कोलंबिया देश के बारे में 50 रोचक तथ्य |fun facts about colambia in hindi
दोस्तों आज मैं आपको साउथ अमेरिका के एक कमाल की देश कोलंबिया के बारे में बात करूंगा कोलंबिया देश के बारे में 50 रोचक तथ्य
कोलंबिया का औपचारिक नाम ऑफिशियल ऑफ कोलंबिया है कोलंबिया को पूरी तरह से आजादी 1813 में मिली. कोलंबिया की राजधानी बोगोटा है जो कि यहां की सबसे बड़ी सिटी भी है यहां की औपचारिक भाषा स्पेनिश है
कोलंबिया की टोटल आबादी चार करोड़ 97 लाख है कोलंबिया की करेंसी कोलंबियन पैसों है जो कि हमारी इंडियन करेंसी के सामने थोड़ा कमजोर पड़ती है और हमारे इंडिया का ₹1 वहां के 44 पैसों के बराबर है
कोलंबिया का नाम क्रिस्टोफर कोलंबस के नाम पर रखा गया है कोलंबिया एक ऐसा देश है जहां पर ज्यादातर समय सर्दी का मौसम नहीं होता है
कोलंबिया देश का एक तिहाई हिस्सा अमेजॉन जंगलों से घिरा हुआ है कोलंबिया देश में एक कमाल की नदी पाई जाती है जिसे देख कर ऐसा लगता है कि यहां सात रंगों का पानी बहता है इस नदी का नाम क्रिस्टल है इस नदी को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि पानी में रेनबो के इफेक्ट आ गए हैं
दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले कोलंबिया में सबसे ज्यादा पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है
कोलंबिया देश के लोग एक दूसरे से बात करते समय या फिर हाथ मिलाते समय आंखों में आंखें डाल कर बात करना ज्यादा पसंद करते हैं
कोलंबिया के कानून के अनुसार वहां पर रेडियो और टीवी पर सुबह और शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय गीत चलाना पड़ता है
INTERESTING FUN FACTS ABOUT AMERICA IN HINDI
1991 में कोलंबिया की कैपिटल में सबसे ज्यादा मर्डर हुआ करते थे और उस समय यहां पर पर डे हर दिन 17 मर्डर हुआ करते थे उन दिनों में कोलंबिया को मर्डर कैपिटल के नाम से भी जाना जाता था
कोलंबिया में अगर कोई इंसान बैंक से बहुत सारे पैसे निकाल कर ले जा रहा हो तो पुलिस का काम होता है कि उसे सुरक्षित घर तक छोड़ कर आना .
कोलंबिया के लोग हर समय काफी ज्यादा खुश रहते हैं इसके अलावा नाच गाना इन्हें बेहद ज्यादा पसंद होता है दोस्तों शकीरा कोलंबिया की एक बहुत फेमस सिंगर है
कोलंबिया की औरतें बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव मानी जाती है और जो महिलाएं कम अट्रैक्टिव होती हैं वह अपने आपको ज्यादा सुंदर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती है और ऐसा करना इस देश में काफी ज्यादा आम बात है
कोलंबिया देश की अर्थव्यवस्था की बात करें तो तो वह इंडिया से बहुत ज्यादा अच्छी है यहां के लोग काफी ज्यादा अमीर होते हैं और उनका लाइफ स्टाइल भी काफी ज्यादा बढ़िया है कोलंबिया में गरीबों और अमीरों के बीच का अंतर काफी ज्यादा है
कोलंबिया में मौजूद ज्यादातर लोग स्पेनिश भाषा में बात करना पसंद करते हैं इसके अलावा यहां के कल्चर में स्पेनिश कल्चर का प्रभाव आपको देखने को मिल जाएगा
दुनिया का सबसे बड़ा थियेटर फेस्टिवल कोलंबिया में होता है जिसे बेरवा अमेरिकाना कहा जाता है
कोलंबिया में बहुत ही ज्यादा मात्रा में कोकेन का उत्पादन किया जाता है और यहां से कोकेन सबसे ज्यादा अमेरिका में भेजा जाता है
कोलंबिया की कुल आबादी लगभग 5 करोड़ है जिनमें से 90% से ज्यादा आबादी ईसाई धर्म का पालन करते हैं और दूसरा धर्म यहां पर 1% से भी कम है
कोलंबिया को कीमती पत्थरों का गढ़ समझा जाता है
केवल 1% लोग ही इन 20 PAHELI का जवाब दे पाएंगे | MAJEDAR PAHELIYAN
दुनिया में इस्तेमाल होने वाली 12 फ़ीसदी कॉफी कोलंबिया में ही पैदा होती है इसीलिए कोलंबिया में कॉफी को पानी की तरह किया जाता है
कोलंबिया एक ऐसा देश है जहां पर ऑफिसों में लड़कों से ज्यादा लड़कियां बॉस होती है
कोलंबिया हर साल 20 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाता है इस देश में कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं जिसके लिए हर साल इन्हें 18 दिन की छुट्टियां मिलती है इंडिया के बाद सबसे ज्यादा छुट्टियां देने वाला कोलंबिया देश है
कोलंबिया का झंडा तीन रंगों से मिलाकर बनाया गया है ऊपर पीली पट्टी बीच में नीली पट्टी और नीचे लाल पट्टी को मिलाकर यह झंडा बनता है यहां पर पीली पट्टी का मतलब होता है मुल्क में ज्यादा सोने होने के लिए है नीला रंग समुंदरों को जाहिर करता है और लाल कलर आजादी में बह हुए लहू को प्रतीक है
कोलंबी है जो नेचुरल ब्यूटी है ऐसी ब्यूटी आपको पूरी जिंदगी में कहीं और नहीं मिलेगी