हांगकांग देश के बारे में 25 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Hong Kong in Hindi
ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि हांगकांग एक देश है या शहर तो आज मैं आपको बताऊंगा हांगकांग देश के बारे में 25 रोचक तथ्य जो शायद आप नहीं जानते होंगे
हांगकांग एक चाइनीस शब्द है हिंदी में जिसका अर्थ एक सुगंधित बंदरगाह
हांगकांग छोटे-बड़े कुल 200 आइलैंड को मिलाकर बना है ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि हांगकांग एक देश है लेकिन असल में हांगकांग कोई देश का नाम नहीं है यह एक चाइना प्रशासित शहर है लेकिन यह शहर दुनिया के अन्य शहरों से काफी अलग है
ऐतिहासिक रूप से 1840 से पहले हांगकांग चाइना का हिस्सा था लेकिन 1841 में चाइनीस के साथ अंग्रेजों का युद्ध हुआ और वह युद्ध अंग्रेज जीत गए और 1842 में अंग्रेजों ने हांगकांग पर कब्जा कर लिया तब से लेकर 1990 के दशक तक हांगकांग इंग्लैंड का हिस्सा रहा इस दौरान अंग्रेजों ने हांगकांग को एशिया का एक बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र बना दिया
चीन देश के बारे में 50 रोचक तथ्य | FUN FACTS ABOUT CHINA IN HINDI
1997 में अंग्रेजों ने हांगकांग चाइना को वापस कर दिया लेकिन अब तक हांगकांग पूरी तरह से बदल चुका था वहां की सरकार अलग थी कानून अलग था प्रशासनिक प्रक्रिया अलग था लोगों का रहन सहन से लेकर वहां की सरकार अलग थी इसके अलावा अन्य बहुत कुछ पूरी तरह से बदल चुका था इसलिए चाइनीस सरकार ने हांगकांग को कुछ दिनों तक अलग सरकार बनाने का अधिकार दिया
हां का कानून अलग है और यहां की सरकार एक लोकतांत्रिक सरकार है लेकिन यहां का लोकतंत्र बहुत ही सीमित है यहां की सरकार व्यापारिक और सांस्कृतिक चीजों पर ही पूरी तरह से खुद फैसला ले सकता है यहां का सुरक्षा विभाग पूरी तरह से चाइना के द्वारा नियंत्रित है
हांगकांग दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है जिसका एक देश की तरह ही अंतर जाति क्रैंक निकलता है यहां पर टैक्स की मात्रा कम होने की वजह से यह दुनिया का सबसे बेहतर बिजनेस सिटी है
यहां की करेंसी हॉन्ग कोंग डॉलर है और यह काफी पावरफुल करेंसी मानी जाती है , हांगकांग एक ऐसा शहर है जहां पर दुनिया में सबसे ज्यादा मात्रा में ऊंची बिल्डिंग देखी जाती है यहां पर 14 मंजिल से ज्यादा कुल आठ हजार से ज्यादा बिल्डिंग है
हांगकांग अपने पैसे वाला रुतबा और अपनी लग्जरी लाइफ के लिए दुनिया भर में जानी जाती है
25 INTERESTING FACTS ABOUT DUBAI IN HINDI|दुबई देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
सन 2012 के एक सर्वे के मुताबिक उस साल वहां चार करोड़ से ज्यादा लोग घूमने आए थे और उन्होंने हांगकांग में कुल ढाई लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया
चाइना के ज्यादातर हिस्सों में मैंडरिन चाइनीस बोली जाती है लेकिन हांगकांग के ज्यादातर लोग कैंटीन चाइनीस में बात करते हैं और यहां पर इंग्लिश का भी काफी प्रभाव देखा जाता है
हांगकांग एक ऐसी जगह है जहां पर चाइनीस संस्कृति और वेस्टर्न संस्कृति एक साथ दोनों का काफी प्रभाव देखा जाता है
हांगकांग की शिक्षा व्यवस्था इंग्लैंड के अनुकरण में बनाया गया था और यहां के लोगों का आईक्यू दुनिया में सबसे अधिक माना जाता है
हांगकांग अन्य शहरों से साइंस और टेक्नोलॉजी में काफी एडवांस माना जाता है
यहां का कानून हर धर्म के लोगों को अपना धर्म पालन करने का इजाजत देता है यहां के ज्यादातर लोग किसी भी धर्म का पालन नहीं करते लेकिन यहां पर बौद्ध धर्म का बहुत ज्यादा प्रभाव देखा जाता है
हैं किसी के जन्मदिन पर नूडल्स खाना यहां पर काफी अच्छा माना जाता है
दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में नाबालिक को शराब बेचना गैरकानूनी माना जाता है लेकिन यहां पर ऐसा कोई कानून नहीं बना है
हांगकांग एशिया का विश्व शहर माना जाता है