20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
दोस्तों आज हम आपसे 20 मजेदार और आसान पहेलियां पूछेंगे जिनका जवाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है तो चलिए देखते हैं कि आप कितनी पहेलियों का सही जवाब दे पाते हैं
Paheli:- जिसे आग भी नहीं लगती और जल्दी भी नहीं है फिर भी उसे बुझा ना पड़ता है बताइए वह क्या है?
answer:- प्यास
Paheli:- ऐसी कौन सी फसल है जिसे काटते तो है मगर बोते नहीं?
answer:- बाल
Paheli:- मैं कहीं भाग नहीं सकती हूं मगर फिर भी लोग मुझे बांधकर रखते हैं बताइए मैं कौन हूं?
answer:- घड़ी
Paheli:- बिना हाथों के बिना पैरों के और बिना तेरे में किसी के भी घर चला जाता हूं बताओ मैं कौन हूं ?
answer:- खत
Paheli:- पतीले तो पत्नी परेशान और पत्नी ले तो पति परेशान बताइए वह क्या है?
answer:- खर्राटे
Paheli:- वह क्या है जो आपके कुछ भी बोलने से टूट जाती है?
answer:- खामोशी
Paheli:- वह कौन सी चीज है जो लगती तो हरी है लेकिन निकलती है तब लाल हो जाती है?
answer:- मेहंदी
Paheli:- वह क्या है जिसे आप जितना साफ रखते जाओगे वह उतना ही काला होता जाएगा?
answer:- ब्लैक बोर्ड
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो अधिक ठंड में भी पिघलती है?
answer:- मोमबत्ती
Paheli:- गोरी से गोरी औरत की भी एक चीज काली होती है बताइए कौन सी?
answer:- परछाई
Paheli:- वह कौन थी जीवित वस्तु है जिसे खाने से पहले अच्छी तरह साफ किया जाता है और खा चुकने के बाद फिर साफ किया जाता है?
answer:- हमारे हाथ
Paheli:- वह कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
answer:- ताश की गड्डी
Paheli:- आप एक ही जगह पर बैठे-बैठे ही चिड़िया कैसे पार कर सकते हैं?
answer:- सांप सीढ़ी खेल कर
Paheli:- हमारी वह कौन सी सिस्टर है जिसके पति को हम जीजा नहीं कहते?
answer:- नर्स
Paheli:- जब कोई लड़की या औरत झुककर किसी बुजुर्ग के पैर छूती है तो हमें उसके क्या दिखाई देते हैं?
answer:- संस्कार
Paheli:- आपकी वह कौन सी आवाज है जो सिवाय आपके बाकी सब सुन सकते हैं?
answer:- खर्राटे
Paheli:- वह कौन सी सिटी है जहां कोई नहीं रहता?
answer:- इलेक्ट्रिसिटी
Paheli:- ऐसा क्या है जिसके नाम से सब डरते हैं और उसके लिए परिश्रम भी करते हैं?
answer:- परीक्षा
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
answer:- परछाई
Paheli:- वह क्या चीज है जो ना मिले तो लड़के हाथ से ही काम चलाते हैं?
answer:- चम्मच