Home NATURE Environment ऐसी गलतियां प्रकृति से भी हो जाती है - 5 Unusual Nature...

ऐसी गलतियां प्रकृति से भी हो जाती है – 5 Unusual Nature Glitches

दोस्तों हम इंसान प्लानेट पर खोज कहीं सो सालों से करते आ रहे हैं और हमने यहां लगभग हर चीज खोजली है हां हमने अभी समुंदर के अंदर का संसार नहीं देखा है लेकिन हम स्पेस तक पहुंच चुके हैं और अब पृथ्वी हमें कम से कम सरप्राइज नहीं कर सकती कि आप भी ऐसा ही सोचते हैं लेकिन ऐसा नहीं है नेचर भी कई बार फेल होता है और कभी कभी हमें कुछ कारणों से ऐसा देखने को मिलता है जिसकी वजह हम कभी नहीं खोज पाते आज हम कुछ ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं.

Atacama desert Top attractions (with map and photos) - 5 Unusual Nature Glitches

ऐसी गलतियां प्रकृति से भी हो जाती है – 5 Unusual Nature Glitches


1. Atacama desert. दोस्तों साउथ अमेरिका के Atacama desert को दुनिया के सबसे सुखी जगहों में गिना जाता है और यहां बहुत कम बारिश होती है माना जाता है कि polar desert मैं भी इससे ज्यादा बारिश होती है यहां से केवल मिली मीटर ही बारिश होती है जो बहुत ही ज्यादा कम है और कहीं तो ना के बराबर ही है यह जगह है करीबन 3000000 साल से ऐसी ही सुखी है और दुनिया की सबसे पुरानी सूखी जगह में से एक है और यह पहली नजर में देखने से अच्छी लगती है. यहां जीना नामुमकिन है लेकिन यह सिर्फ बाहर से देखने में लगता है. आपको शायद पता नहीं होगा अटाकामा डिजर्ट पर 500 से भी ज्यादा स्पीशीज के प्लांट लगते हैं. इन जगहों पर प्लांट को जिंदा रहने की गजब की एबिलिटी होती है और यहां अगस्त से सितंबर के बीच फूल भी लगते हैं. इसकी कोई एग्जैक्ट डेट तो नहीं होती लेकिन जब यहां फूल लगते हैं तो उसका नजारा देखने योग्य होता है और आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

Big Lonely Doug | The Walrus 5 Unusual Nature Glitches

2. Big lonely doug दोस्तों ब्रिटिश कोलंबिया के बेन ट्यूमर आईलैंड का शोषण पाठ ट्रीज लगाने के लिए परफेक्ट जगह क्योंकि यहां पर बहुत पानी गिरता है और तापमान भी कनाडा के तुलना में अच्छा ही है इसलिए यहां पर दुनिया के कुछ विशाल पेड़ पाए जाते हैं और अगर आप इस एरिया में जा ही रहे हैं तो Big lonely dog को देखना ना भूलना यह बहुत ही ऊंचा डॉकलेस का पेड़ है जो कि अपने एरिया में अकेला ही लगा हुआ है. दोस्तों यह पेड़ ब्रिटिश कोलंबिया के प्रोटेक्शन का सिंबल बन चुका है यह अपनी जगह पर अकेला ही खड़ा हुआ है और इसकी हाइट 66 मीटर है वेग 4 मीटर है और उसका सरकम्साइज भी करीब 12 मीटर है 2012 में एक लकड़हारे ने उसको काटने की कोशिश की थी. अब उसका रीज़न तो वही जाने लेकिन शायद उसे यह नहीं पता था. इस तरीके का यह दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा पेड़ है. दोस्तों आज यह पेड़ प्रोडक्शन में है वैसे दूर से आए लोगों को इसके पास जाने की इजाजत नहीं है यह ना सिर्फ बहुत लंबा है बल्कि बहुत पुराना भी है. साइंटिस्ट के अनुसार यह करीब 500 साल पुराना होगा.

Magnetic Hill : जहाँ खड़ी पहाड़ी पर गाड़ियां अपने आप चलने लगती है |  5 Unusual Nature Glitches

3. Electric bay. दोस्तों इस दुनिया में बहुत से इफेक्ट होते हैं लेकिन सबसे इंपोर्टेंट इफेक्ट है ग्रेविटी का इफेक्ट और इस इफेक्ट से आप चाहकर भी नहीं बच सकते और बचने की कोशिश की भी तो बहुत चोट लगेगी. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां ग्रेविटी का इफेक्ट नहीं है जैसे स्कोटलाइन की ग्रेविटी ही दोस्तों यहां आप ऊपर तो बड़ी मुश्किल से चले जाएंगे लेकिन नीचे जाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी. अब इसका इलेक्ट्रिसिटी से कोई कनेक्शन पर नहीं हो सकता. पर यहां पहले माना जाता था कि पॉलिटिक ग्रेविटी के कारण यहां मौजूद इलेक्ट्रिक और मैग्नेटिक अट्रैक्शन है लेकिन साइंटिस्ट का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं है सीधे-सीधे कहे जब हम ऊपर चढ़े रहे होते हैं उस समय असल में हम नीचे उतर रहे होते हैं और जब नीचे उतरते हैं तो असल में हम ऊपर चढ़ते हैं दोस्तों यह कंफ्यूजन से भरा हुआ है. लेकिन दुनिया में यह एकमात्र नहीं है बल्कि ऐसे ही सो ग्रेविटी हिल मौजूद है.

Top 6 Things to Do in Cancun, Mexico| 5 Unusual Nature Glitches

4. Seen on angelita. दोस्तों पानी के अंदर भी आपको कहीं अजूबों देखने को मिल जाते हैं जैसे प्राचीन शहर जहाज के मलवे और अजीब जानवर भी और क्या पता आप ज्यादा ही अंदर गए तो क्या बताएं दिन में मिल जाए यहां मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन लेकिन यदि मैं कहूं कि आप पानी के अंदर भी नदी खोद सकते हैं तो यह मजाक नहीं है जी हां यह बिल्कुल सच है बशर्ते आपको इसे ढूंढना सही जगह पर है मेक्सिको के तैमूर शहर के पास Seen on angelita मैं एक सिंक होल के टाइप कुछ गहरा है जिसके अंदर आप डाइव कर सकते हैं और उसके अंदर एक नदी टाइप का कुछ है जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे और पत्तियां भी लगी हुई है दोस्तों हम इसे एक परफेक्टली नदी तो नहीं कहेंगे क्योंकि यह कहीं बहती नहीं है लेकिन जब 30 मीटर से ज्यादा गहराई पर फ्रेश वॉटर और साल्टी वॉटर मिक्स होता है तो हाइड्रोजन सल्फाइड कि लेयर बन जाती है जो किए नदी या फिर क्लाउड की तरह लगती है.

Ringing Rocks" are one of the Treasure State's hidden gems 5 Unusual Nature Glitches

5. Ringing rock. दोस्तों पत्थरों को देखना बहुत ही बोरिंग काम बन चुका है और इंटरनेट के इस एज में कोई पत्थर से कहां खेलता है लेकिन पत्थरों से म्यूजिक क्रिएट किया जा सके तो दोस्तों ऐसे सोंग्स को रिंगिंग रॉक कहते हैं और इसमें से बेल बजने जैसी आवाज आती है ऐसे स्टोन के बारे में हम जानते तो थे लेकिन यह ऐसा बिहेव क्यों करते हैं यह नहीं जानते थे इसके बाद 1965 में लफाइट कॉलेज के एक जियोलॉजि प्रोफेसर कुछ पत्थरों को अपने साथ लैब में ले गए उन्होंने पाया कि इस स्टोन को हिट करने पर इतनी आवाज निकलती है जिसे हुमन लेयर सुन भी नहीं सकता और जीना बाजे कम सुन रहे हैं वही बेल वाली आवाजें हैं लेकिन कुछ स्टोन में से आवाज क्यों निकलती है इसका आंसर आज भी हमारे पास नहीं है.

प्रकृति के बारे में 100 रोचक तथ्य

जानवरों के बारे में 100 रोचक तथ्य

Psychological Facts About Life

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मेगला डॉन शार्क के बारे में जानकारी

जब से हमारी धरती पर जटिल जीवो का जन्म हुआ है तब से यह शार्क एक ऐसी स्पीशीज है जिनके सिर्फ नाम से ही...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध| international yoga day essay in hindi

International Yoga Day : पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2015 को दुनिया भर में मनाया गया था। भारत में इस दिवस को मनाने की...

बिच्छू के बारे में 20 रोचक तथ्य । amazing facts in Hindi About Scorpiones Facts in Hindi

दुनिया के सबसे जहरीले बिच्छू यह आपकी जान भी ले सकते हैं बिच्छू यानी स्कॉर्पियन जिसके बारे में आप जरूर जानते होंगे क्योंकि एक...

World Earth Day 2021 : विश्व पृथ्वी दिवस पर निबंध, जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व

World Earth Day 2021 : जानें विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व हमारे सौरमंडल के भीतर केवल पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहां जीवन है, जहां...

20 Amazing Facts about COCA COLA in Hindi | Coca Cola Facts that will blow your mind

किसे पता था कि एक फार्मेसी की दुकान पर दवाई बता कर बेचे जाने वाली चीज 1 दिन दुनिया की पांचवीं सबसे...

60 Interesting Facts About Human Body in Hindi – रोचक तथ्य

हमें अपने शरीर के बारे में कितना पता है यह सवाल उठते ही मन में ख्याल आता है कि मानव शरीर से जुड़े कुछ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...