25 majedar paheliyan in hindi uttar sahit | Hindi Paheliyan 25 majedar paheliyan in hindi uttar sahit
बच्चों के लिए Hindi Paheliyan : 25 majedar paheliyan in hindi uttar sahit | Hindi Paheliyan
PAHELI :- बच्चों देखो अजब तमाशा ,भूमि में उग रहा छाता बताओ क्या? ANSWER:-मशरूम PAHELI :- एक अनोखी चिड़िया है तालाब किनारे रहती है चोंच सुनहरी जगमग लेकिन पूछ से पानी पीती है? ANSWER:- दीया बाती PAHELI :- एक पैर और काली धोती सर्दी में हरदम है सोती गर्मी में छाया करती है पर बारिश में है वह रोती ? ANSWER:- छतरी PAHELI :- धरती में वह पैर छिपाएं आसमान में शीशा उठाएं फिल्म अगर वह चल ना पाए पैरों से ही भोजन खाएं? ANSWER:- पेड़ PAHELI :- एक औरत के दो बालक है दोनों एक ही रंग के पहला चले दूसरा सोए दोनों फिर भी संग? ANSWER:- चक्की PAHELI :- वह क्या है जो देने से बढ़ता है? ANSWER:- विद्या PAHELI :- 6 आदमी 6 आम 6 मिनट में खाते हैं तो बताइए 60 आदमी 60 आम कितने मिनट में खाएंगे ? ANSWER:- 6 मिनट में PAHELI :- ऐसा कौन सा शहर है जिसके नाम में हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं के शब्द आते हैं? ANSWER:- अहम+दा+बाद PAHELI :- मैं सब चीजों को उल्टा कर सकता हूं लेकिन अपने आप को हिला भी नहीं सकता बताओ मैं क्या हूं ? ANSWER:- आईना PAHELI :- वह कौन सी चीज है जिसे हम खा भी सकते हैं और पी भी सकते हैं ? ANSWER:- नारियल PAHELI :- नहीं उसे बीमारी कोई फिर भी गोली खाती है छोटी सी है फिर भी वहां सबको खूब डराती है बताओ क्या? ANSWER:- बंदूक PAHELI :- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बंद तो कर सकते हैं लेकिन खोल नहीं सकते? ANSWER:- अलार्म PAHELI :- वह क्या है जिसके अचानक सामने आने पर आंखें बंद हो जाती है? ANSWER:- रोशनी PAHELI :- अगर एक अंडा उबालने में 10 मिनट लगती है तो 10 अंडे उबलने में कितना समय लगेगा? ANSWER:- 10 मिनट PAHELI :- दो अक्षर का वह कौन सा शब्द है जिसे उल्टा करो तो वजन का माप है और अगर उसे सीधा करो तो एक सब्जी है? ANSWER:- लोकी PAHELI :- वह कौन सी चीज है जिसे आप 1 मिनट से ज्यादा अपने शरीर के अंदर नहीं रख सकते हैं? ANSWER:- सांस PAHELI :- ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं तो वापिस 101 लोग आते हैं ? ANSWER:- शादी में बारात लेकर PAHELI :- अगर नाक पर चढ़ जाऊं तो कान पकड़कर खूब पढ़ाओ बताओ क्या? ANSWER:- ऐनक PAHELI :- एक बहादुर ऐसा वीर जो गाना सुना के मारे तीर बताओ क्या? ANSWER:- मच्छर PAHELI :- उस चीज का नाम बताइए जिसे पीटने में लोगों को बहुत मजा आता है ? ANSWER:- ढोल दोस्तों आखरी पहेली आपके लिए है जिसका जवाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है PAHELI :- ऐसा कौन सा वार है जो सात वारों से भी ज्यादा जरूरी है ?