3 signs of fake love
एक बात बताओ क्या आपको अब ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर आपको प्यार नहीं करता मेरा मतलब पहले वह आपसे बहुत प्यार किया करता था आपको बहुत टाइम देता था पहले बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर लेकिन अब वो टाइम नहीं देता अब वह बात नहीं करता अब आपको सत्य है कि क्या वह मुझको इग्नोर कर रहा है क्या उसका मन मुझसे भर चुका है कहीं वह मुझसे ब्रेकअप तो नहीं करने वाला वह मुझसे प्यार करता है कि नहीं करता यह तमाम बातें आपके दिमाग में चल रही है तो दोस्तों उसका यह जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलेगा
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको 3 signs of fake love मिलेंगे अगर यह तीनों ही आप से मैच हो जाते हैं तो मैं सच में आपको बता रहा हूं कि वह इंसान आपको मोहब्बत नहीं करता प्यार नहीं करता और आपसे बस पीछा छुड़ाना चाहता है और अगर यह तीनों पॉइंट मैच हो जाए तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि आखिर में मैं आपको एक ऐसा सॉल्यूशन दूंगा जिसको करने के बाद शायद वह आपसे दोबारा प्यार करने लग जाए
First hint
सबसे पहला hint है वह है कि अब आपको प्यार और उसका टाइम मांगना पड़ता है जो कि पहले नहीं मांगना पड़ता था प्यार में कभी भी प्यार मांगा नहीं जाता प्यार में कभी भी टाइम मांगा नहीं जाता इंसान खुद ही टाइम दे देता है आपको कभी ऐसा लगता है कि मुझे इससे प्यार करना है या मुझे उससे टाइम देना है नहीं ना बस आप टाइम दे देते हो क्योंकि यह अपने आप ही हो जाता है अगर कोई इंसान हमारे प्योरिटी में होता है तो आप अपने आप उस इंसान के लिए टाइम निकाल ले लेते हो अपने आप उसके लिए आपके दिमाग में केयर होता है यह चीज आपको कभी निकालने नहीं पड़ती यह कोई जॉब नहीं है कोई बिजनेस नहीं है कोई काम नहीं है जिसके लिए समय निकालना पड़े तो अगर वह इंसान आपसे यह कहता है कि उसके पास टाइम ही नहीं है आपको देने के लिए वह थोड़ा बिजी हो गया है वह टाइम नहीं निकाल पाता तो सबसे बड़ी निशानी यही होती है
एक धोखेबाज इंसान की कि वह आपको अब धोखा देना चाहता है या आपसे बात नहीं करना चाहता इसका रीजन कुछ भी हो सकता है हो सकता है उसका मन भर गया हो हो सकता है उसको कोई और एक इंसान मिल गया हो या हो सकता है वह टाइम निकालना ही नहीं चाहता आप से बोर हो चुका हो यानी कि रीजन कुछ भी हो सकता है लेकिन इसका रिजल्ट एक ही है कि वह आपसे प्यार नहीं करता क्योंकि प्यार करता तो टाइम निकाल लेता टाइम सबके पास होता है निकालने वाला चाहिए दोस्तों अगर उसे टाइम निकालना होगा तो वह निकालने का और अगर नहीं निकालना होगा तो वह कितना ही फ्री होगा वह बिल्कुल आपके लिए टाइम नहीं निकालेगा टाइम किसी के पास नहीं होता पहले भी उसके पास टाइम नहीं था लेकिन वह आपके लिए टाइम निकालता था क्योंकि उसका मन था वह आपसे प्यार करता था अब उसका मन नहीं है इसलिए टाइम नहीं निकाल रहा है इस बात को समझो
लड़की देख कर हंस रही है तो क्या करें उसे गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं
2nd Hint
दूसरी चीज जो है जो कि बहुत ही ज्यादा अहम पॉइंट है इसे समझने की कोशिश जरूर करना कि अब आप दोनों के बीच पता है क्या होता है लड़ाई या तो होती ही है क्योंकि हर एक रिलेशनशिप में लड़ाई होती है कोई नहीं है लेकिन यह कि हम लड़ाई इसलिए करते हैं ताकि हम सामने वाले इंसान को सबक सिखा सके ताकि हम उसको एहसास दिला सके कि मैं उससे नाराज हूं सो दैट वह मुझे मनाए इसी बहाने इसी वह मुझे थोड़ा प्यार मोहब्बत दिखा देगा यह वही बात हो गई कि आप प्यार मांगने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तरीका अलग है जैसे कि मैं आपको एक उदाहरण देता हूं मान लो जो कि मैं अपने गर्लफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं लेकिन वह आजकल मुझसे प्यार नहीं कर रही है वह थोड़ा दिखा रही है मत की कोशिश करिए कि आप वाली प्रॉब्लम मेरे साथ है तो अब मैं क्या करूंगा ना मैं एक बहाना ढूंढ लूंगा जिससे कि मैं उससे नाराज हो सकूं और ताकि उसको एहसास दिलाओ कि गलती तुम्हारी थी एक्चुअल में गलती उसकी होती नहीं है लेकिन मैं एक बहाना ढूंढता हूं कि मैं उससे नाराज हो जाऊंगा और इसी बहाने वह मुझसे बोलेगी कि मैं तो उस मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं ऐसे मत करना मेरे से नाराज मत हुआ करो मुझे अच्छा नहीं लगता क्योंकि तुम ही मेरे लिए सब कुछ हो ऐसा इसलिए बोलेगी ताकि मैं खुश हो जाऊं कि हां वह मुझसे अभी भी प्यार करती है मुझसे मुझे एक दिलासा मिल जाएगा कि हां वह मुझसे प्यार करती है मुझे प्रूफ मिल जाएगा एक सेटिस्फेक्शन मिल जाएगा चलो ठीक है वह मुझसे प्यार करती है लेकिन दिक्कत तब आती है
जब वह मुझे वक्त ही नहीं देती वह क्या करती है कि मुझे खुद ही इग्नोर करने लग जाती है अब मैं क्या करता हूं कि भैया मैं उससे इसलिए नाराज हुआ था ताकि वह मुझे मनाए लेकिन वह इसलिए नाराज हो गई कि मैं उससे नाराज हो गया गलती जबकि उसकी थी तो अब मैं क्या करता हूं मैं उसे मनाता हूं क्योंकि मुझे यह लगता है कि यह रिलेशनशिप बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है मेरे लिए और इसीलिए मैं उसे मनाता हूं और वह मुझसे और वह मुझे इसलिए नहीं बनाती क्योंकि रिलेशनशिप उसके लिए अब मायने नहीं रखता तो अगर सामने वाले पार्टनर की गलती पर भी आप को मनाना पड़े तो आप बिल्कुल समझ जाइए कि वह इंसान आपको घंटा प्यार नहीं करता और यह बात अब जितनी जल्दी समझ जाएंगे उतना ही आपके लिए अच्छा है
3rd Hint
तीसरे नंबर पर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट है कि अब आपको एक अलोन अलोन वाली फीलिंग आती है ओन्ली वाली फीलिंग आती है आप बहुत ज्यादा अकेले पड़ गए हो रिलेशनशिप में हो कर भी अब आप आपको दर्द मिलता है उसके साथ रहकर अब आपको और ज्यादा दर्द मिलता है एक समय हुआ करता था जब आपको उसके साथ बहुत अच्छा लगता था उससे बातें करना उसके साथ रहना उसके बारे में सोचना उसके बारे में कुछ भी सब कुछ उसके बारे में आपको अच्छा लगता था बेवजह वह इंसान आपके लिए बहुत ज्यादा खास था आपको इंतजार रहा करता था कि मैं उससे बात करूंगा उससे आज मैं यह बात करूंगा वह बात करूंगा और बात करके आप रात भर यह सोचते रहते थे कि आज मैंने उससे यह बात की और उसको याद करते-करते आप सो जाइए सुबह उठते थे तभी भी आपको उसका ही ख्याल आता था दिन भर आप कुछ भी काम करो आपको उसका ही ख्याल आता था और यही सोचते थे कि मैं उसके लिए यह करूंगा मैं उसके लिए वह करूंगा और जब उससे बात करते थे तो आपको मजा ही आ जाता था लेकिन अब क्या होता है अब आपको वही सारी यादें चोट देती है दर्द देती है क्योंकि आज आप कंपेयर करते हैं कि पहले यह हुआ करता था लेकिन आज यह नहीं हो रहा वह सारी यादें आपके लिए एक दर्द बन जाएंगी अब आप को अकेला फील होगा अगर रिलेशनशिप में रह कर भी आपको सिंगल वाली फीलिंग आने लग जाए तो समझ जाइए कि वह इंसान अब आपसे दूर जा रहा है और दूर जा चुका है क्योंकि जब इंसान दूर जा रहा होता है तो तो दूर जा चुका होता है
तीनों पॉइंट अगर आप से मैच हो चुके हैं अगर आपको समझ आ चुका है कि वह इंसान आपको प्यार नहीं करता वह लड़की या लड़का आपको प्यार नहीं करता तो अब आप सोच रहे होंगे कि इस आर्टिकल ने तो आपको डरा दिया इस आर्टिकल ने तो आपका मूड ऑफ कर दिया अब इसका सॉल्यूशन तो बताओ
Solution
