25 Majedar Paheliyan हिंदी में जवाब के साथ
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 25 Majedar Paheliyan हिंदी में जवाब के साथ 25 Hindi Paheliyan इनमें से एक एक पहेली आपको सोचने पर मजबूर कर देगी | ऐसे पहेलियाँ जो आपके दिमाग को हमेशा फ्रेश रखेगा | बहुत सारी पहेलियां – मजेदार पहेलियां – रैपिड माइंड पहेलियां
Paheli:- वह कौन सी चीज है जिसे सब बच्चे खाते तो हैं पर पसंद नहीं करते ?
answer:- डांट या मार
Paheli:- ऐसा क्या है जो फटता तो है पर उससे कोई आवाज नहीं आती है?
answer:- दूध
Paheli:- यह बागों में नहीं मिलता पर यह आधा फूल और है आधा फल दिखाने में यह है कला पर है बहुत मीठा बताओ वह क्या है?
answer:- गुलाब जामुन
Paheli:- वह क्या है जो सबके पास होता है पर किसी का छोटा तो किसी का बड़ा होता है और किसी का तो पागल भी होता है?
answer:- दिल
Paheli:- वह जगह तो है एक ही लेकिन वहां पर हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है बताइए वह कौन सी जगह है?
answer:- सिनेमाघर
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे चोर देख तो सकता है पर चुरा नहीं सकता?
answer:- विद्या या फिर ज्ञान भी कह सकते हैं
Paheli:- एक ऐसे अनाज का नाम बताइए जिसका नाम एक तीर्थ क्षेत्र का नाम भी है और वहां पर दुनियाभर से लोग जाते हैं?
answer:- मक्का
Paheli:- आंखें हैं पर देख नहीं सकती पैर है पर चल नहीं सकती मुंह पर बोल नहीं सकती बताइए वह कौन है?
answer:- गुड़िया
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम बिना छुए भी तोड़ सकते हैं ?
answer:- वादा
Paheli:- वह कौन सा सवाल है जिसका जवाब लगातार बदलते ही रहता है?
answer:- समय क्या हुआ है
Paheli:- वह कौन सी चीज है जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी आती है लेकिन सदा अपने जगह पर ही रहती है?
answer:- सीडी
Paheli:- कभी किसी से झगड़ा लड़ाई फिर भी होती है उसकी सदा पिटाई बताइए वह कौन है?
answer:- ढोल
Paheli:- एक बॉलर एक ओवर में कुल मिलाकर कितने बोल सकता है?
answer:- एक बॉल
Paheli:- औरत का कौन सा रूप है जिसे सब लोग देखते हैं पर उसका पति कभी देख नहीं सकता?
answer:- विधवा रूप
Paheli:- ऐसी कौन सी बैग है जो सिर्फ भीगने पर ही काम आती है?
answer:- टी बैग
Paheli:- एक ऐसी सब्जी का नाम बताइए जिसका अर्थ हमें पालने वाला भी होता है?
answer:- पालक
Paheli:- ऐसा क्या है जिसे हम जितना मर्जी चाहे खा ले फिर भी हमारा पेट नहीं भरता?
answer:- कसम
Paheli:- जब भी तुम मुझे काटते हो मैं तुम्हें रुलाती हूं बताओ मैं कौन हूं ?
answer:- प्याज
Paheli:- अगर आपने उसे पकड़ लिया तो आप उसका खून कर देंगे अगर नहीं पकड़ा तो अपने पास ही रखेंगे बताओ कौन है?
answer:- सिर के जू
Paheli:- वह क्या है जो आप कहीं ना कहीं छोड़ देते हैं मगर फिर भी वह आपके साथ होते हैं ?
answer:- फिंगरप्रिंट
Paheli:- वह क्या है जिसे अंधा भी देख सकता है?
answer:- अंधेरा
Paheli:- ना खाना खाता हूं ना पानी पीता हूं ना ही वेतन लेता हूं फिर भी आपके घर का पहरा डटकर करता हूं बताओ मैं कौन हूं?
answer:- ताला
Paheli:- एक लड़के ने अपने पिता को सरेआम आग लगा दी मगर उसे किसी ने रोका नहीं बताओ क्यों?
answer:- क्योंकि वह पिता का अंतिम संस्कार कर रहा था
Paheli:- वह क्या है जिसे हम खोलते नहीं मगर बंद जरूर करते हैं?
answer:- अलार्म
Paheli:- वह क्या है जो है तो एक कटोरे जितनी पर फिर भी पूरे समुंदर का पानी भी उसे भर नहीं सकता?
answer:- छलनी
Paheli:- ऐसा क्या है जिसे लोग बुरा तो कहते हैं पर उसे पीने को भी कहते हैं ?
answer:- गुस्सा