Home WORLD Brands Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk

Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk

दुनिया में हमेशा से एक ग्रेट लीडर सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर और बहुत से फ्यूचरिस्टिक लोग आए हैं जिन्होंने हमेशा से ही लोगों को इंस्पायर किया है और उनमें से हम एक कि आज बात करेंगे जिन्हें रियल लाइफ में सुपर हीरो आयरन मैन भी कहा जाता है. एलोन मस्क,जब बचपन में कॉमिक्स पढ़ते थे तो उन्होंने भी सोचा था मैं भी बड़ा होकर एक सुपर हीरो जैसा काम करूंगा एक सुपर हीरो बनूंगा.

Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk
                      Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk

लेकिन उन्होंने मैक्सिमम लोगों की तरह सिर्फ सपना नहीं देखें बल्कि अपने सपनों के लिए उन्होंने काम भी किया और ऐसे ग्रेड प्रोडक्ट और ग्रेट कंपनी बनाई दुनिया को बदलने का दम रखते हैं. जब उन्होंने देखा फाइनेंसियल फील्ड में पैसों के लेनदेन करना कितना का मुश्किल है एक चेक को पास होने में लगभग 1 हफ्ते लग जाते हैं बहुत लोगों को इससे दिक्कत होती है फिर भी इसके बारे में कोई भी बात नहीं कर रहा है तो उन्होंने एक ग्रेट टीम के साथ paypal जैसे एक कंपनी बनाई.

जब उन्होंने देखा इलेक्ट्रिसिटी और फॉसिल फ्यूल के लिए earth के नेचर पर इतने ज्यादा डिपेंड हो गए हैं कि हम उसे लगातार नुकसान पहुंचाते जा रहे हैं इसके बाद से डेफिनेटली फ्यूचर में हमें ही नुकसान होगा और यह हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बनेगा क्योंकि हमारे आसपास इतना ज्यादा पॉल्यूशन बढ़ गया है की फ्यूचर में हमारे लिए यहां सरवाइव करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.

टेस्ला की ये 25 बातें सुनकर दंग रह जाओगे

फिर उन्होंने इस प्रॉब्लम को सॉल्व करते हुए उन्होंने सोलर सिटी और Tesla जैसी कंपनी बनाई और टेस्ला की कार लोगों के दो नीडो को पूरा करता है. एक तो इससे पोलूशन नहीं होता दूसरा यह दिखने में इतनी खूबसूरत है कि हर कोई  लेना चाहता है. इसके बाद उन्होंने इस बात को समझा कि आज नहीं तो कल हमें earth से जाना पड़ेगा क्योंकि यहां पर सरवाइव करना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.

फ्यूचर में इसलिए उन्होंने मंगल ग्रह पर जाने का विजन देखा की मंगल ग्रह ही एक ऐसा ग्रह है जो पृथ्वी जैसा ही दिखता है और इसे इंसानो को रहने के लायक बनाया जा सकता है इस बात को ध्यान रखते हुए उन्होंने स्पेसएक्स बनाई इसी वजह से एलॉन मुस्क को पूरी दुनिया पसंद करती है क्योंकि वह बात करने पर नहीं बल्कि काम करने पर यकीन रखते हैं तो चलिए बात करते हैं एलोन मस्क के टॉप टेन हैबिट्स के बारे में

अभी जो मैंने एलोन मस्क की स्टोरी बताई उसे सुनकर बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे एलोन मस्क कितने लकी थे कि उन्होंने इतनी सारी कंपनियां बनाई और सारी कंपनियां सक्सेसफुल रही लेकिन आप गलत हो हर इंसान की तरह एलोन मस्क के लाइफ में भी बहुत सारी प्रॉब्लम आई लेकिन उन्होंने इन सारे प्रॉब्लम को फेस करते हुए अपॉर्चुनिटी को देखा और उस पर काम करते चले गए
जब उन्होंने पहली कंपनी बनाई तो उनके ही टीम मेंबर ने उन्हें निकाल दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सीईओ बनने के लायक नहीं है जब उन्होंने सोलर सिटी बनाई बहुत सारी कंपनी बहुत सारे लोग उसके खिलाफ थे यदि सोलर सिटी सक्सेसफुल होती तो उन कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान होने वाला था जब उन्होंने टेस्ला कार बनाने का सोचा तो उन्होंने बहुत सारे एक्सपेरिमेंट करने के बाद जो पहली कार बनाई
वह अपने कॉस्ट इतनी ज्यादा महंगी बन गई कि नॉर्मल लोग उसे खरीद ही नहीं पाते लेकिन लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने उस कॉस्ट को कम किया जब उन्होंने मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट खरीदने के बारे में सोचा तू रॉकेट इतनी ज्यादा महंगी थी की एलोन उसे अफोर्ड नहीं कर पाते कि कोई भी रॉकेट कोई भी कंपनी एक बार में सक्सेसफुल नहीं होती उन्हें कई बार फिर होना था उन्हें कई बार लांच करने थे.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न के बारें में 40 रोचक तथ्य | Amazon website Facts in Hindi

