kapil sharma Real Name,age,education
kapil sharma biography in Hindi : कपिल शर्मा का रियल नेम है कपिल पुंज और इनका निकनेम टोनी है. कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 अमृतसर पंजाब में हुआ था.
इस साल इनकी उम्र हो चुकी है 39 साल दोस्तों कपिल शर्मा ने अपने स्कूल श्री आशाराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर से की है.
और इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की है कंप्यूटर साइंस में हिंदू कॉलेज ऑफ अमृतसर से लेकिन कपिल शर्मा ने खुद ही एक इंटरव्यू में कहा था.
उन्हें पढ़ाई करने का कोई भी शौक नहीं था. दोस्तों कपिल शर्मा थियेटर एक्टिंग बहुत अच्छी करते थे. इनको कोई भी कॉलेज में एडमिशन मिल जाती थी.
ताकि सबको एनुअल डे में सबके सामने रिप्रेजेंट कर सके उन्हें किसी भी डिपार्टमेंट में एडमिशन दे देते थे बिल्कुल मुफ्त. दोस्तों कपिल शर्मा पेशा से कॉमेडियन होस्ट एक्टर और प्रोड्यूसर है.
दोस्तों कपिल शर्मा ने फोनबुक पर भी काम किया है. और उसके साथ साथ वह सॉफ्ट ड्रिंक के क्रिएट्स भी उठाया करते थे सक्सेसफुल होने से पहले.
कपिल शर्मा की करियर की शुरुआत
दोस्तों कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी. 2007 में कपिल शर्मा ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में ऑडिशन दिया था.
लेकिन उन्हें रिजेक्ट किया गया था फर्स्ट ऑडिशन में ही. लेकिन बाद में उन्होंने as a वाइल्ड कार्ड एंट्री शो मैं एंटर किया. और वह शो जीत गए और तब से कपिल शर्मा ने अपनी जिंदगी को सक्सेसफुल ढंग में डालना शुरू कर दिया.
और ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो को जीतने पर कपिल शर्मा को 10 लाख विनिंग प्राइज मिले थे. जो उन्होंने अपनी बहन की शादी पर खर्च कर दिए थे.
जब कपिल शर्मा मुंबई आए थे तब कॉमेडियन नहीं बल्कि सिंगर बनने आए थे. अपने इंटरव्यू में रिवील किया की म्यूजिक इस माय फर्स्ट लव और कपिल शर्मा की गायकी को लता मंगेशकर ने भी तारीफ की.
kapil sharma show producer
दोस्तों कपिल शर्मा ने अपने फर्स्ट शो जो होस्ट किया था जिसका नाम था छोटे मियां. दोस्तों कपिल शर्मा की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है.
जिसका नाम है k9 प्रोडक्शन और उसी कंपनी के अंदर कपिल शर्मा ने पहली बार 2013 में अपना शो लॉन्च किया. जिसका नाम था. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल जोकि कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था.
kapil sharma movies and tv shows
दोस्तों 2015 में कपिल ने अपनी पहली मूवी की जिसका नाम था kis kis ko pyar karu इससे पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.
दोस्तों 2016 में कपिल शर्मा ने sony tv के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके The kapil sharma show लॉन्च किया जो आज तक चल रहा है और काफी HIT जा रहा है.
kapil sharma Awards
दोस्तों कपिल शर्मा को बहुत सारे टेलीविजन अवार्ड, स्टार गोल्ड अवार्ड और सोनी गिल्ड अवार्ड मिल चुके हैं. उनकी शो comedy nights with kapil और The kapil sharma show के कारण.
kapil sharma family
kapil sharma wife name : ginni sharma
daughter name : anayara sharma
Mother name : janak rani
father name : jitendar kumar
sister name : pooja sharma
brother name : ashok kumar sharma
कपिल शर्मा की मां का नाम है जनक रानी. कपिल शर्मा के फादर का नाम है जितेंद्र कुमार. कपिल शर्मा की बहन का नाम है पूजा शर्मा.
कपिल शर्मा के भाई का नाम है अशोक कुमार शर्मा. कपिल शर्मा की बीवी का नाम है जिनी चतरथ कपिल शर्मा के बेटी का नाम है अनायरा शर्मा.
kapil sharma income
तो दोस्तों कपिल शर्मा एक एपिसोड करने के 50 Lacks रुपए चार्ज करते हैं. कपिल शर्मा की ज्यादातर रनिंग ब्रांड एंड्रोसीमेंट से आती है उसकी वह आठ लाख रुपए चार्ज करते हैं.
इसके अलावा इन्होंने कुछ इन्वेस्टमेंट भी की हुई है 15 करोड़ की. उसमें सभी कपिल को बहुत अच्छी इनकम होती है.
kapil sharma net worth |
कपिल शर्मा की नेटबर्थ 200 करोड़ से ऊपर है. और पिछले 3 सालों से कपिल शर्मा के नेटबर्थ में 80 परसेंट इनक्रीस आई है.
kapil sharma House
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि कपिल शर्मा की मुंबई में एक अपना घर है जिसके प्राइस है 20 crore.
kapil sharma Car Collections
कपिल शर्मा के पास एक मर्सिडीज s350d है जिसका प्राइस है 1.3 करोड़ रुपए.
1 रेंज रोवर कार भी है इसका प्राइस है 63 lac.
एक रॉयल बुलेट भी है जिसका प्राइस है 1.74 लाख रुपया.
रॉयल एनफील्ड थंडर वर्ल्ड भी है जिसका प्राइस है 2 lack.
एक फेरारी कार भी है जिसका प्राइस है 3 करोड रुपए.
और पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में 15 रोचक तथ्य
अक्षय कुमार के बारे में 30 रोचक तथ्य
संजय दत्त के बारे में 25 रोचक तथ्य