Home ACTORS अमित साध के बारे में 15 तथ्य हिंदी में | 15 Facts...

अमित साध के बारे में 15 तथ्य हिंदी में | 15 Facts About Amit Sadh in hindi

अमित साध एक बहुत बड़े टैलेंटेड एक्टर हैं जिन्होंने किसी गॉडफादर के bina बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. अमित को हमने Kaipoche, गोल्ड सुल्तान जैसे पॉपुलर फिल्में देखा है और अब हम उन्हें वेब सीरीज जोंधरा में कहीं आईकॉनिक कैरेक्टर में देख रहे हैं. इन सब के पीछे अमित की एक्टर बनने की जननी इतनी इंस्पायरिंग रही है कि आप इस वीडियो को देखने के बाद शायद आप उनके फैन बन जाए. आज हम आपको अमित से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते हो तो आप से रिक्वेस्ट है कि इस वीडियो को आखिर तक जरूर देखें.

अमित साध के बारे में 15 तथ्य हिंदी में | 15 Facts About Amit Sadh in hindi|

1. अमित साध का चाइल्डहुड बहुत ही डिफिकल्टी से भरा रहा है अमित के फादर आर्मी के लिए हॉकी खेला करते थे पर जब अमित 16 साल के थे तब उनके फादर गुजर गए. अमित ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने फादर के जाने के बाद उनके लाइफ में कुछ ऐसा हुआ था कि जिसके बाद वह घर से भाग गए थे. अमित ने कभी भी घर छोड़ने की वजह तो नहीं बताई पर बहुत से दिनों में उन्होंने अपने मुश्किलों के बारे में बात किया है.

2. घर से भागने के बाद अमित कुछ काम ढूंढने लगे और उनको एक घर में as a सर्वेंट रख लिया गया. यह फैक्ट गॉसिप या फेक नहीं है बल्कि इसके बारे में अमित ने खुद
इंटरव्यू में रिवील किया है. अमित को जब सर्वेंट की नौकरी से निकाल दिया गया फिर वह दोबारा पहले काम ढूंढने गए.

एक सोसाइटी के बाहर उन्होंने एक सिक्योरिटी गार्ड को देखा और उन्हें लगा कि यह भी एक काम कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने एक सिक्योरिटी एजेंसी में जाकर बोला मुझे चाहे कम पैसे दे दीजिएगा पर बस आप मुझे काम पर रख ले इसके बाद अमित को एक शोरूम में as a सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखा गया.

उस वक्त वह सिर्फ 16 साल के थे. अमित ने फिर एक इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त वह बहुत छोटे थे और उन्हें सिचुएशन से Deal करना नहीं आता था. तो 1 दिन रोज-रोज के स्ट्रगल से तंग आकर उन्होंने अपनी जान देने तक का सोच लिया था.

3. अमित को पहला ब्रेक टीवी सीरियल क्यों होता है प्यार से मिला इस शो में अमित एक लीडिंग रोल एक्टिंग करते हैं और यह शो उन दिनों बहुत पॉपुलर भी हुआ था. जिसके बाद अमित इंसटैंटली फेमस हो गए.

4. अमित को इसके बाद कहीं और सीरियल में भी देखा गया पर उन्हें जल्द ही शो से निकाल दिया जाता था. अमित ने इंटरव्यू मै रिविल किया कनेर के स्टार्टिंग में मुझे बहुत गुस्सा आया करता था जिसकी वजह से मुझे कहीं सीरियल से निकाला गया है.

5. बिग बॉस सीजन वन को यदि याद किया जाए तो शो में राखी सावंत और राहुल रॉय का नाम सबसे पहले याद आता है पर बहुत से लोग यह शायद नहीं जानते होंगे कि अमित भी बिग बॉस 1 के कंस्ट्रक्टर थे और उन्होंने फाइनल वीक तक सरवाइव किया था. बिग बॉस के घर में उस वक्त 86 दिन बिताने होते थे और अमित 79 डे पर विक्ट हुए थे.

6. बिग बॉस के बाद अमित ने डिसाइड किया कि वह फिल्म में काम करेंगे पर उन्हें कोई भी फिल्म में काम देने के लिए तैयार नहीं था. अमित ने बताया कि उन्हें यह रीजन दिया था कि वह टीवी एक्टर है और उनकी एक्टिंग फिल्में में नहीं चल पाएगी.

इसके बाद अमित ने डिसाइड किया कि वह एक्टिंग सीखने यूएस जाएंगे जिसके बाद उनका एडमिशन lee starsberg film Institute मैं हुआ हॉलीवुड में काफी रिनाउन इंस्टिट्यूट मान जाता है. जहां से किस इवेंट काली जोहानसन जैसे बड़े-बड़े एक्ट्रेस एक्टिंग सीखी है.

7. फिल्म काई पो चे के सक्सेस के बाद तीनों एक्टर के एक्टिंग को प्रोत्साहित किया था पर अमित को सबसे कम मीडिया कवरेज दिया गया था. फिल्म के बाद राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत को लीड रोल ऑफर किए जा रहे थे पर अमित को किसी ने एक विषय में ऑफर नहीं की थी. अमित ने घंटे में बताया कि सब ने मेरी एक्टिंग की तारीफ की उसके बाद भी किसी ने मुझे अपनी फिल में मैं नहीं लिया.

8. अमित को जब फिल्म नहीं मिल रही थी तो वह प्रोड्यूसर और कास्टिंग डायरेक्टर के पास जाया करते थे और उन्हें कई ऐसे कमेंट सुनने को मिलते हैं की उनका फेस एक जैसा नहीं है या फिर उनके मेरे को हिट्स फैक्ट नहीं है.

ऐसी बात बोल कर उन्हें लोग रिजेक्ट कर देते थे और अमित को समझ नहीं आ रहा था कि वह लाइफ में क्या गलत कर रहे हैं. यदि एक्टिंग की बात की जाए तो कई पो चे में ओमनी का करैक्टर सबसे लेयर करैक्टर था क्योंकि फिल्म की शुरू से लेकर एंड तक ओमी ही है जो पूरी तरह से बदल जाता है.

जिस वजह से उस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है सुशांत को बड़े प्रोडक्शन हाउस ने साइन कर लिया था और राजकुमार राव को स्मॉल बजट फिल्म में as a लीड कास्ट क्या जाने लगा था. वही अमित के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ अमित की अगली फिल्म आने में 2 साल लग गए और इस बीच उन्हें बहुत फाइनेंस डिफिकल्ट भी आई.

9. 2015 में फिल्म गुड्डू रंगीला में अमित अरशद वारसी अदिति राव हैदरी के साथ नजर आते हैं. अमित की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही पर उन्हें एक अरशद वारसी अच्छा दोस्त मिल गया अरशद ने उन्हें समझाया लीड में डबल स्टैंडर्ड हमेशा रहते हैं पर तुम डिमोटिवेट होकर अपने एक्टिंग स्किल को मत खराब कर लेना अरशद के समझाने के बाद फिल्म ना मिलने पर चिंता करना बंद कर दिया और उन्हें एक ढंग का सपोर्ट करैक्टर भी मिल जाता था तो वह उसमें भी खुश रहने लगे.

10. फूक 2 अमित के करियर की पहली फिल्म थी जिसमें उनका एक छोटा सा रोल था.

11. अमित के फेवरेट हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप है और उनकी फेवरेट हॉलीवुड फिल्म gladitor है.

12. अमित की लाइफ का सबसे टर्निंग प्वाइंट तब आया जब सुल्तान फिल्म में उन्हें एक इंपॉर्टेंट रोल में कास्ट किया गया फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई और दोनों की अच्छी खासी बॉन्डिंग हो गई. अमित की परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी पसंद किया और इस रोल को करने के बाद अमित का कैरियर दोबारा रिवाइव भी हो गया.

अमित शुरू से ही सलमान के साथ काम करना चाहते थे और उन्होंने कई इंटरव्यू में सलमान को अपने इंस्पिरेशन बताया है. अमित बिल्कुल ही फैन की तरह सलमान को देखते हैं और शूटिंग के दौरान वह सलमान के सामने नर्वयसली हो जाते थे. फिल्म के बाद सलमान ने अमित को e-cycle गिफ्ट कि थी जिसे अमित ने आज भी लिविंग रूम में रखा हुआ है.

13. अमित को जब भी फिल्म से टाइम मिलता है तो वह पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने चले आते हैं. इसके अलावा उन्हें बाइक राइडिंग का भी बहुत शौक है जहां वह सिर्फ इंडिया में ही नहीं बाकी ओवरसीज में वाइकल ग्रुप के साथ ट्रैवल करते रहे हैं. आपको उनके डेली अपडेट के लिए उन्हें इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करना चाहिए वहां अमित ने अपनी ट्रैवलिंग बहुत दिन से रिवील किए हुए हैं.

14. बॉलीवुड में एक अजीब सा ट्रेन है आपने भी नोटिस किया होगा कि मीडिया में एक्टर्स के एक्टर्स के बाद तक की जाती है जब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कलेक्शन करती है. अमित ने इसके बारे में भी कई बार बात की है उनका कहना है कि किसी एक्टर को जज करने का आइडिया यह बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.

15. अमित साद की एक फुटबॉल रिलेटेड फिल्म भी आने वाली थी जिसका नाम 7 कदम था. इस फिल्म में अमित एक फादर के रूप में नजर आते हैं जो अपने बेटे को एक Footballer बनाना चाहता है फिल्म के लिए अमित ने कहीं इंटरव्यू भी किए थे but फिल्म कब रिलीज नहीं हो पाए.

Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

Emoji के बारे में रोचक तथ्य – anokhefact

हम इमोजीस के बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि यदि सही तरीके से उपयोग किया जाता है, तो इमोजीस हमारे उम्मीदवारों और ग्राहकों को भेजे जाने...

Amazing Final Destination Facts [Explained In Hindi] | Based On Real Events ?? ||

कहते हैं जिंदगी में मौत सबको आनी है और किसी का भी मौत से भागना नामुमकिन है लेकिन इसी चीज को इसी...

Amazing Narnia Movie Series Facts Explained In Hindi

बचपन में हम सब का सपना जादू में खोने का हुआ करता था और हमारा सपना सीडब्ल्यू लुइस के कहानी पर बेस...

Explosive Expendables Facts Explained In Hindi

भले ही सुपर हीरो मूवी के क्रॉसओवर का ट्रेंड अब चला हो पर हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरो का क्रॉसओवर हमें...

The Mummy Movie Series के बारे में कुछ रोचक तथ्य || The Mummy Movie Series Facts In Hindi

आप में से कई लोगों को अपने मम्मी का खौफ जरूर होगा लेकिन इस मम्मी का खौफ इतना बड़ा है कि अगर...

वो 12 डायलॉग जिन्होंने अमिताभ को बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया ||Amitabh Bachchan famous dialogues in Hindi

आज हम सब अमिताभ जी को जानते है यह हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। अमिताभ बच्चन (जन्म- 11 October 1942) में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...