50 fun facts of rio brazil country amazing facts in hindi| ब्राजील देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको साउथ अमेरिका के एक कमाल के देश ब्राजील के बारे में बात करूंगा ( fun facts of rio brazil country amazing facts in hindi) जिसका ऑफिशियल नाम फैब्रिकेटेड रिपब्लिक ऑफ ब्राजील है ब्राजील की आबादी 21 करोड़ के आसपास है ब्राज़ील की कैपिटल सिटी ब्रेसिलिया है ब्राजील की सबसे बड़ी सिटी साउथ पोला है
ब्राजील की ऑफिशियल भाषा पुर्तगीज है ब्राजील की करेंसी ब्राजील रियाल है एक ब्राजील रियल इंडिया के ₹20 के बराबर होता है
ब्राजील का बॉर्डर चिल्ली और इक्वाडोर को छोड़कर साउथ अमेरिका के सभी देशों के साथ मिलता है
ब्राजील के लोग फुटबॉल के खेल को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं फुटबॉल यहां के लोगों के सर चढ़कर बोलता है ब्राज़ील की फुटबॉल टीम वर्ल्ड फुटबॉल रैंकिंग में टॉप 8 आती है ब्राज़ील टीम ने पांच बार फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम किया है ब्राजील के हर एक शहर में एक ना एक फुटबॉल का स्टेडियम जरूर बना हुआ है
ब्राजील की कैपिटल सिटी ब्राजीलिया को केवल 41 महीने में बनाकर तैयार किया गया है
पूरी दुनिया में पिछले 100 सालों में सबसे ज्यादा कॉफी एक्सपोर्ट करने वाला देश ब्राजील है
ब्राजील का कृष द रिडीमर स्टैचू पूरी दुनिया के सात अजूबों में से एक है जिसकी ऊंचाई 28 78 मीटर और 38 मीटर और इसका वजन 635 टन से भी ज्यादा है और इसे पूरी तरह से बनने में 5 साल से भी ज्यादा समय लगा था
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी रिवर अमेजॉन का ज्यादातर हिस्सा ब्राजील देश में है 2007 की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर सबसे ज्यादा ऐसी जनजातियां हैं जो कि आज भी मॉडर्न इंसान से नहीं मिली है और वह आदिवासियों जैसा जीवन व्यतीत करते हैं
INTERESTING FUN FACTS ABOUT AMERICA IN HINDI
ब्राजील की जेलों में कैदियों को ऐसी साइकिल दी जाती है जिसे चलाने पर बिजली पैदा होती है और वहां के कानून के मुताबिक जो कैदी जितना ज्यादा साइकिल चलाएगा उसकी सजा उतनी ही कम हो जाएगी
ब्राजील देश का एक आईलैंड जहरीले सांपों से भरा हुआ है और इस आईलैंड पर हर 1 स्क्वायर मीटर पर कम से कम आपको 5 सांप मौजूद मिल जाएंगे
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में ब्राजील देश यूएसए के बाद दूसरे नंबर पर आता है
ब्राजील शहर को आसमान से देखने पर यह शहर किसी हवाई जहाज के जैसे नजर आता है ब्राजील में 180 से भी अधिक भाषाएं बोली जाती हैं यहां रहने वाले बाहरी देशों के नागरिक में सबसे ज्यादा नागरिक जापान देश के हैं
दक्षिण अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध देशों में एक होने की वजह से ब्राजील पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पर्यटकों का बहुत बड़ा योगदान है हर साल तकरीबन 40 लाख लोग ब्राजील घूमने जाते हैं .
ब्राजील का रेलवे नेटवर्क दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और ब्राजील का रोड नेटवर्क दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है
AMAZING FACT ABOUT ISRIAL IN HINDI |इजराइल देश के बारे में रोचक तथ्य
ब्राजील में जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता उनके लिए पूरे देश में ब्रेस्ट मिल्क डिस्ट्रीब्यूटर कराया जाता है
ब्राजील में 92% जो नई कारें बेची जाती है उनमें इंधन के तौर पर जिस चीज का इस्तेमाल किया जाता है वह गन्ने से बनाया जाता है.
ब्राजील में बिकने वाला एप्पल मोबाइल अमेरिका से 2 गुना महंगा होता है
जीडीपी के हिसाब से ब्राजील की अर्थव्यवस्था दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है विश्व में सबसे ज्यादा अरबपतियों के मामले में ब्राजील नौवें स्थान पर आता है
ब्राजील में वोटिंग करना अनिवार्य है यहां पर वोटिंग ना करने पर किसी भी नागरिक का पासपोर्ट जप्त किया जा सकता है
अपराध के मामले में ब्राजील कई देशों से आगे है हत्या धर के लिए आज से ब्राजील दुनिया के टॉप 2 शहरों में आता है यहां पर हर 10 मिनट में एक हत्या का मामला सामने आता है
ब्राजील में किसी भी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा बंदरों की प्रजाति पाई जाती है यहां के अमेजॉन इलाके में अभी तक 70 ऐसी जनजातियां हैं जिनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है
[…] […]