चाहे आप इसे डेविल बुलाए या फिर फॉलन एंजल यह आपके मन की ख्वाहिश जान के ही रहेगा चाहे आप इजहार करें या ना करें इसी तरह से पिछले 4 दिन से लुसिफर टीवी सीरीज में लुसिफर हम सबका फेवरेट बन चुका है. वैसे भी लुसिफर का सीजन 6 रिलीज किया जा रहा है. तो चलिए इसी सीजन के मजे को और दुगना करने के लिए जानते हैं लुसिफर से जुड़े हुए अमेजिंग माइंड ब्लोइंग लुसिफर सीरीज फैक्ट तो चलिए शुरू करते हैं.
Mind-Blowing Facts About Lucifer Series
1. लुसिफर बेस है इसी नाम के डीसी के करैक्टर के ऊपर जो हमें पहली बार 1989 के सैंडमैन के वॉल्यूम दो के इशू नंबर चार के दिखा था एस कैरेक्टर को क्रिएट किया था.
राइट राइटर नीलगायमेंट आर्टिस्ट सेम कीथ और माइक डिंगल वर्क ने बाद में सन 2000 में अपना 75 यीशु का रन भी आया जहां पर इसके अर्थ पर एडवेंचर दिखाया गया है और उसी पर टीवी सीरीज लूजली बेस्ड है.
2. लुसिफर को कॉमिक्स बुक के अंदर दिखाने के लिए ब्रिटिश सिंगर डेविड बुइ को मॉडल किया गया था. बेसिकली नीलगायमैन डेविड बुइ के म्यूजिक के बहुत बड़े फैन थे. वहीं पर लुसिफर को प्ले करने वाले टॉम एलीस इस कैरेक्टर की पोएट्री स्प्रेड को देखकर वह इसे आयरिश पोएट ऑस्कर वाइल्डे से मैच करते हैं.
पर फिर भी डेविड बुइ का हैंट बरकरार रखने के लिए फ्रिज में कई बार डेविड बुइ के गाने को बैकग्राउंड में यूज़ किया गया है/ इसके अलावा टॉम एलीस भी इस कैरेक्टर को प्ले करने से पहले कई सारे डेविड मूवी के गाने सुन चुके हैं और यही राज है उनके इस सीरीज के अंदर लुसिफर के मस्ती भरे अंदाज का/
3. लुसिफर को टीवी सीरीज के अंदर एक अमेरिकन करैक्टर की तरह दिखाना था जहां पर इंग्लिश में उसके एक्शन यानी बोलने का ढंग अमेरिकन होता. मगर पहले टॉमिनीस कि पहले कुछ लाइन टीवी शो के अंदर रिकॉर्ड किया गया तो लुसिफर का बिहेवियर ऑर्गेनाइज्म बहुत ही ज्यादा रूड साउंड कर रहा था.
जिसके कारण टॉमिनीस ने डिसीजन लिया कि वह इस कैरेक्टर को ब्रिटिश एक्शन में ही प्ले करेंगे और यह डिसीजन सचमुच काफी कमाल का रहा जिसके कारण सब कुछ इंग्लिश एक्शन में एलिगेंट और चार्मिंग हो गया. वैसे लुसिफर कि इसी कमाल की आवाज को हिंदी में इंडियन आदित्य चेतन आदिब जी ने डब किया है जिन्होंने बालिका वधू में आनंदी के पिता का रोल निभाया था.
4. यदि बात की जाए लुसिफर की क्लब्स की तो इसे दिखाने के लिए कई जगहों का इस्तेमाल किया गया है जैसे कि इसके एंट्रेंस को एल कैप्टन थिएटर की एंट्रेंस के पास दिखाया गया है जिस थिएटर को बेसिकली डिज्नी ऑन करती है. वहीं पर सनसेट टावर को लक्स बिल्डिंग के रूप में दिखाया गया है जहां पर स्कर्ट टॉप बेसिकली सीजीआई के मदद से दिखाया गया है. और पायरेट एपिसोड में इसका इंटीरियर हॉल emerson नाइट क्लब कें अंदर दिखाया गया था.
लेकिन बाद में इसका छोटा सा स्मॉल वर्जन कहीं और पर रीक्रिएट किया गया और लक्ष्य के अंदर का इंटीरियर पूरी तरह से रीक्रिएट किया गया है दूसरी और लुसिफर के कई सारे पैंथ हाउस के हिस्से भी एक अलग सेट है जहां पर विंडोस के लिए ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है.
5. अब चलिए बात करते हैं सबसे पहले सीजन मैं हुए कुछ सडन कास्ट चेंज बारे में जो यदि नहीं होता तो आपको कोई और ही करैक्टर दिखते इन करैक्टर को प्ले करते हुए. यही कारण है कि इस सीरीज में लीना एस्को को मेष के रूप में कास्ट कर लिया गया था.
पर जब पायलट यानी सबसे पहले सीजन के सबसे पहले एपिसोड के स्क्रिप्ट की टेबल रीड हुई तो वहां पर इस डिसीजन को चेंज कर लिया गया और बाद में lesley ann brandt को हायर कर लिया गया जो ओबेसली मेष के रूप में काफी ज्यादा शानदार है.
6. इस सीरीज में आपको जहां भी लुसिफर गाना गाते हुए दिखता है वहां पर बेसिकली टॉमी लिस्ट में खुद से गाना गाया है. म्यूजिक टॉमी लिस्ट के जीवन का बड़ा हिस्सा रहा है जहां पर उनके परिवार में भी कई सारे लोग म्यूजिशियन थे.