तो दोस्तों इसका सलूशन यह है कि आपको एक काम करना है और वह एक काम यह है आपको एक राय लेना है और करना यह है कि आपको उससे बात करनी है बातें कुछ भी करो बस बातें करनी है कैसी भी बात करो बस बात करती रहो उससे बात करती रहो अच्छी बात हो बुरी बात हो लेकिन बात करते रहो अगर लाइक तो तुम भी लड़ाई करो मगर एक लिस्ट उससे कुछ ना कुछ बातें करते रहो क्योंकि दोस्तों बात करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है रिलेशनशिप टूट रहा है और आप एक दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं तो दोस्तों आप मानो या रिलेशनशिप टूट ही जाएगा और कहीं का भी नहीं रहेगा तो आपको बातें करनी ही पड़ेगी मैं मानता हूं कि कोई भी रिलेशनशिप कभी भी नहीं टूट सकता
दुनिया का कोई भी रिलेशनशिप कोई भी नहीं कर सकता अगर वह दोनों लड़की और लड़के बात करने को राजी हो तो टाइम देना ही पड़ेगा और एक बात कहोगे यार कि मैं उससे मांगता हूं उससे बात करने की कोशिश करता हूं लेकिन वह बात करना नहीं चाहती यह चाहता तो आपको लास्ट बार उससे बात करनी है और उसे बोलना कि मुझे तुमसे एक बहुत जरूरी बात करना है और कैसे ना कैसे उससे आपको वह रीजन निकलवाना पड़ेगा जिसकी वजह से आपका रिलेशनशिप खराब हो रहा है कहीं ना कहीं कुछ तो होगा ही हो सकता है वह आपसे बोर हो गया हो या हो सकता है कि उस व्यक्ति को आपसे प्यार ना हो उसको अब वह बात आपने ना दिखती हो जो पहले दिखती थी कुछ भी हो सकता है
लेकिन एक दिन जरूर आपको आराम से उससे बातें करनी है उसके मन की सारी बातें निकल वानी है हो सकता है आप दोनों की लड़ाई हो जाए या हो सकते हैं कि आप दोनों रोने लग जाओ यह सब चलेगा यही सब हमको चाहिए क्योंकि दोस्तों जब अंगार ज्यादा निकलता है तभी बातें निकल कर आती है तो जो उसके अंदर एक चीज बैठी हुई है ना जो कि वह आपको बताना नहीं चाहता वही सेम चीज आपको निकाल दी है और जब आपको यह पता चल जाए कि रीजन क्या है कि वह अब आपसे बातें नहीं कर रहा या आपको इग्नोर कर रहा है या आपके साथ नहीं रहना चाहता जो भी रीजन है तो आपको उसका सलूशन निकालना पड़ेगा और आप दोनों को ही निकालना पड़ेगा आप दोनों को चीजें समझ नहीं पड़ेगी कि ऐसा क्यों हो रहा है आप दोनों को बातें करनी पड़ेगी आप दोनों को एक दूसरे को जस्टिफिकेशन देना पड़ेगा
ऐसा इसलिए हुआ था वैसा इसलिए हुआ था लेकिन अगर आप बातें ही नहीं करोगे तो कुछ भी नहीं होगा अब दूसरी चीज यह हो सकता है कि वह आपसे बात ही नहीं करना चाहता है उसे उसने बिल्कुल आपसे बात करना बंद कर दिया है या बिल्कुल ही बात नहीं करना चाहता आपके हाथ से सब कुछ निकल चुका है और इंसान कहीं ना कहीं आपको लग रहा है कि वह किसी और के साथ सेट हो चुका है या हो चुकी है तो आपको क्या करना चाहिए तो आपको एक और चीज करनी चाहिए वह है कि अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को बचाना चाहिए हमें ऐसे में अपने सेल्फ रिस्पेक्ट समझ ही नहीं आती हमें समझी नहीं आती कि हमें वह इंसान दोबारा चाहिए जो हमसे पहले प्यार किया करता था हमारे साथ रहा करता था ऐसे ही वह भी रहे लेकिन अब वह ऐसा नहीं रहता लेकिन तो दोस्तों उसके लिए मैं एक दूसरा आर्टिकल लिख दूंगा
क्योंकि आज के आर्टिकल का जो मेन मुद्दा था वह यह था कि वह आपसे प्यार करता है या नहीं करता यह जानना तो दोस्त पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और हमारे को अभी ईमेल आईडी से टाइप कर लीजिए
[…] 3.Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] 3.Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] 3.Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] 3.Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]
[…] 3.Jhute pyar ki nishaniyan | 3 signs of fake love […]