इसलिए उन्होंने बुक से पढ़ कर सेल्फमेड रॉकेट बनाया उन्होंने उसे कई बार लांच किया पहला लांच फेल हुआ दूसरा फेल हुआ तीसरा भी फेल हुआ इसके बाद भी इनकी सारी कंपनियां डूबते जा रही थी सारी कंपनियां लॉस में जा रही थी इसलिए उन्होंने सारे अपने बचे हुए पैसे अपने फोन तो लांच पर लगा दिया और खुद किराए के घर पर रहने लगे
इस बार उन्होंने पूरा टाइम पूरी एनर्जी और पूरा दिमाग इस एक चीज पर लगा दिया और वे फाइनली सक्सेसफुल हुए और उन्हें नासा की तरफ से 1.5 बिलियन का डील मिला तो हर इंसान की तरह उनकी जिंदगी में भी बहुत सारी प्रॉब्लम आई लेकिन उन्होंने अपने प्रॉब्लम्स को अपनी अपॉर्चुनिटी में कन्वर्ट किया जहां पर 1 लोग एक टाइम पर एक कंपनी नहीं संभाल पाते उन्होंने एक साथ कई कंपनियां बनाई और सारी कंपनियों को सक्सेसफुल बनाया
#6. इसमें लक जैसा कुछ भी नहीं था इसमें उसका हार्ड वर्क स्मार्ट वर्क और उनका कंटिन्यूज करने वाला एटीट्यूड जिसके वजह से वह सक्सेसफुल हुए भैया

Top 10 Rules Of Elon Musk in Hindi By Book Elon Musk

1. RULE NO.1 CONVERT PROBLEM TO OPPORTUNITY जब एक इंटरव्यू में एलोन मस्क से पूछा गया तुमने यह रॉकेट कैसे बनाएं तो उन्होंने कहा मैंने इस बारे में बुक्स पढ़ी थी एलोन को बचपन से ही बुक पढ़ने का एडिक्शन था उन्होंने बुक से कोडिंग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग बिजनेस स्किल्स फाइनेंसियल रॉकेट बनाना और ऐसी बहुत सारी चीजें सीखी थी जिस का यूज करके वह अपने लाइफ में इतना सक्सेसफुल हो जाए
2. RULE NO.2 every time learn and grow जरूरी नहीं कि तुम सिर्फ बुक से ही सीखो तुम लोगों से भी सीखो हर एक मेंटर जरूर रखो जो आपकी हेल्प करें आप किसी भी फील्ड में क्यों ना हो उस फील्ड के एक्सपर्ट ने अपने नॉलेज और अपने विजिटर को कहीं बुक में स्टोर करके रखा है जो आपके लिए इनवेलिड है
एलोन मस्क ने 10 से भी ज्यादा कंपनी बनाई है जिनमें से मेन है पेपाल स्पेसएक्स टेस्ला सोलर सिटी बोरिंग कंपनी तो आपको क्या लगता है कोई भी इंसान पैसे के लिए इन जैसी कंपनियों को बनाएगा पर इतने सारे प्रॉब्लम को फेस करते हुए यह सक्सेसफुल कंपनियां बल्कि दुनिया की सबसे सक्सेसफुल कंपनी बनाए रखेगा.
एलोन मस्क ने शुरू से बहुत बड़े विजन देखे हैं बहुत बड़े सपने देखे हैं और उन सपनों के लिए लगातार काम किए हैं और आप उन सारी कंपनी उसको देखोगे तो उनमें एक चीज आपको कॉमन मिलेगी उनका पूरा होगा तो पैसे कमाने में था और ना ही अपनी कंपनी को ग्रेट बनाने में था उनका पूरा फोकस दुनिया को बदलने में था दुनिया को ग्रेट बनाने में पहले से बेहतर बनाने में काम करते थे
3. RULE NO.3 आपके 1 ग्रेड विजन होना चाहिए आप चाहे तो काम करें वह सारे काम आपके उसे एक विजन से कनेक्ट होने चाहिए तभी आप कुछ एक ग्रेट क्रिएट कर पाओगे एलोन मस्क हमेशा से चाहते थे कि जो भी लोग उसके प्रोडक्ट को यूज करें उन्हें एक ग्रेट एक्सपीरियंस हो ऐसा एक्सपीरियंस जो उन्होंने कभी फील किया ना हो लोगों का ऐसा ही होना चाहिए कि वह प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक मैजिक है
4. GRATE PRODUCT LIKE A MAGIC आप टेस्ला को ही देख लो लोग टेस्ला की कार इसलिए नहीं लेते कि वह इको फ्रेंडली है और वह नेचर के लिए अच्छा है बल्कि इसलिए लेते हैं क्योंकि वह दिखने में कितनी सुंदर है और इतनी सस्ती है कि कोई भी इसे खरीद सकते हैं तो आपका प्रोडक्ट ग्रेट तो होना ही चाहिए साथ ही साथ आप लोगों को अपने प्रोडक्ट को ऐसा इंट्रोड्यूस कराओ यह दिखने में किसी से भी कम ना लगे
5. एलोन मस्क दिन में 18 घंटे और सप्ताह में 100 घंटे काम करते हैं कोई भी इंसान ऐसा पैसों के लिए नहीं कर सकता ऐसा तो तभी हो सकता है जब कोई इंसान अपने काम से प्यार करने लगे और यही एलोन मस्क का पांचवा रूल है.
LOVE WHAT YOU DO जो भी आप काम करते हो उसे प्यार से करो उस काम को एंजॉय करके करो क्योंकि आप जब ऐसा करते हो अपने काम को अपना प्यार समझ लेते हो तो आपके काम में कितनी भी रुकावट क्यों ना है आप उसको बीच में छोड़ना नहीं चाहोगे आप उसका हमसे दूर नहीं जाना चाहोगे क्योंकि इसी से आप एक ग्रेट सक्सेस हासिल कर सकते हो.

लिओनार्दो दा विंची की ये 19 बातें आप नही जानते

6. एलोन मस्क कहते हैं कि उन्होंने जो भी बिजनेस स्टार्ट किया बहुत सारे छोटे लोग मतलब छोटी सोच उनके पैर पकड़ लेते थे और उसको पीछे खींचते थे तो उन पर हंसते थे. उसे क्रिटिसाइज करते थे कि तुम कितने बेवकूफ हो वह चीज कर रहे हो जो इंपॉसिबल है जिसका कोई फ्यूचर ही नहीं है तो एलोन मस्क कहते हैं आपके लाइफ में भी ऐसे बहुत सारे लोग होंगे और मैक्सिमम टाइम वह बाहर से ज्यादा आपके घर में कहीं होंगे आपके फ्रेंड्स फैमिली यह आपके रिलेटिव तो ऐसे में आपको उन्हें इग्नोर करना है और वह करना है जिससे आप प्यार करते हैं
7. RULE NO.6 AVOID THE LITTLE MEN क्या आपको पता है कोई भी इंसान ऑर्डिनरी और एक्सटर्नल कब बनता है ओढनी इंसान सिर्फ उतना ही करते हैं जितना उससे बोला जाता है या जितना उन्हें पैसे मिलते हैं लेकिन एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इंसान हमेशा अपने आप को पुश करता है कोई बड़ा काम नहीं करता बल्कि वह ऑर्डिनरीज है उससे एक्स्ट्रा करता है ऑर्डिनरी लोगों से आप थोड़े एक्स्ट्रा करेंगे एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बन सकते हो और यही एलोन मस्क की स्टडी रही है
8. Fully committed एलोन मस्क एक बिजनेस लेसन देते हुए कहते हैं जब भी आप कोई प्रोडक्ट बनाते हो तो उस प्रोडक्ट को ऐसे देखो जैसे आप एक कस्टमर हो और फील करो कि आपका कस्टमर उस प्रोडक्ट के लिए क्या फील करता है अगर ऐसा कस्टमर जो आपके प्रोडक्ट से सेटिस्फाई है तभी वह प्रोडक्ट आपका ग्रेट बनेगा क्योंकि आपका प्रोडक्ट कितना भी अच्छा क्यों ना हो कितना भी ग्रेट क्यों ना हो यदि आपके कस्टमर को वह पसंद आ नहीं रहे हैं तो कहीं ना कहीं आपके प्रोडक्ट में कुछ ना कुछ कमी है तो आप अपने प्रोडक्ट को एक ओनर की तरह नहीं बल्कि एक कस्टमर की तरह देखो
9. RULE N0.9 बहुत सारे लोग फैलियर से डरते हैं और चाहते हैं कि लाइफ में कभी भी वह फैलियर से सामना ना करना पड़े स्कूल कॉलेज में हमें बताया जाता है कि फेल होना गलत है अगर आप फेल हो रहे हो तो आप लोगों से पीछे हो जाओगे और इस बारे में एलोन मस्क बिल्कुल उल्टी बातें कहते हैं वह कहते हैं कि आप हारने में एक्सपर्ट बन जाओ जो भी आपका काम है जिस भी फील्ड में हो उसमें नई-नई गलतियां बार-बार फेल हो बल्कि फेल होने में एक्सपर्ट हो जाए
10. आप जो कुछ भी करना चाहते हो उसके पीछे जी जान से पड़ जाओ एक दिन जरूर आपको सफलता मिलेगी और वह काफी अच्छा होगा वह आपका ड्रीम डे बन जाएगा एलोन मस्क अपने सपने के पीछे भागते रहे और एक दिन उनका ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो गया और धीरे-धीरे उन्होंने एसआरए प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिया है तो आप भी ऐसा कर सकते हो बस फोकस पावर रखना पड़ेगा आपको पेशेंट इट इज वेरी इंपॉर्टेंट रोल इन आवर लाइफ.
Anilhttps://anokhefacts.com/
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनिल है और मैं इस वेबसाइट का Author हूं. पूरे इंटरनेट पर यह एकमात्र ऐसी वेबसाइट है जो लगातार हिंदी भाषा में आपको ऐसी ज्ञानवर्धक की चीजें provide कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मेरी आपसे विनती है आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को बताना ना भूलें मेरा मतलब है जितनी भी हो सके माउथ पब्लिसिटी करें ताकि आपके साथ साथ दूसरे लोग भी यह सारे ज्ञानवर्धक तथ्य पढ़ सकें .
RELATED ARTICLES

मुकेश अम्बानी कैसे कमाते हैं हज़ारों करोड़ रूपये | Story of Richest Person in Asia

दोस्तों रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अम्बानी का नाम लगभग हर इंसान जानता है.

रतन टाटा के जीवन की पूरी कहानी | RATAN TATA BIOGRAPHY IN HINDI

जिंदगी में उतार चढ़ाव का रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ECG मैं लिखी सीधी लाइन का मतलब डेथ होता है ऐसा कहना...

Tokyo Paralympics 2021: टोक्यो पैराओलंपिक के 10 भारतीय मेडलिस्ट खिलाड़ी

टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। 5 सितंबर 2021 को इसका आखरी दिन...

Paralympic gold medalist Sumit antil | Sumit antil biography in hindi

सुमित के शरीर में कमी जरूर थी लेकिन उसने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी इसी मेहनत के दम पर सुमित...

Henry Ford Success Story in Hindi from Autobiography My Life and Work

हेलो दोस्तों कैसे हो आप क्या आप जानते हैं कि फोर्ड कंपनी है जिसके ऑनर हेनरी फोर्ड...

5 COMMENTS

  1. The next time I just read a weblog, I really hope which it doesnt disappoint me up to this 1. Get real, Yes, it was my choice to read, but I personally thought youd have something fascinating to convey. All I hear can be a handful of whining about something you can fix in the event you werent too busy trying to discover attention. Abigale Derrick Zubkoff

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

20 majedar paheliyan with answer|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

20 MAJEDAR PAHELIYAN WITH ANSWER|20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितदोस्तों आज हम आपसे...

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolen

कैसे एक पूरे के पूरे जहाज को चोरी कर लिया गया | 5 BIGGEST Things Ever Stolenदोस्त...

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

15 majedar paheliyan with answer|15 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहितPaheli:- शहद से ज्यादा...

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

जानवर बच्चो को जन्म कैसे देते है|हैरान कर देगा|This Is How These 5 Animals Look Like at Giving Birth

Double meaning paheli with answer in hindi 2020

Double meaning paheli with answer in hindi

25 majedar paheliyan with answer 2020|25 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2020

2020 कि मजेदार 25 पहेलियाँ उत्तर सहित बूझो तो जाने25 majedar paheliyan...

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the World

दुनिया की 10 सबसेछोटी उम्र की माएँ| 10 Youngest Mothers in the Worldकेवल गर्भवती महिलाएं ही...

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँ

15 Hindi Paheliyan for whatsapp with answer|15 दिमागी और मजेदार पहेलियाँयहां पर आपको...