Amazing facts about singapur in hindi | सिंगापुर देश के बारे में जानकारी और 25 रोचक तथ्य
सिंगापुर का औपचारिक नाम रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर है सिंगापुर को द लॉयन सिटी और द गार्डन सिटी भी कहा जाता है
सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया में इंडिया से लगभग 4000 किलोमीटर दूर मलेशिया और इंडोनेशिया के पास स्थित है सिंगापुर 62 छोटे छोटे टापुओं के बीच में बसा हुआ है
सिंगापुर की आबादी केवल 56 लाख है यहां पर लगभग 74% चाइनीस 13 .4% पलायन और लगभग 10% भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं
हां के 33.2% लोग बौद्ध 19% लोग ईसाई 14 % लोग मुस्लिम और पांच % लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं
सिंगापुर दुनिया का चौथा सबसे अमीर देश है सिंगापुर की करेंसी सिंगापुर डॉलर है जोकि 1 सिंगापुर डॉलर करीब 47 भारतीय रुपए के बराबर है
सिंगापुर का नाम एक मलाई शब्द सिंह पुरम से आया है जो कि असल में संस्कृत के संग शब्द सिंहपुर यानी शेर के शहर से लिया गया है
मोनाको वेटिकन सिटी और सिंगापुर दुनिया के 3 ऐसे शहर है जो कि खुद में देश भी हैं और शहर भी
1963 तक सिंगापुर पर ब्रिटेन का कब्जा था 1963 में सिंगापुर को ब्रिटेन ने मलेशिया में जोड़ दिया लेकिन 1965 में सिंगापुर वोटिंग के जरिए मलेशिया से अलग हो गया और एक इंडिपेंडेंट देश के रूप में दुनिया के सामने आया
आज के समय में सिंगापुर दुनिया के सबसे ज्यादा फेमस देशों में एक है एक सर्वे के अनुसार सिंगापुर दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट देश है
सिंगापुर दुनिया के सबसे ज्यादा ईमानदार देशों में से एक है सिंगापुर एशिया का सबसे कम करप्ट देश है
साइज के हिसाब से दुनिया में सिंगापुर 177 वे नंबर पर आता है सिंगापुर दुनिया का तीसरा सबसे घनी आबादी वाला देश है दुनिया में पर कैपिटा जीडीपी के मामले में सिंगापुर सातवें नंबर पर आता है
हांगकांग देश के बारे में 25 रोचक तथ्य | AMAZING FACTS ABOUT HONG KONG IN HINDI
सिंगापुर में नेचुरल रिसोर्ट की काफी कमी है जिसके कारण सिंगापुर को पानी दूसरे देशों से इंपोर्ट करना पड़ता है
सिंगापुर का हर छोटा इंसान करोड़पति है सिंगापुर के कानून बहुत ज्यादा सख्त है यहां पर ईमानदारी और सफाई के लिए काफी कड़े कानून बनाए गए हैं
सिंगापुर में बहुत ही मुश्किल से आपको कोई भीख मांगते हुए दिखेगा सिंगापुर में बेरोजगारी का अस्तित्व ही नहीं है
सिंगापुर में एक भी शेर नहीं पाया जाता फिर भी इसे सिंघो का घर यानी सिटी ऑफलाइन कहा जाता है
सिंगापुर में चाइल्ड बर्थ रेट बहुत ही कम है इसके वजह से सिंगापुर काफी ज्यादा परेशान है और जनसंख्या बढ़ाने के लिए यहां पर 1 दिन की छुट्टी स्पेशल तौर पर यहां पर दिया जाता है ताकि लोग सेक्स कर सके
सऊदी अरब के बारे में 25 रोचक तथ्य और कानून | AMAZING FACTS ABOUT SAUDI ARABIA IN HINDI
सिंगापुर में पब्लिक टॉयलेट के इस्तेमाल के बाद अगर अपने FLUSH नहीं चलाया तो आपको भारी भरकम पेनल्टी देनी पड़ सकती है
एक सर्वे में यह पाया गया है कि धरती पर सबसे तेज चलने वाले लोग सिंगापुर में ही पाए जाते हैं
सिंगापुर की दीवारों पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग बनाना कानून की नजर में एक बहुत बड़ा कानून है और वहां पर दीवारों पर पेंटिंग बनाना सख्त मना है
सिंगापुर में मैक्सिमम आइटम किसी ना किसी दूसरे देश से इंपोर्ट की जाती है जिसमें डेली यूज़ करने वाली सब्जियां थाईलैंड और इंडोनेशिया से इंपोर्ट की जाती है
सिंगापुर सिटी में चिंगम खाना तो दूर उसे खरीद भी नहीं सकते क्योंकि यहां के गवर्नमेंट ने चिंगम खाने पर रोक लगा रखी है