व्हाट्सएप के लिए मजेदार पहेलियां उत्तर सहित
अगर आप ढूंढ रहे हैं हिंदी की व्हाट्सएप के लिए मजेदार पहेलियां उत्तर सहित जो कि आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर आपको मिलेगी कमाल के Whatsapp Puzzles, Whatsapp Puzzles with Answers, Whatsapp Riddles, Whatsapp Paheli in Hindi with Answer, Whatsapp Puzzles with Answers in Hindi for entertainment टॉप हिंदी के इन मजेदार पहेलियों को पढ़िए और इनका मजा लीजिए और इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए
Paheli:-ऐसी कौन सी चीज है जो पढ़ने में और लिखने में भी काम आती है पर वह पेनया कागज नहीं है?
answer:-चश्मा
Paheli:- एक पिता ने अपने बेटे को गिफ्ट देते हुए कहा इसमें ऐसी चीज है जब प्यास लगे तो पी लेना भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना बताओ चीज क्या है?
answer:- नारियल
Paheli:- ऐसी कौन सी जगह है जहां आदमी अमीर हो या गरीब उसे कटोरा लेकर खड़ा होना पड़ता है?
answer:- पानीपुरी के ठेले पर
Paheli:- वह क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी वह पानी को रोक देता है?
answer:- स्पंज
Paheli:- ऐसी कौन सी जगह है जहां सड़क है पर गाड़ी नहीं जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?
answer:- मैप (नक्शा)
Paheli:- वह कौन है जो सारे काम अपने हाथों से नहीं बल्कि नाक से करता है?
answer:- हाथी
Paheli:- ऐसा क्या है जिसे तुम हाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
answer:- अंडे
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो है सोने की पर सोने से सस्ती है?
answer:- चारपाई
Paheli:- वह क्या है जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हो मगर फिर भी खाते हो?
answer:- धोखा
Paheli:- एक ऐसी चीज का नाम बताइए जो आपको देने से पहले आप से ली जाती है?
answer:- फोटोग्राफर द्वारा ली गई आपकी फोटो
Paheli:- ऐसा क्या है जिसका आना भी खराब है और जाना भी खराब है?
answer:- आंख
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वह उतनी छोटी हो जाती है?
answer:- सिगरेट
Paheli:- ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके सिर पर पैर होते हैं?
answer:- हर पक्षी के सिर ,पर और पैर होते हैं
Paheli:- लोग मुझे खाने के लिए खरीदे लेकिन मुझे कभी खाते नहीं बताइए मैं क्या हूं?
answer:- प्लेट
Paheli:- मैं समुंदर में पैदा होता हूं और आपके घर में रहता हूं बताओ कौन हूं मैं?
answer:- नमक
Paheli:- ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं ?
answer:- ताश
Paheli:- ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?
answer:- अनानास
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो है तो आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं?
answer:- आपका नाम
Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरत दिखाकर चलती है?
answer:- पर्स
Paheli:- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बावजूद भी बाजार में नहीं बिकता?
answer:- मेहनत का फल
Paheli:- ऐसा क्या है जिसमें सब कुछ लिखा हुआ होता है मगर कोई भी उसे ठीक से पढ़ नहीं सकता?
answer:- किस्मत
Paheli:- वह कौन है जो बगैर पैरों के भागता है और कभी लौट कर वापस नहीं आता है?
answer:- वक्त यानी समय
Paheli:- वह क्या है जो सिर्फ बढ़ती है पर कभी घटती नहीं?
answer:- हमारी उम्र
Paheli:- वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी उठ जाती है?
answer:- हमारी पलके
Paheli:- जिसको सोने के लिए पलंग नहीं रहने के लिए महल नहीं और खास बात उसके पास ₹1 भी नहीं फिर भी वह राजा कहलाता है बताओ कौन है?
answer:- जंगल का राजा शेर