1. ऑक्शन साइट eBay के फाउंडर पियेर ओमिदयार ने इस वेबसाइट की शुरुआत किसी बिजनेस के लिए नहीं, बल्कि शौक के लिए शुरू की थी.
2. ओमिदयार ऐसा चाहते थे कि वह एक ऐसा वेबसाइट बनाए जहां पर लोग अपनी पसंद से सामान को खरीद व बेच सकें.
3. 1995 में शुरुआत की गई इस वेबसाइट पर एक बार मानव किडनी भी नीलामी के लिए आई थी जिसके कारण यह काफी विवादों में रही.
4. इंग्लैंड में ebay की शुरुआत 1999 में हुई थी.
5. इबे पर 1998 तक एक करोड़ सामानों की नीलामी हो चुकी थी.
6. इस वैप पेज का नाम उन्होंने Auction Web रखा था लेकिन बाद में यह ebay कहलाया.
7. पियेर ओमिदयार का जन्म पेरिस, फ्रांस में हुआ था.
8. वह केवल 31 साल की उम्र में ही बिलियनेयर बन गए थे.
9. जब वह स्कूल में पढ़ रहे थे तभी उन्हें कंप्यूटर में इंटरेस्ट जागृत हुआ.
10. 1995 में 28 साल की उम्र में उन्होंने कंप्यूटर कोडिंग शुरू कर दिया था और उन्होंने एक सिंपल वेब पेज तैयार किया था.
11. दुनिया भर मे ebay का सबसे ज्यादा इंग्लैंड में होता है हर महीने करीब 19 मिलियन ब्रिटिश लोग ebay पर अपने पुराने सामान को सेल करते हैं.
12. ebay पर सुरेश नई सामान ही नहीं बिकती बल्कि पुराने सामान भी सेल कर सकते हैं.
13. दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी Nasa भी ebay का इस्तेमाल करती है. यह मात्र ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप कुछ भी खरीद सकते हैं मेरा मतलब साइंस प्रोजेक्ट के लिए मटेरियल भी ebay से मंगवा सकते हो.
14. ऐसा ही नासा ने सन 2002 में किया था दरअसल NASA को मशीनरी के लिए कुछ Part चाहिए थे जो काम इबेने बहुत आसानी से पूरा कर दिया था.
15. ebay एक तरह का नीलामी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी मर्जी से प्राइस को सेट कर सकते हैं यानी कि बीड लगा सकते हो.
16. Jack Sheng दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति था जिसने ebay पर सबसे पहले एक मिलियन प्रोडक्ट को सेल किया था उसको अपनी इस जर्नी को पूरा करने के लिए 8 साल लगे थे.
17. ebay की शुरुआत सन 1995 में हुई थी जिसको इरानी अमेरिका के पियेर ओमिदयार ने बनाया था उस वक्त उनकी उम्र 28 साल थी.
18. ebay सबसे महंगा बेचे जाने वाली प्रोडक्ट Yatch थी. इस Yatch की लंबाई 405 फीट थी जिसको रूस के अरबपति Roman abramovich ने 170 मिलियन डॉलर मे खरीदा था’ इस yatch के अंदर है सिनेमा,जिम,हेल्पेड और बहुत सारी चीजें शामिल थे.