यह 9X3 = 27 रुपए में ही है| ₹30 प्राप्त करने के लिए, 32 को प्रारंभिक रकम(₹27) में जोड़ा जाना चाहिए| क्योंकि तीन रुपया जिसे वापस दिया गया था, ₹27 में शामिल नहीं था|
कुल रुपए बराबर ₹30
दुकानदार के पास रुपया बराबर ₹25
पहला दोस्त के पास रुपए बराबर ₹1
दूसरे दोस्त के पास रुपए बराबर ₹1
तीसरे दोस्त के पास रुपए बराबर ₹1
वेटर के पास रुपए बराबर ₹2


Maths paheliyan43.

साकेत को तिथियों के अनुसार पैसा खर्च करने की आदत थी। उदाहरण के लिए, यदि तारीख 1 9 थी तो वह 1 9 रुपये खर्च कर रहा था, और यदि तारीख 15 थी तो वह 15 रुपये खर्च कर रहा था।एक रात उन्होंने सोमवार से शुक्रवार तक लगातार 5 दिनों के कुल खर्च की गणना की, और उन्होंने पाया कि उन्होंने 5 दिनों में 63 रुपये खर्च किए।तो, तिथियों की पहचान करें। (मान लें कि हर रोज़ व्यय में रुपये की पूर्णांक संख्या है।)

Maths paheliyan Answer :- एक लीप वर्ष का 28 और 29 फरवरी और 1,2,3 मार्च| 28+ 29 + 1 + 2 + 3 = 63

Maths paheliyan44.

एक खेत में कुछ खरगोश और आदमी हैं। यदि कुल 41 सिर और 132 पैर हो तो खेत में कितने खरगोश और आदमी हैं?
नोट:- एक खरगोश के चार पैर होते हैं, जबकि एक आदमी में दो पैर होते हैं।

Maths paheliyan Answer :-

खेत में 25 खरगोश और 16 आदमी है|
आइए हम एक पल के लिए मान ले कि खेत में प्रत्येक के दोपहर हैं|
इस धारणा के तहत, पैरों की कुल संख्या 41 * 2 = 82 पैर
82 पैर पहेली में दिए गए 132 पैरों में से 50 कम है|
,निश्चित रूप से, यह 50 पैर प्रत्येक खरगोश के लिए दो पैरों की क्या से संबंधित है(उन दो पैरों के अलावा जिन्हें हम धारणा के तहत गिने हैं)
इसका मतलब है कि खरगोशों की संख्या 50/2 = 25 है
इसलिए आदमी की संख्या 41- 25 = 16 है


Maths paheliyan45.

10 मीटर के एक थान से एक मीटर कपड़ा का टुकड़ा काटने में 5 मिनट लगते हैं तो पूरे थान यानी 10 मीटर के 10 टुकड़े करने में कितने मिनट लगेगें?

Maths paheliyan Answer :-

45 मिनट
कपड़ा का 10 टुकड़े करने के लिए 9 बार काटना पड़ेगा
|


Maths paheliyan46.

दो भालुओं कि 40 मीटर उंचाई वाले स्थान में भंयकर लड़ाई हो रही थी। दोनो गुत्थम-गुत्था हुए हवा में होकर 10 मीटर प्रति सेकण्ड के गुरूत्वाकर्षण बल से धरती पर गिर गये। एक भालू मर गया। एक बच गया। बताइये मरे और बचे भालू का रंग क्या था?

Maths paheliyan Answer :-

पूरी धरती में केवल नॉर्थ और साउथ पोल में ही गुरुत्व बल 10 मीटर प्रति सेकंड है क्योंकि धरती यहां पर थोड़ा सा चपटी है बाकी सभी जगह 9.89 मीटर प्रति सेकंड है|
अतः दोनों बालों का रंग सफेद है|


Maths paheliyan47.

एक महिला अपनी पड़ोसन के पास कुछ वस्तु लेने गयी , इत्तेफाक से उस महिला के ससुर का नाम भी वही था जो की उस वस्तु का था।इसलिए उसने पडोसी महिला से कहा –
पांच रतन दस पदम अरु , बीस के सम चार ।
तेरे होय तो दे सखी मांगे मेरी सास।
उस पडोसी महिला के पति नाम वही था जो की उस वस्तु का नाम है। इस लिए उसने जवाब दिया –
बाप न दी दयाजे में , ससुर जी ने लीनी मोल।
पड़ी होयगी चौक में , तू ले जा हेर धन्दोल।
यानि महिला पड़ोसन ने कहा की मेरे पिताजी ने दहेज़ में दी है , और ससुर जी ने खरीदी भी है , यही कहीं पड़ी होगी , खोज कर ले जा।बताओ वो वस्तु क्या है ?

Maths paheliyan Answer :- यह है पंसेरी, यानी 5 किलोग्राम का वजन| जिसे ग्रामीण भाषा में पंसेरी कहते हैं, और पहले ग्रामीणों का नाम भी पंसेरी लाल होता था.

Maths paheliyan48.

एक लड़का 1955 में पैदा हुआ था। वह आज अपना 18 वां जन्मदिन मना रहा था, यह कैसे संभव है?

Maths paheliyan Answer :- 1955 घोषाल नहीं था जब वह पैदा हुआ था| 1955 वह अस्पताल का कमरा था जिसमें उसका जन्म हुआ था|

Maths paheliyan49.

मैं मॉल जा रहा था। मैं सात पत्नियों के साथ एक आदमी से मिला।प्रत्येक पत्नी ने दो बैग रखे थे। प्रत्येक बैग में एक बिल्ली थी। प्रत्येक बिल्ली के छह बच्चे थे।तो मॉल कितने लोग जा रहे हैं?

Maths paheliyan Answer :- केवल मैं ही मॉल जा रहा था और एक आदमी से मिला जिसका 7 पत्नियां थी

Maths paheliyan50.

वो क्या है जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती है?

Maths paheliyan Answer :- इंग्लिश का अल्फाबेट F

ऊपर दी गई पहेलियाँ केवल बच्चों के गणित की नॉलेज को ही चेक नहीं करती हैं बल्कि उनके सोचने और लॉजिक समझने की क्षमता भी जांचती हैं. इन गणितीय पहेलियों की सहायता से बच्चों को गणित के सामान्य फार्मूला और कांसेप्ट आसानी से समझाए जा सकते हैं.

इनमें से कुछ पहेलियाँ पहली नज़र में कठिन और बच्चों की समझ से बढ़कर लग सकती हैं लेकिन थोड़ी सी सूझ-बूझ और कॉमन सेंस के साथ बच्चे इन पहेलियों को आसानी से हल कर सकते हैं.

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer

paheli in Hindi with Answers 2021|majedar paheliyan

25 Majedar Paheliyan हिंदी में जवाब के साथ

व्हाट्सएप के लिए मजेदार पहेलियां उत्तर सहित

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

20 IQ Test Paheliyan in Hindi with Answer | 20 बुद्धिमानी पहेलियाँ

IQ Test Paheliyan in Hindi with Answer1.आपके पास 8 सिक्के हैं जो देखने में एक दम एक समान...

15 jasoosi paheliyan in hindi with answer written |15 जासूसी पहेलियाँ (Detective puzzles)

Jasusi paheliyan 1.अकबर बादशाह ने एक दरबारी से नाराज़ होकर उसे सजा सुनाई कि उसको कोई एक...

Brain Test Sawal Jawab – puzzle questions in hindi – hindi paheli quiz

Brain Test Sawal Jawab – puzzle questions in hindi – hindi paheli quizBrain Test Sawal Jawab –...

बच्चों के लिए मजेदार गणित की पहेलियां व उत्तर | Math Paheliyan with Answer

1. 9 + 2 का आधा क्या होता है?Answer :- 10,यहां लिखा है 9...

35 maths paheli in hindi with answer | बच्चों के लिए गणित की 35 पहेलियाँ – बूझो तो जानें

35 Maths Paheli in Hindi with AnswerMaths paheliyan 1.ऐसा कौन सा साल है जिसे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...