15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Paheli:- शहद से ज्यादा मीठा……… है ,सूरज से ज्यादा गर्म……. है ,बादशाह को ……..चाहिए, फकीर के पास ……..है ,जो ……खाएगा वह मर जाएगा ,पांचो खाली स्थान पर एक जैसे ही उत्तर भरना है
answer:- कुछ नहीं
Paheli:- जब मैं चलती हूं तब रोती हूं और दिन में सुकून से सोती हूं बताइए मैं कौन हूं?
answer:- मोमबत्ती
Paheli:- ऐसा कौन सा कागज है जो है तो आपका लेकिन अगर उस पर आप के हर छात्र हो तो वह अमाननीय हो जाएंगे?
answer:- मृत्यु प्रमाण पत्र
Paheli:- भूमि की उपज बढ़ाओ बिना आंख के मैच चल पाऊ गर्मी में ना आए नजर भूमि ही है मेरा घर बताइए मैं कौन हूं?
answer:- केंचुआ
Paheli:- वह क्या है जिसे आप किसी को देने के बाद भी अपने पास रख सकते हैं?
answer:- अपना वचन
Paheli:- एक औरत को जब उसके पति का नाम पूछा तो उसने कहा Beautiful red underwear तो बताइए उसके पति का नाम क्या है?
answer:- सुंदरलाल चड्ढा
Paheli:- वह क्या है जो जिंदा है मुर्दा निकलता है और मुर्दा से जिंदा?
answer:- वह है मुर्गी और अंडा
Paheli:- ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है पर अगर कर लिया जाए तो उसकी कोई सजा नहीं?
answer:- आत्महत्या
Paheli:- कवास मन में उठता है मगर कहां रहता है ?
answer:- मगर पानी में रहता है
Paheli:- वह क्या है जो कई दिन में एक बार कोई दो बार तो कोई सारी सारी रात करता है?
answer:- मोबाइल चार्ज
Paheli:- वह कौन सी कली है जो बागों में नहीं खेलती लेकिन घर के दीवारों पर मिलती है?
answer:- छिपकली
Paheli:- जो रात में है पर दिल में नहीं दिए के नीचे है पर ऊपर नहीं बताइए वह क्या है?
answer:- अंधेरा
paheli:- मिर्च हमारी मुंह से ज्यादा कहां लगती है?
answer:- खेतों में
Paheli:- वह क्या है जिसे लोग सुबह सवेरे खाने के लिए जाते हैं और उसे खाते भी हैं लेकिन उससे उनका पेट नहीं भरता?
answer:- हवा
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती है?
answer:- सड़क
दोस्तों में आपका शुक्रिया अदा करते हैं कि आप यहां पर आए और आपने 15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित का आनंद लिया अगर आपको यह सारी पहेलियां पसंद आई है और दोस्तों जिन पहेलियों के उत्तर आपको पता थे उन्हें कमेंट में जरूर लिखें इसके अलावा दोस्तों आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें आप इसे व्हाट्सएप पर फेसबुक पर बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं