20 amazing fun facts in hindi about maxico|मेक्सिको देश से जुड़े 20 रोचक तथ्य
आज के आर्टिकल में बात करेंगे अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको के बारे में 20 amazing fun facts in hindi about maxico
किसी समय में मैक्सिको स्पेन का एक हिस्सा हुआ करता था लेकिन आज मेक्सिको अपनी तरक्की और आजादी के लिए पूरी दुनिया भर में जाना जाता है मेक्सिको देश को 15 सितंबर को स्पेन से आजादी मिली थी
मेक्सिको का पूरा नाम यूनाइटेड मैक्सिकन स्टेट है मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी है मेक्सिको की आबादी 12 करोड़ से भी ज्यादा है
मेक्सिको देश रिंग ऑफ फायर में पड़ता है रिंग ऑफ फायर दुनिया का एरिया है जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव वोल्केनो है रिंग ऑफ फायर में 450 से भी ज्यादा एक्टिव वोल्केनो मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा ज्वालामुखी मेक्सिको देश में है जिसकी ऊंचाई 13 मीटर और चौड़ाई 23 मीटर है
पूरी दुनिया में चॉकलेट बनाने की शुरुआत मैक्सिको से ही हुई थी मक्का यानी corn को पहली बार मेक्सिको देश में ही उगाया गया था . मिर्च की शुरुआत भी मेक्सिको देश से ही हुई थी और आज के समय में भी सबसे ज्यादा मिर्ची मेक्सिको देश में ही उगाई जाती है .पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा नमक का व्यापार मेक्सिको देश ही करता है
मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी को एक झील पर बताया गया है इसे हर हर साल 15 से 20 सेंटीमीटर नीचे की ओर जा रहा है
INTERESTING FUN FACTS ABOUT AMERICA IN HINDI |50 अमेरिका के बारे में रोचक तथ्य
मेक्सिको देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है यहां पर स्पेनिश बोलने वालों की संख्या स्पेन से भी ज्यादा है
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल बॉर्डर अमेरिका और मेक्सिको के बीच में है .
भले ही दुनिया भर में पिरामिड के लिए egypt मशहूर है पर शायद यह बात ना पता हो कि दुनिया का सबसे बड़ा पिरामिड मेक्सिको देश में है .
मैक्सिको में एक पेड़ है जो कि दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है जो कि कुल 2000 साल पुराना है जिसकी ऊंचाई 40 फीट है
मेक्सिको का सबसे पॉपुलर खेल फुटबॉल है लेकिन कई सालों तक मैक्सिको ने स्पेन के गुलामी की है इसलिए यहां पर बुलफाइटिंग भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है
मेक्सिको के पूरे देश में हथियारों की केवल सिर्फ एक ही दुकान है
मेक्सिको में एक खास प्रजाति का खरगोश पाया जाता है जिसे वोल्केनो रैबिट कहते हैं यह मेक्सिको के वोल्केनो के पास रहते हैं और दुनिया के दूसरे सबसे छोटे खरगोश है
मेक्सिको के अस्तिक प्रजाति को दुनिया के सबसे रहस्यमई प्रजातियों में माना जाता है
दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता मेक्सिको में पाया जाता है जिसे चीवावा नाम से जाना जाता है
अमेरिका महाद्वीप का पहला प्रिंटिंग प्रेस 1539 में मैक्सिको में बनाया गया था
2020 की सबसे बढ़िया Hindi Paheliyan |बुझो तो जानें
दुनिया की सबसे बड़ी जंगली बिल्ली मेक्सिको के जंगल में रहती है
मेक्सिको सिटी उत्तर अमेरिका महाद्वीप का सबसे पुराना शहर है मेक्सिको की कई सारी सभ्यता हजारों साल पुरानी है
मेक्सिको के ज्यादातर लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं और ब्राजील के बाद यह दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा कैथल कैथोलिक रहते हैं
मेक्सिको का ज्यादातर हिस्सा भूकंप प्रभावित क्षेत्र है इसलिए मेक्सिको में काफी मात्रा में भूकंप आते हैं
1958 से पहले मैक्सिको महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था
अगर आपको मेक्सिको से जुड़ी यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए आप इसे व्हाट्सएप फेसबुक पर आसानी से शेयर कर सकते हैं दोस्तों आपके शेयर करने से मुझे और भी हौसला मिलेगा ऐसे अलग-अलग अजब गजब रोचक तथ्य को लिखने के लिए