Home SCIENCE Technology 5 Amazing Facts of HP company in Hindi

5 Amazing Facts of HP company in Hindi

दोस्तों एचपी कंपनी का प्रोडक्ट हमने कभी ना कभी तो यूज़ किया ही है चाहे वह लैपटॉप हो या फिर और कुछ दोस्तों एचपी दुनिया की टॉप कंप्यूटर और लैपटॉप कंपनी में से एक है और इस कंपनी के लैपटॉप और कंप्यूटर काफी मशहूर भी है. तो दोस्तों आज हम जानते हैं एचपी कंपनी से जुड़े ऐसे राज जो आपको चौंका कर रख देंगे. तो दोस्तों आज मैं आपको पांच ऐसे फैक्ट बताने वाला हूं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे:-

1. एचपी का फुल फॉर्म Hewlett-Packard है जोश के फाउंडर के नाम पर रखा गया है इस कंपनी के दो फाउंडर थे Bill Hewlett, David Packard.

लेकिन दोस्तों आप यह जानकर चौक जाएंगे एचपी कंपनी के नाम का फैसला एक सिक्के ने किया था इन दोनों ने एक सिक्का उछाला जो टॉस जीतेगा उसी के नाम पर कंपनी का नाम होगा और इस सिक्के की उछाल मैं Bill Hewlett की जीत हुई थी. जिसकी वजह से इस कंपनी का नाम Hewlett-Packard सोच कर देखिए अगर डेविड पैकर्ड जीते तो इस कंपनी का नाम पीएच होता है.

2. यह कंपनी सिलिकॉन वेली की इकलौती कंपनी है जो एक गैराज से स्टार्ट हुई सिलिकॉन इस गेराज से काफी मशहूर हुई और आप माने या ना माने उस गैराज को अब एक संग्रहालय बना दिया गया है क्योंकि इसी से यह कंपनी मशहूर हुई थी.

3. एचपी के प्रिंटर्स बहुत फेमस है लेकिन क्या आप जानते हैं एचपी प्रिंटर्स के काफी सारे पार्थ part 3D प्रिंटर्स के मदद से बनाए जाते हैं एचपी प्रिंटर के 50 परसेंट से ज्यादा हिस्सा 3D प्रिंटर से बनाए जाते हैं.

4. क्या आप जानते हैं कि अगर एचपी नहीं होती तो एप्पल आईफोंस भी नहीं होते आपको शायद पता हो कि एप्पल के फाउंडर Steve Jobs है. लेकिन क्या आप जानते हैं जब Steve Jobs 12 साल के थे तब वह एक एडवांस कंप्यूटर बनाना चाहते थे.

लेकिन Steve Jobs के पास कोई भी साधन नहीं था तो फिर उन्होंने एचपी को एक चिट्ठी लिख डाली उसके बाद एचपी के सीईओ इतने खुश हुए कि उन्होंने स्टीव जॉब्स को एक इंटर्नशिप भी ऑफर कर दी और इसके बाद स्टीव जॉब्स ने एप्पल का निर्माण किया.

5. दोस्तों क्या आप पहले एचपी प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो एचपी का पहला प्रोडक्ट एक ऑडियो ओसी लेटर था अगर आप नहीं जानते क्या ऑडियो ओसी लेटर क्या होता है तो इसका इस्तेमाल साउंड के टेस्टिंग के लिए किया जाता था.

इस ओसी लेटर को खुद वाल्ट डिजनी खुद इस्तेमाल करते थे अपने स्टूडियोज में अब यह भी जानकर चौक जाएंगे की 1972 में एचपी ने दुनिया का पहला डेस्कटॉप कंप्यूटर बनाया था जो आगे चलकर काफी मशहूर भी हुआ था.

तो दोस्तों यह थे एसपी से जुड़े 5 रोचक तथ्य जो कि आपको काफी पसंद आए होंगे यदि आपको इसी तरह का इंटरेस्टिंग न्यूज़ चाहिए तो आप हमारे अनोखे फैक्ट पर जाकर सभी तरह के न्यूज़ पा सकते हैं!

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

National Technology Day 2022 : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई को क्यों मनाया जाता है?

आज हम जब अपने चारो ओर नजर घुमाते हैं तो पाते हैं कि हर तरफ तकनीक फैली ही है। चाहे...

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य जो आपको नहीं पता हैं | 100 Technology Facts in Hindi

टेक्नोलॉजी के बारे में 100 रोचक तथ्य Technology Facts in Hindi (1-25) 1. क्या आपको पता है जो हम डेली लाइफ में माउस यूज करते हैं...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...