दोस्तों एचपी कंपनी का प्रोडक्ट हमने कभी ना कभी तो यूज़ किया ही है चाहे वह लैपटॉप हो या फिर और कुछ दोस्तों एचपी दुनिया की टॉप कंप्यूटर और लैपटॉप कंपनी में से एक है और इस कंपनी के लैपटॉप और कंप्यूटर काफी मशहूर भी है. तो दोस्तों आज हम जानते हैं एचपी कंपनी से जुड़े ऐसे राज जो आपको चौंका कर रख देंगे. तो दोस्तों आज मैं आपको पांच ऐसे फैक्ट बताने वाला हूं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे:-
1. एचपी का फुल फॉर्म Hewlett-Packard है जोश के फाउंडर के नाम पर रखा गया है इस कंपनी के दो फाउंडर थे Bill Hewlett, David Packard.
लेकिन दोस्तों आप यह जानकर चौक जाएंगे एचपी कंपनी के नाम का फैसला एक सिक्के ने किया था इन दोनों ने एक सिक्का उछाला जो टॉस जीतेगा उसी के नाम पर कंपनी का नाम होगा और इस सिक्के की उछाल मैं Bill Hewlett की जीत हुई थी. जिसकी वजह से इस कंपनी का नाम Hewlett-Packard सोच कर देखिए अगर डेविड पैकर्ड जीते तो इस कंपनी का नाम पीएच होता है.
2. यह कंपनी सिलिकॉन वेली की इकलौती कंपनी है जो एक गैराज से स्टार्ट हुई सिलिकॉन इस गेराज से काफी मशहूर हुई और आप माने या ना माने उस गैराज को अब एक संग्रहालय बना दिया गया है क्योंकि इसी से यह कंपनी मशहूर हुई थी.
3. एचपी के प्रिंटर्स बहुत फेमस है लेकिन क्या आप जानते हैं एचपी प्रिंटर्स के काफी सारे पार्थ part 3D प्रिंटर्स के मदद से बनाए जाते हैं एचपी प्रिंटर के 50 परसेंट से ज्यादा हिस्सा 3D प्रिंटर से बनाए जाते हैं.
4. क्या आप जानते हैं कि अगर एचपी नहीं होती तो एप्पल आईफोंस भी नहीं होते आपको शायद पता हो कि एप्पल के फाउंडर Steve Jobs है. लेकिन क्या आप जानते हैं जब Steve Jobs 12 साल के थे तब वह एक एडवांस कंप्यूटर बनाना चाहते थे.
लेकिन Steve Jobs के पास कोई भी साधन नहीं था तो फिर उन्होंने एचपी को एक चिट्ठी लिख डाली उसके बाद एचपी के सीईओ इतने खुश हुए कि उन्होंने स्टीव जॉब्स को एक इंटर्नशिप भी ऑफर कर दी और इसके बाद स्टीव जॉब्स ने एप्पल का निर्माण किया.
5. दोस्तों क्या आप पहले एचपी प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो एचपी का पहला प्रोडक्ट एक ऑडियो ओसी लेटर था अगर आप नहीं जानते क्या ऑडियो ओसी लेटर क्या होता है तो इसका इस्तेमाल साउंड के टेस्टिंग के लिए किया जाता था.
इस ओसी लेटर को खुद वाल्ट डिजनी खुद इस्तेमाल करते थे अपने स्टूडियोज में अब यह भी जानकर चौक जाएंगे की 1972 में एचपी ने दुनिया का पहला डेस्कटॉप कंप्यूटर बनाया था जो आगे चलकर काफी मशहूर भी हुआ था.
तो दोस्तों यह थे एसपी से जुड़े 5 रोचक तथ्य जो कि आपको काफी पसंद आए होंगे यदि आपको इसी तरह का इंटरेस्टिंग न्यूज़ चाहिए तो आप हमारे अनोखे फैक्ट पर जाकर सभी तरह के न्यूज़ पा सकते हैं!