कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य|25 amazing facts about kuwait in hindi
दोस्तों आज के आज कल में हम बात करेंगे कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य
कुवैत का ऑफिशियल नाम स्टेट ऑफ कुवैत है जिसे अरबी में दौलत अन कुवैत भी कहा जाता है
कुवैत एक अरबी शब्द है जिसका मतलब है पानी के करीब 1 किला
कुवैत इंडिया से 3305 किलोमीटर की दूरी पर है सऊदी अरब के उत्तर पूर्व में स्थित है
कुवैत 9 द्वीपों पर बसा एक छोटा लेकिन बहुत ही अमीर देश है यहां की आबादी लगभग 44 लाख है
कुवैत की करेंसी कुवैती दिनार है 1 कुवैती दिनार लगभग 212 भारतीय रुपयों के बराबर होता है कुवैत की करेंसी दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है
कुवैत के आबादी के केवल 28 से 30% लोग यहां के मूल निवासी हैं जबकि बाकी के 70 परसेंट इंडिया-पाकिस्तान और दुनिया के अलग-अलग देशों से यहां पर काम करने आते हैं
यहां का ऑफिशियल रिलिजन इस्लाम है जिसका पालन लगभग सभी कुवैती निवासी करते हैं कुवैत में बाहर से आए लोगों में 64 % इस्लाम धर्म का पालन करते हैं 26 % ईसाई का पालन करते हैं और 9 % पारसी हिंदू बौद्ध सिख लोग हैं
कुवैत के पब्लिक प्लेसिस में रमजान के महीने में दिन के वक्त खाना पीना लाउड म्यूजिक बना डांस करना प्रतिबंधित है
कुवैत में शराब बेचने और खरीदने पर पूरे साल प्रतिबंध लगा रहता है
कनाडा देश के बारे में 50 रोचक तथ्य|CANADA AMAZING FACTS IN HINDI
कुवैत में 1938 में तेल की खोज एक ब्रिटिश कंपनी ने की थी लेकिन वर्ल्ड वॉर टू की वजह से तेल का एक्सपोर्ट काफी देर से 1951 में शुरू किया गया था
कुवैत में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ऑयल रिजर्व है यह देश पर कैपिटा इनकम के हिसाब से दुनिया का पांचवा सबसे अमीर देश है कुवैत में 95% पैसा तेल से आता है
कुवैत में सन 2006 से रिमोट कंट्रोल रोबोट के द्वारा ऊंटों को चलाते हुए रेस की शुरुआत कुवैत में की गई थी
1990 में इराक ने हमला कर कर कुवैत पर कब्जा कर लिया था कुवैत को यूनाइटेड किंगडम से आजादी 19 जून 1961 को मिली थी
यह देश दुनिया के सबसे ज्यादा गर्म देशों में से एक है यहां पर पूरे साल में औसतन सिर्फ 2 दिन ही बारिश होती है गर्मी की वजह से कुवैत ने अपना नेशनल डे 19 जून से हटाकर 25 फरवरी को मनाना शुरू कर दिया
कुवैत का राष्ट्रीय पक्षी बाज है इसे आप यहां पर हर जगह देख सकते हैं इसके अलावा बाज का चिन्ह कुवैत की करेंसी पर भी पाया जाता है
कुवैत में एक भी ट्रेन नहीं चलती है कुवैत में एक भी नदी और झील नहीं है इसलिए यहां पर पीने का पानी समुद्र के पानी को फिल्टर करके बनाया जाता है
पाकिस्तान के बारे में 30 रोचक तथ्य | INTRESTING FACTS OF PAKISTAN IN HINDI
कुवैत देश समतल रेगिस्तान पर बसा हुआ है यहां पर एक जंगल नहीं है यहां की नदी में अरबों बैरल तेल दबा हुआ है
कुवैत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां पर पानी का कोई भी स्रोत नहीं है फिर भी इसने सन 2005 में घास का एक गोल्फ कोर्स बना लिया था इसके में बहुत ज्यादा पानी का खर्च होता है
कुवैत में प्रति व्यक्ति की आय करीबन $71000 है कुवैत का एक औसत व्यक्ति करीबन 74 साल तक जीवित रहता है
कुवैत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है यहां का तापमान करीबन 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है
कुवैत में खेती बहुत ही कम पैमाने पर की जाती है
दुनिया का 15 वा सबसे ऊंचा टावर कुवैत में ही स्थित है जिसकी ऊंचाई करीब 414 मीटर है
कुवैत अरब देशों के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है कुवैत का 60% तेल एशिया में ही एक्सपोर्ट होता है
कुवैत में सड़के बहुत ज्यादा चौड़ी होती हैं और हाईवे बहुत ही ज्यादा फास्ट स्पीड वाले होते हैं
कुवैत दो तरफ से सऊदी अरब और एक तरफ से इराक से घिरा हुआ है
[…] कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य […]
[…] कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य […]
[…] कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य […]
[…] कुवैत देश के बारे में 25 रोचक तथ्य […]