यही नहीं टॉम एलीज को कई सारे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट भी बजाने आते हैं जो इस सीरीज में आपको पियानो बजाते हुए दिखते हैं. वह खुद नहीं बजाते और उन्हें ठीक से प्यानो बजाना नहीं आता है.
7. अब चलिए बात करते हैं लुसिफर के शानदार कार के बारे में तो लुसिफर की कार 1962 की c1 चावली मॉडल है. यदि अंदाजा लगाया जाए इस कार की प्राइस की तो इस गाड़ी की प्राइस लगभग डेढ़ लाख डॉलर के आसपास हो सकता है. जो एक करोड़ 12 लाख 82 हजार के आसपास है.
इस कार को इस शो के लिए चुनने का स्पेसिफिक रीजन यही था क्योंकि इस शो में लुसिफर को रिटायर दिखाना था और hell पर 10 बिलियन सालों से राज करने वाले राजा के लिए इस स्टाइलिश रोस्टर से और कोई बेहतर गाड़ी नहीं हो सकती.
8. अब चलिए बात करते हैं सीरीज और कॉमिक से जुड़े हुए कुछ डिफरेंस के बारे में. अगर बात करें मेजर्ली तो सबसे पहले जो मेजर का प्लॉट है वह कॉमिक से बहुत ही ज्यादा अलग है. जहां पर कॉमिक्स के अंदर लुसिफर ह्यूमन से मतलब नहीं रखता है और वह कॉमिक्स में एक एरोगेंट और सेल्फ सेंटर डिवाइन फीचर है.
वहीं पर लुसिफर को सीरीज के अंदर कई बार दूसरों की परवाह करते हुए भी दिखाया गया है. इसके अलावा इस सीरीज में जितने भी हुमन करैक्टर है इसमें अधिकतम कोई भी कॉमिक बुक का हिस्सा नहीं है और इनको बेसिकली बेहतरीन शो के लिए लिखा गया है.
9. 2018 में low रेटिंग के चलते इस शो के तीसरे सीजन के बाद फॉक्स ने शो को कैंसिल कर दिया था लेकिन इसके बाद फैंस ने वह कर दिया जो आप सोच भी नहीं सकते.
इस न्यूज़ के मिलते ही फैंस ने 1 दिन बाद ही 12 मई 2018 तक तकरीबन 1 मिलियन टू इट्स की वही भी सेव लुसिफर के हेस्टैक के साथ और देखते ही देखते 2 जून तक इस टैग को 8 मिलियन लोगों ने ट्वीट किया फाइनली इस शो के पापुलैरिटी को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इस शो के राइट्स को एक्वायर किया और सीजन 4 के बाद से अब यह नेटफ्लिक्स शो का हिस्सा है.
10. अब चलिए बात करते हैं इससे जुड़े हुए ऑसम और सीजीआई और स्पेशल इफेक्ट के बारे में अगर बात करें सबसे पहले लुसिफर की पंखों की तो इस शो में एंजेल्स के पंखों को बनाना सबसे ज्यादा मुश्किल था.जहां पर विंस के अंदर तीन तरह अलग-अलग पंखों को अलग-अलग लेवल पर दिखाया गया है. जहां पर सबको इंडिविजुअली मॉडल किया गया था यही कारण है कि शो कें अंदर यह इफेक्ट दिखाने के लिए पैसे बहुत ज्यादा खर्च होते हैं.
यही कारण है कि शो एक बार एमए डेरिल को अपने पंखों को खोना पड़ा था वहीं पर यदि बात की जाए फाइट सीक्वेंस की तो शायद आपको जानकर हैरानी होगी की इन सीक्वल के लिए किसी भी स्टंट टेबल का इस्तेमाल नहीं किया गया है और मेजर्ली सारे के सारे एक्टर्स फाइट सीक्वेंस खुद करते हैं.
11. इस शो का मेन आईकॉनिक थीम तो आपको याद ही होगा जो हर एपिसोड के शुरू होने से पहले सुनाई देता है. वेयर इस गाने का नाम है बीइंग ए वेल हैज आ प्राइस और इसे परफॉर्म किया है हैवी यंग हितशन ने यहां पर इस गाने को लेकर थोड़ा पंगा हो गया.
जहां पर इस सॉन्ग के कंपोजर रोबोट और आयरन मेट्रोजिया ने वार्नर ब्रॉस पर दावा ठोक दीया. जा पर उन्होंने यह क्लेम किया की लाइसेंस एग्रीमेंट के हिसाब से उनके गाने को प्रॉपर क्रेडिट नहीं दिया गया है. सबसे मजे की बात यह है कि टाइटल में सिर्फ-सिर्फ 6 सेकंड का इस्तेमाल किया गया है.
12. एस शो का मैन प्लॉट बेसिकली पुलिस के बजाए कुछ और होने वाला था जहां पर लुसिफर अपना ट्रेडिशनल काम करते हुए देखता जहां पर वह मजबूर और लाचार लोगों का फेवर करता और उन फेवर के बदले उनसे कोई और फेवर एक्सेप्ट करता और इसी तरह से हर एपिसोड में नई कहानी देखने को मिलती है.
पाइरेट्स ऑफ़ थे कॅरीबीयन के बारे में 15 रोचक तथ्य
डार्क सीरीज के रोचक तथ्य || Dark Series Facts In Hindi
Forrest Gump के रोचक तथ्य | Forrest Gump Movie Facts In Hindi
Breaking Bad Series Facts In Hindi Netflix