बच्चों के लिए Hindi Paheliyan 2020 : बुझो तो जानें
पहेलियां वह शब्द होते हैं जिसके अंदर कुछ मतलब छुपा हुआ होता है और उस मतलब को हमें ढूंढकर बताना होता है . तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही पहेलियां आपसे पूछेंगे और उसके जवाब भी हम आपको बताएंगे हम शुरु थोड़े आसान पहेलियों से करेंगे और धीरे-धीरे पहेलियां मुश्किल होती जाएंगी |
Hindi Paheliyan with answer
1. हम दोनों भाई बहन नहीं है लेकिन इस आदमी का पिता मेरे पिता का बेटा है तो बताओ यह आदमी कौन है ?
answer : यह आदमी मेरा बेटा है
2. वह क्या चीज है जो भगवान से बड़ा है शैतान से भी बुरा है गरीबों के पास वह चीज नहीं है अमीरों को उस चीज की जरूरत नहीं है?
answer : कुछ नहीं ( भगवान से बड़ा कुछ नहीं है शैतान से बुरा कुछ नहीं है गरीबों के पास कुछ नहीं है अमीरों को कुछ नहीं चाहिए )
3. जो बनाता है उसको इसकी जरूरत नहीं है जो खरीदता है वह इसे इस्तेमाल नहीं करता जो इस्तेमाल करता है वह इस चीज को देख या महसूस नहीं कर सकता बताओ क्या है?
answer : A coffin. ( ईसाई धर्म में जिस बक्से में लाश को रखा जाता है )
4. कौन से महीने में लोग सबसे कम सोते हैं?
answer: फरवरी क्योंकि फरवरी का महीना केवल ज्यादा से ज्यादा 29 दिनों का होता है
5. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी से बना हुआ है लेकिन अगर आप उसे पानी में डालोगे तो वह मर जाएगी?
answer : An ice cube.
6. जब मैं जवान था तो मैं लंबा था लेकिन जैसे-जैसे मैं बूढ़ा होता गया मैं छोटा होता गया बताओ मैं क्या हूं?
answer : मोमबत्ती
7. मुझे बड़ी सी बिल्डिंग से फेंक दो तो भी मैं बच जाऊंगी लेकिन अगर पानी में फेंकोगे तो मैं मर जाऊंगी बताओ मैं क्या हूं?
answer : कागज
8. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी आंखें होती हैं लेकिन वह देख नहीं सकती?
answer : सुई
9. ऐसी कौन सी चीज है जो सुबह चार पैरों पर चलता है दोपहर में दो पैरों पर चलता है और शाम को 3 पैरों पर चलता है?
answer : इंसान ,जब इंसान पैदा होता है तो वह चार पैरों पर चलता है जब जवान होता है तो दो पैरों पर चलता है और जब बूढ़ा हो जाता है तो दो पैर और एक लाठी यानी कि तीन पैरों पर चलता है
10. तुम मेरे शरीर को छीलोगे मैं नहीं रोऊगी लेकिन तुम रोओगे बताओ मैं कौन हूं?
answer : प्याज
Hindi Paheliyan with answer
11. सोचिए एक नदी के अंदर आपकी मां और आपकी पत्नी दोनों डूब रहे हैं आप एक समय में केवल एक को ही बचा सकते हैं अगर मां को बचाओगे तो पत्नी मर जाएगी और अगर पत्नी को बचाओगे तो मां मर जाएगी तो आप दोनों को कैसे बचाओगे?
answer : सोचना बंद करके
12. ऐसा कौनसा आविष्कार है जिसके मदद से आप दीवार के आरपार देख सकते हो?
answer : खिड़की
13. rainbow के अंत में क्या है?
answer : letter W
14. ऐसी कौन सी चीज है जो पंख से भी हल्की है लेकिन दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी उसे 2 मिनट से ज्यादा नहीं रोक सकता?
answer : His breath
15. अगर हम एक तराजू के ऊपर एक तरफ एक किलो रूई रखें और दूसरी तरफ 1 किलो लोहा तो बताओ आप रुई और लोहे में कौन ज्यादा भारी होगा?
answer : कोई नहीं क्योंकि दोनों 1 किलो ही है
16. ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गर्दन होती है लेकिन सिर नहीं ?
answer : बोतल
17. ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है कभी घटती नहीं?
answer : उम्र
18. अगर आप मेरी शक्ल पर नंबर देखोगे आपको कहीं पर भी 13 नंबर नहीं दिखेगा?
answer : घड़ी
19. एक टोकरी में 5 केले हैं जिसको आपको 5 बच्चों में बांटने हैं और पांचों को एक एक केला मिले और एक केला टोकरी में बच भी जाए बताओ ऐसा कैसे मुमकिन है?
answer : इसका उत्तर आसान है 4 बच्चों को एक एक अकेला उसके हाथ में दे देंगे और पांचवे को टोकरी के साथ एक अकेला दे देंगे .
20. जब मैं 2 साल का था तब मेरा भाई मेरे से दुगने उम्र का था अब मैं 20 साल का हूं तो बताओ मेरा भाई कितने साल का होगा?
answer : मेरे भाई की उम्र 22 साल होगी