सऊदी अरब के बारे में 25 रोचक तथ्य और कानून | Amazing Facts about Saudi Arabia in Hindi
सऊदी अरब दुनिया का बहुत ही विचित्र देश है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे सऊदी अरब के बारे में 25 रोचक तथ्य और कानून जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा
सऊदी अरब मुस्लिम राष्ट्रीय है और यहां मक्का मदीना और तेल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है
सऊदी अरब में 25 साल से कम उम्र वालों की जनसंख्या कुल आबादी की आधी है 4 में से 3 लोग सऊदी अरब में रहने वाले 35 साल से कम उम्र के हैं
सऊदी अरब में कोई भी संविधान नहीं है सऊदी अरब इस बात पर जोर देता है कि पवित्र ग्रंथ कुरान ही उसके संविधान है यह देश वास्तव में शरीयत कानून से चलता है
सऊदी अरब में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से बहुत कम है यहां पर महिलाओं को कार चलाने की आजादी नहीं है लेकिन कुछ वर्षों पहले सामाजिक महिलाएं और कार्यकर्ताओं ने इस पर काफी प्रदर्शन किया इनमें से कुछ को मुकदमों का सामना भी करना पड़ा अभी तक नहीं हटा है .
इस्लाम में मक्का और मदीना को दो पवित्र माने जाते हैं और गैर मुस्लिमों को यहां पर आना सख्त मना है यहां पर दुनिया भर से बड़ी संख्या में मुस्लिम आते हैं सऊदी अरब इस यात्रा के लिए हर देश को एक स्पेशल कोटा देता है जिससे यहां आने वालों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके
सऊदी अरब दुनिया का आखिरी ऐसा देश है जिसने महिलाओं को वोट डालने की आजादी 2011 में अब्दुल्ला के आदेश देकर मुंसिपल इलेक्शन में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार दिया
चीन देश के बारे में 50 रोचक तथ्य | FUN FACTS ABOUT CHINA IN HINDI
सऊदी अरब में एक भी नदी आया झील नहीं है सऊदी अरब में पानी एक दुर्लभ चीज है इसलिए यहां पर पानी बेहद कीमती है सऊदी अरब में पानी का बड़ा स्रोत है अंडरग्राउंड बनाए गए बेहद बड़े जलाशय हैं इसके अलावा जल का एक दूसरा बड़ा स्रोत समुद्र है . सऊदी अरब समुद्र के पानी को पीने लायक बनाता है
यहां पर तेल से महंगा पानी है सऊदी अरब में कोई भी बड़ी नदी या झील नहीं है इसके अलावा यहां बेहद कम बारिश होती है सऊदी अरब दुनिया में सबसे ज्यादा तेल यूज़ करने वाला देश है इसलिए आपको जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि सऊदी अरब में एक गैलन पानी एक गैलन तेल से महंगा है
सन 2018 में सऊदी अरब में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत तैयार हो रही है जोकि है जो कि 3280 ऊंची है 1 किलोमीटर की ऊंचाई
सऊदी अरब में गैर मुस्लिम महिलाओं को सर से पैर तक ढकने की जरूरत नहीं है हालांकि सन 2001 में अमेरिकी मिलिट्री के लोगों को सारे शरीर को ढकने की ड्रेस पहनने का आदेश दिया गया था सऊदी अरब में
सऊदी अरब में मृत्यु की सजा आम है मृत्युदंड देने के मामले में पूरी दुनिया में सऊदी अरब का नंबर चौथा है यहां पर गर्दन काटकर मृत्यु देने की सजा है लेकिन बड़ी संख्या में इस सजा के चलते सजा देने वालों की लोगों की कमी है इसकी वजह से देश किसी दूसरे तरीके का विचार कर रहा है
सऊदी अरब में कई दशकों तक महिलाओं को काम करने की मनाही रही है इसलिए लॉन्ड्री शॉप में पुरुष ही महिलाओं के कपड़े और सामान दिखाते रहे हैं लेकिन सन 2012 की शुरुआत में मर्दों को महिलाओं के समान वाली दुकानों पर काम करने की मनाई हो गई और वहां पर अब लड़कियां ही वह सारे सामान दिखाती हैं
सऊदी अरब में जादू टोने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है देश में एक स्पेशल यूनिट है जो कि केवल जादूगर को पकड़ने का काम करती है
सन 2012 में सऊदी अरब में सरकारी दफ्तरों और अधिकतर सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान पर बैन लगा दिया था
25 INTERESTING FACTS ABOUT DUBAI IN HINDI|दुबई देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
सऊदी अरब में कारों के शौकीनों ने एक अलग तरीके का खेल किया है इसमें मोटर कार को उसके एक तरफ के पर खड़ा कर कर खेल खेला जाता है
सऊदी अरब का सबसे बड़ा बाजार है सऊदी अरब बाजार का ऊंट बाजार यहां हर रोज हजारों की संख्या में ऊंट बेचे जाते हैं
गैर मुस्लिमों को सऊदी नागरिकता की इजाजत नहीं है सऊदी अरब में होमोसेक्सुअलिटी को जुर्म माना जाता है
सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र देश है जहां गला काटकर मारना या पत्थर मारने की सजा दी जाती है इसे देश में गैरकानूनी नहीं माना जाता है
देश में अकेली महिला चाहे वह देश की हो या विदेशी वह किसी अजनबी शख्स के साथ बाहर घूम नहीं सकती
2006 तक सरकारी इमारतों और सरकारी जगहों पर तस्वीर लेने की सख्त मनाही थी आज भी अगर आप सऊदी अरब में ऐसा करते हैं तो कुछ लोगों या पुलिस के द्वारा मुसीबत में पड़ सकते हैं
केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN