बांग्लादेश के बारे में 25 रोचक तथ्य | fun fact of Bangladesh in Hindi
आज की आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के बारे में जानेंगे बांग्लादेश के बारे में 25 रोचक तथ्य जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा
1.बांग्लादेश का अधिकारी नाम पीपल रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश है जो कि 147570 किलो मीटर स्क्वायर में फैला हुआ है
2.बांग्लादेश का मतलब होता है बंगालियों का देश
3.बांग्लादेश दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां के लोग भाषा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया यह देश पूरी तरह से भाषा के ऊपर आधारित होकर बनाया गया है
4. बांग्लादेश आबादी के हिसाब से दुनिया में आठवें नंबर पर आते हैं
5.बांग्लादेश का रॉयल बंगाल टाइगर सारी दुनिया में प्रसिद्ध है बांग्लादेश में सफेद किसम का रॉयल बंगाल टाइगर देखा जाता है जो बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं
6.बांग्लादेश का ज्यादातर भाग गंगा के द्वारा बनाया गया डेल्टा के ऊपर आया है इसलिए बांग्लादेश की जमीन दुनिया की सबसे उपजाऊ जमीन मानी जाती है
7. बांग्लादेश के ज्यादातर आबादी कृषि के ऊपर काफी निर्भर है
8. बांग्लादेश का जातीय संगीत भारत के महान कवि रविंद्र नाथ टैगोर के द्वारा लिखा गया है
9.दुनिया के ज्यादातर देशों में चार मौसम होते हैं लेकिन बांग्लादेश और भारत के बंगाल में 6 मौसम होते हैं
10.भारत और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश साउथ एशिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था है
AMAZING JAPAN FACTS IN HINDI |जापान देश के बारे में रोचक तथ्य
11.बांग्लादेश में भ्रष्टाचार की मात्रा बहुत ज्यादा है और करप्शन की तरफ से यह दुनिया में 14 नंबर पर आता है
12.एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश का 30% आबादी गरीब है
13.बांग्लादेश का ज्यादातर आबादी मुसलमान है और यहां पर लड़कियों को दूसरे देशों के मुकाबले काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है
14.एक समय पर बांग्लादेश यूनाइटेड स्टेट अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई का केंद्र माना जाता था और यहां पर बड़े-बड़े भारतीय दिग्गजों का जन्म हुआ है इसलिए अंग्रेज बंगाल को तोड़ने का और बंगालियों को एक दूसरे से लड़ाने का कोशिश करते रहे हैं
15.बंगाली लोग ज्यादातर शांत किस्म के होते हैं लेकिन हाल ही में कुछ कट्टरपंथियों के कारण बांग्लादेश में हिंसा की मात्रा काफी बड़ी है
16.बांग्लादेश की आबादी 16 करोड़ 30 लाख के आसपास है बांग्लादेश की कैपिटल सिटी और सबसे बड़ी सिटी ढाका है
17.बांग्लादेश की करेंसी बांग्लादेशी टका है और यह इंडियन करेंसी के सामने थोड़ी कमजोर पड़ती है और इंडिया का ₹1 बांग्लादेश के सवा टके के बराबर है
18.प्राकृतिक तौर पर बांग्लादेश काफी खूबसूरत देश है और यह देश नदियों से भरा हुआ है यहां पर करीब 700 से भी ज्यादा नदियां मौजूद है एरिया के हिसाब से बांग्लादेश काफी छोटा देश है
19.बांग्लादेश को काफी गरीब देशों में माना जाता है लेकिन पिछले कुछ दशक से बांग्लादेश में गरीबी दर काफी ज्यादा कम हुई है
20.इंडिया की आजादी के बाद बांग्लादेश पर पाकिस्तान का कब्जा था और इसके बाद 26 मार्च 1931 को बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली इसीलिए बांग्लादेश के लोग 26 मार्च को अपना इंडिपेंडेंट डे मनाते हैं
AMAZING FACT ABOUT ISRIAL IN HINDI |इजराइल देश के बारे में रोचक तथ्य
21.बांग्लादेश का नेशनल गेम कबड्डी है लेकिन यहां के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक क्रिकेट है
22. बांग्लादेश का नेशनल एनिमल रॉयल टाइगर रॉयल बंगाल टाइगर है
23.बांग्लादेश का हर साल कुछ हिस्सा समुद्र में डूबा जा रहा है
दोस्तों यह थे बांग्लादेश में कुछ कमाल के रोचक तथ्य अमेजिंग फैक्ट अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिए और ऐसे ही कमाल के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे इस पेज को लाइक कर सकते हैं